रायपुर, 25 जनवरी 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाएं शहर के लिए ही नहीं वरन पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अच्छी योजनाओं के रुप में विकसित हो इस उद्देश्य के साथ सभी को काम करना चाहिए. योजनाएं राजधानी के अनुरुप होनी चाहिए ताकि राज्य का गौरव बढ़े. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने आज प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ हुई पहली समीक्षा बैठक में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राजधानी की जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ी है इसलिए सर्वसुविधायुक्त आवासीय सुविधा लोगों की जरुरत हो गई है इस देखते हुए हमें त्वरित गति से काम करना है. समीक्षा बैठक में उपाध्यक्षद्वय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा तथा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया भी उपस्थित थे.
श्री कटारिया ने समीक्षा बैठक में पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्राधिकरण की वर्तमान योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. प्राधिकरण के विकास गतिविधियों की जानकारी का अवलोकन करते हुए उपाध्यक्ष श्री रतन डागा ने कहा कि हमें विकास के सकारात्मक कार्य के जरिए जनता का विश्वास अर्जित करना है. उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने कहा कि प्राधिकरण का कार्य विकास करना है किन्तु आवश्यक्ता इस बात की है कि विकास के कार्य तेजी के साथ किए जाएं.
प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए श्री सोनी ने कहा कि वे जानते है कि सभी उर्जावान और कार्य में दक्ष है लेकिन राजधानी के बढ़ते स्वरुप के कारण हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ गई है इसलिए हमें काफी जवाबदेही के साथ काम करना है.
--------------------------
आरडीए में श्री सोनी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
रायपुर, 25 जनवरी 2011, गणतंत्र दिवस पर कल प्रातः 8.30 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ध्वजारोहण करेंगे.इस अवसर पर उपाध्यक्षद्वय श्री रतनलाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया सहित रायपुर विकास प्राधिकरण, नगर तथा ग्राम निवेश, नगरीय प्रशासन, राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) व चिप्स के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहेगें