योजना बनाने कंसलटेंट भी नियुक्त
रायपुर विकास
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज की अध्यक्षता में हुई संचालक मंडल की
बैठक में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया व्दारा प्रस्तुत
एक अन्य प्रस्ताव में नई नगर विकास योजना को तैयार करने के लिए कन्सलटेंट की
नियुक्ति को भी स्वीकृति प्रदान की गई. प्राधिकरण व्दारा इस हेतु निविदा आमंत्रित
की गई थी. जिसमें देश भर से कुल 7 कंसलटेंट्स् व्दारा अपने तकनीकी एवं वित्तीय
प्रस्ताव रखे गए थे. जिसमें बिल्ट क्राफ्ट इंजीनियरिंग को उपयुक्त पाया गया.
संचालक
मंडल की आज की बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस.बजाज, मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री अमित कटारिया, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्री जी.एल.
सांकला, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक श्री एम.के. गुप्ता व श्री
संदीप बागडे, उप वन संरक्षक श्री विनोद मिश्रा, छत्तीसगढ राज्य विद्युत वितरण
कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री पी.के.
खरे, नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त डॉ. जे.आर. सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)
श्री एस.के. अग्रवाल तथा प्राधिकरण के एडिशनल सी.ई.ओ. श्री शरीफ मोहम्मद भी उपस्थित
थे.