Search This Blog

Jan 16, 2017

🔘 भवन का निर्माण नक्शे के अनुसार करें निर्माण के दौरान ग्रीननेट का उपयोग हो

रायपुर, 16 जनवरी 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में नए निर्माणाधीन भवनों के स्वामियों से अपील की है कि वे भवन निर्माण अनुज्ञा के अनुसार ही निर्माण करें ताकि भूमिगत रुप से डाली गई अधोसंरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने कहा कि कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में भूमिगत रुप से बिजली और आईटी कनेक्शन के लिए पाईप लाईन और तारें डाली गई है. इसके अतिरिक्त सीवर लाईन, पीने के पानी की पाईप लाईन डाली गई है. इन स्थानों के ऊपर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाना है. श्री कावरे ने बताया कि कुछ लोग स्वीकृत नक्शे में निर्धारित खुले क्षेत्रों (ऑफसेट) के ऊपर भवन का निर्माण कर रहे हैं जो कि नियम विरुद्ध है तथा इससे भूमिगत सर्विसेस को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए विश्वस्तरीय नगर विकास योजना में इस बात का ध्यान रखा जाए कि भवन निर्माण के दौरान स्वीकृत नक्शे के अनुसार निर्धारित दो, तीन या चारों ओर खुला क्षेत्र छोड़ा जाना अनिवार्य है. यदि किसी भूखंड स्वामी को कोई परेशानी हो तो वह सर्विस लाईन और मानचित्र में छोड़े गए खुले क्षेत्र के बारे में प्राधिकरण के इंजीनियर से मार्गदर्शन ले सकता है. श्री कावरे ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति भूखंड को निर्धारित खुले क्षेत्रों (ऑफसेट) पर निर्माण करता है तो उसे प्राधिकरण व्दारा हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
श्री कावरे ने यह भी अपील की कि राज्य शासन के निर्देशों के अनुरुप पर्यावरण संरक्षण के लिए भवन निर्माण के दौरान ग्रीन नेट लगा कर कार्य किया जाए ताकि निर्माण के दौरान धूल से होने वाली परेशानियों से बचा जा सके. उन्होंने प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को भी निर्देशित किया है कि प्राधिकरण व्दारा किए जा रहे भवन निर्माण कार्यों में ग्रीन नेट का उपयोग अनिवार्य रुप से किया जाए.