रिक्रिएशन पार्क स्थल का अवलोकन करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.अग्रवाल |
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना को देखते हुए आरडीए के सीईओ श्री ए.के. अग्रवाल |
रायपुर 19 मई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के नए सीईओ श्री ए.के. अग्रवाल ने आज प्राधिकरण की चार योजना क्षेत्रों का निरीक्षण किया. वे सबसे पहले न्यू राजेन्द्रनगर की भक्त माताकर्मा व्यावसायिक परिसर और गोविंद सारंग व्यावसायिक परिसर गए. उसके बाद उन्होंने कमल विहार योजना क्षेत्र का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने रायपुरा स्थित इन्द्रप्रस्थ योजना में हुए विकास कार्यों का अवलोकन किया.
प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें विकसित योजनाओं तथा भावी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. श्री अग्रवाल ने कमल विहार योजना में प्राधिकरण व्दारा अब तक की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली. इन्द्रप्रस्थ योजना में प्रस्तावित अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग तथा रिक्रियेशन पार्क, विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र, इन्द्रप्रस्थ फेज – 2 तथा इन्द्रप्रस्थ फेज -1 के बारे में भी अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया. स्थल निरीक्षण के दौरान उनके साथ योजना शाखा के प्रभारी अधिकारी और राजस्व अधिकारी प्रणव सिंह, सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल उपस्थित थे.