रायपुर, 05 मार्च 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण की पहली टॉऊन डेव्हलपमेंट स्कीम कमल विहार योजना के संबंध में आपत्तिकर्ताओं की सुनवाई आज से प्राधिकरण कार्यालय में शुरु हुई. सुबह 11 बजे और दोपहर 3 बजे दो पालियों में 180 आपत्तिकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था जिसमें लगभग 70 आपत्तिकर्ता उपस्थित हुए, प्राधिकरण के अनुसार नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के प्रावधानों के अन्तर्गत यह सुनवाई 16 अप्रैल तक होगी.
* रायपुर शहर विकास की संस्था * * 1963 से कार्यरत संस्था * * लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस * * इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित
Search This Blog
Mar 5, 2010
रायपुरा के फ्लैट्स का कब्जा 12 मार्च से पहले ले लें
रायपुर, 05 मार्च 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना रायपुरा के आवंटितियों से आग्रह किया है कि वे एक सप्ताह के अन्दर अपने फ्लैट्स का कब्जा ले लें. प्राधिकरण प्रशासन ने कहा है कि कब्जा देर से लेने पर उसमें टूटफूट तथा सामान चोरी होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए आवंटितियों को अपने फ्लैट्स का कब्जा ले कर उसमें प्रवेश कर लेना चाहिए. प्राधिकरण प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि फ्लैटस का कब्जा 12 मार्च तक नहीं लिए जाने पर उसके संबंध में किसी प्रकार की शिकायत के लिए प्राधिकरण जिम्मेदार नहीं होगा.