दस दिनों में योजनाकार
प्रस्तुत करेंगे प्रमुख सड़कों के विकास का अपना प्रस्ताव
रायपुर, 09 सितंबर 2016, रायपुर शहर के मॉस्टर प्लॉन में प्रस्तावित
52 प्रमुख मार्गों में से कुछ सड़कों के नए विकास की संभावनाओं पर रायपुर विकास
प्राधिकरण ने आज से मंथन शुरु कर दिया. इंदौर शहर का विकास देख कर रायपुर लौटी रायपुर
विकास प्राधिकरण की टीम ने आज शहर विकास के योजनाकारों तथा वास्तुविदों के साथ एक
बैठक की तथा उनसे कुछ प्रमुख मार्गों के लिए विकास और निर्माण का प्रस्ताव तैयार
करने को कहा.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के साथ हुई बैठक में यह तय
किया गया कि रायपुर विकास योजना 2021 में प्रस्तावित किन प्रमुख सड़कों का विकास
प्राथमिकता के साथ किया जा सकता है इस पर कार्य योजना का प्रस्ताव योजनाकारो
व्दारा तैयार कर दस दिनों में प्रस्तुत किया जाए. इस अवसर पर प्राधिकरण के
उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे.
शहर विकास के संबंध में हुई बैठक में योजनाकारों और वास्तुविदों ने कहा कि
वे प्रमुख सड़कों के विकास के संबंध में प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभिक कार्य
योजना बनाने, योजना के विभिन्न पैमानों, प्रक्रिया और समस्याओं के बारे में अपनी सुझाव
देंगे. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने अपने इस वर्ष के बजट में रायपुर मॉस्टर प्लॉन
2021 की 6 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव रखा था. जिसमें 29.3 किलोमीटर की छह
सड़कों के निर्माण के लिए राज्य शासन से अनुदान से 18 से 75 मीटर चौड़ी सड़कें
बनाने का प्रस्ताव संचालक मंडल की बैठक में पारित किया गया था.
आज जिन योजनाकार व वास्तुविद फर्मों ने प्राधिकरण की बैठक में भाग लिया
उनमें नवीन शर्मा एंड एसोसियेट, आर्किटेक्ट आनंद संदीप एंड एसोसियेट, बिल्डक्रॉफ्ट,
एवम् कंसलटेंट, श्रीवास्तव बागरेचा एंड एसोसियेट और आकृति एंड दृष्टिकोन तथा
पिल्लीवार एसोसियेटस शामिल थी.