Search This Blog

Jul 4, 2013

चुन्नीलाल प्रजापति को कमल विहार में भूमि के बदले मुआवजे का पहला चेक मिला


रायपुर, 4 जुलाई 2013, कमल विहार में भूमि के बदले मुआवजा चाहने वाले श्री चुन्नीलाल प्रजापति को आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी और उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने एक लाख तीन हजार सात सौ पचास रुपए का चेक सौंपा. श्री प्रजापति ऐसे पहले व्यक्ति है जिन्हें प्राधिकरण ने उनकी सहमति पर भूमि के बदले मुआवजा दिया है. उनके 900 वर्गफुट आकार के भूखंड के मुआवजा राशि की गणना कलेक्टर गाईड लाईन के आधार पर की गई है.
          कमल विहार योजना में भूस्वामियों की सहमति के आधार पर उनकी मूल भूमि के बदले पुनर्गठित विकसित भूखंड अथवा भूमि के बदले कलेक्टर गाईड लाईन के आधार पर मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है. कमल विहार में लगभग साढ़े 4200 भूस्वामियों ने विकसित पुनर्गठित भूखंड लिए है तथा 42 भूस्वामियों ने मुआवजे की मांग की है. इसके पहले 212 भूस्वामियों ने भूमि के बदले मुआवजा मांगा था किन्तु बाद में योजना के विकास कार्य को देख कर लगभग 170 भूस्वामियों ने मुआवजे के बदले विकसित पुनर्गठित भूखंड की मांग की थी जिन्हें प्राधिकरण ने विकसित भूखंड का आवंटन कर दिया है.