Search This Blog

Dec 21, 2016

आरडीए परिसर में दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला कल से

रायपुर21 दिसंबर 2016, रायपुर विकास प्रधिकरण के कार्यालय परिसर में कल से दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है. 22 एवं 23 दिसंबर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस मेले में कई राष्ट्रीयकृत बैंकों और अन्य  वित्तदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार यहदो दिवसीय मेला उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जिन्हे अपने आवास के लिए ऋण की आवश्यक्ता है. इसलिए प्राधिकरण ने अपनी योजना में संपत्ति खरीदने वालों के लिए यह आयोजन किया है. श्री कावरे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एलआईजी और ईड्ब्लूएस फ्लैट्स के लिए हजारों लोगों ने आवेदन किया है. गत दिनों इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के एलआईजी फ्लैट्स की पात्रता के लिए लॉटरी भी की गई है. ऐसे अधिकांश लोगों को प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आवास ऋण की सुविधा भी केन्द्र सरकार व्दारा दी जानी है. आवास ऋण बैंकों के माध्यम से दिए जाएंगे साथ ही अनुदान तथा ब्याज अनुदान भी आवंटितियों को बैंकों के माध्यम से मिलेगा. इसलिए आवेदकों तथा फ्लैट्स खरीदने वालों के लिए इस प्रापर्टी लोन मेला से काफी सहूलियत मिलेगी. श्री कावरे ने बताया कि इसके अतिरिक् प्राधिकरण की अन्य योजनाओं यथा कमल विहार, इन्द्ररप्रस्थ रायपुरा योजना सहित अन्य योजनाओं में उपलब्ध प्लॉट, फ्लैट्स, डुप्लेक्स, दुकानें, हॉल इत्यादि के लिए संपत्ति की जानकारी तथा स्थल अवलोकन व ऋण लेने की जानकारी इस प्रापर्टी लोन मेला में दी जाएगी. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked