रिक्त कक्ष हॉल को किराए पर देने और बकाया
वसूली के निर्देश

आरडीए अध्यक्ष ने पूरे परिसर को और बेहतर
बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर नए प्रस्ताव रखने का भी निर्देश दिया. श्री
श्रीवास्तव ने हनुमान मंदिर योजना में रिक्त कार्यालय उपयोग के कक्ष व हॉल को
किराये पर देने का निर्देश दिया. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बकाया राशि भी समय पर
वसूल की जाए ताकि दुकानदारों पर सरचार्ज का अतिरिक्त भार नहीं पड़े. उन्होंने कहा
परिसर में लगाए गए होर्डिंग्स के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की जाए.