कैनाल रोड पर खोली गई दुकान को हटाने की दी गई समझाईश
रायपुर, 04 नवंबर 2020/ कमल विहार योजना के सेक्टर 15ए में 25 अप्रवासी घूमंतू परिवारों व्दारा विकसित प्लॉटों में किए गए अवैध कब्जे को आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने हटा दिया गया। इन लोगों व्दारा सेक्टर के 8 विकसित प्लॉटों पर अवैध रुप से झोपड़ी बना कर उसे आवास की तरह उपयोग किया जा रहा था।
इसी प्रकार धमतरी रोड से कमल विहार की ओर जाने वाली सड़क कैनाल रोड पर लालपुर के आवासीय मकानों व्दारा विभिन्न प्रकार की दुकानें खोल ली गई है। इन दुकानदारों को भी समझाईश दी गई है कि वे कैनाल रोड पर किसी प्रकार से आवागमन या दुकानें नहीं खोल सकते है। इससे आवागमन में दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है। उनके आवागमन का मार्ग भी दूसरी ओर है। इसीलिए उन्हें समझाईश देते हुए समय दिया गया कि वे कैनाल रोड पर किसी प्रकार से आवगमन व दुकान नहीं खोलें अन्यथा प्राधिकरण व्दारा उसे बंद करने का कार्रवाई की जाएगी।
कमल विहार के सेक्टर 14 बी जो डूमतराई की बसाहट वाले क्षेत्र से लगा है वहां भी कुछ निवासियों व्दारा प्राधिकरण व्दारा कुछ विकसित प्लॉटों पर अवैध रुप से कब्जा कर रखा है। उन्हें भी समझाईश दी गई है कि वे अपना अवैध कब्जा हटा लें अन्यथा प्राधिकरण व्दारा इसे अपने स्तर पर हटा दिया जाएगा। प्राधिकरण की आज की यह कार्रवाई अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर प्राधिकरण के कार्यपालन अभियंता श्री एम.एस. पांडेय तथा सलाहकार कंपनियों के इंजीनियर स्टॉफ भी उपस्थित था।