Search This Blog

Dec 7, 2016

🔘 आरडीए भी होगा कैशलेस, 3 स्वाईप मशीन लगेंगी

📌 रायपुर, 07 दिसंबर 2016, राज्य सरकार के निर्देश के बाद रायपुर विकास प्राधिकरण भी अब कैशलेस होने की तैयारी में है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार कार्यालय में तीन अलग – अलग स्वाईप मशीनें लगाई जाएंगी. इसमें पहली सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दूसरी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की और तीसरी ऐक्सिस बैंक की स्वाईप मशीन होगी. इसमें क्रमशः कमल विहार योजना, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना और शेष समस्त योजनाओं के लिए राशि स्वीकार की जाएगी. श्री कावरे के अनुसार इसके अतिरिक्त चेक, बैंकर्स चेक तथा ड्रॉफ्ट भी लिए जाएंगे.
📌 श्री कावरे ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्यालय में पूर्व में किए गए कम्प्यूटरीकरण को और बेहतर बनाने की दिशा में भी लगातार कार्य किया जा रहा है. इसमें ईआरपी के अतंर्गत सैप सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्य करने की दिशा में विशेषज्ञ इंजीनियर इसका कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं. सैप सॉफ्टवेयर के तैयार होने से प्राधिकरण की निविदा प्रक्रिया, प्रांकलन, निर्माण व कार्यालयीन कार्य की सामग्री क्रय, वित्त एवं लेखा व अन्य शाखाओं के रिकार्ड इत्यादि रखने में आसानी हो जाएगी. इसके अतिरिक्त प्राधिकरण ने निविदा के लिए ई –प्रोक्योरमेंट की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है.