![]() |
कमल विहार में बनने वाली रिंग रोड की परिकल्पना |
रायपुर 02 अप्रैल 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने कहा है कि कमल विहार योजना के ऐसे भूमि स्वामी जिन्हें पूर्व में 90 से 270 वर्गमीटर भूमि के बदले पुनर्गठित विकसित भूखंड प्रस्तावित किया गया था उन्हें अब एक स्लैब ऊपर का भूखंड लेने की सहमति देने की अवधि को बढ़ा कर 8 अप्रैल कर दिया गया है.
श्री सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जिन भूस्वामियों के पास 90 से 270 वर्गमीटर की भूमि है उन्हें अब प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित पुनर्गठित विकसित भूखंड से एक स्लैब ऊपर का विकसित भूखंड दिया जाएगा. इस हेतु पूर्व में प्रावधानित भूखंड से अधिक भूमि दिए जाने हेतु राज्य शासन द्वारा निर्धारित दर की राशि का भुगतान भूस्वामियों को करना होगा. इस हेतु भूस्वामियों को प्राधिकरण में लिखित आवेदन प्रस्तुत करना होगा. पहले इसकी अंतिम तिथि 25 मार्च थी इसे अब बढ़ा कर 8 अप्रैल शाम 5.30 तक कर दिया गया है.