- जनभागीदारी बढ़ाने आरडीए का निर्णय
- बढ़ते कदम करेगा एलपीजी शवदाह गृह संचालन
रायपुर, 23 अक्टूबर 2009. रायपुर विकास प्राधिकरण ने सामाजिक सेवा में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए शहर की गैर सरकारी संगठन बढ़ते कदम को मारवाड़ी श्मशान घाट स्थित एलपीजी शवदाह गृह के संचालन व रखरखाव की जिम्मेदारी दी है.प्राधिकरण संचालक मंडल की कल हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस.बजाज और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरुप प्राधिकरण ने जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है.उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एलपीजी शवदाह गृह आज एक बेहतर विकल्प है तथा यह सामाजिक रीति रिवाजों के अनुकूल भी है.श्री बजाज ने कहा कि बढ़ते कदम संस्था ने एलपीजी शवदाह गृह में शवों के अंतिम संस्कार के लिए प्रेरित किया है. इस संस्था ने सामाजिक कार्यों के अन्तर्गत शव वाहन के रुप में स्वर्गरथ, एम्बुलेंस की सुविधा, शवों को सुरक्षित रखने के लिए कॉफिन फ्रिजर तथा देवेन्द्रनगर में मरचुरी की स्थापना का कार्य भी किया है.संस्था के कार्य को देखते हुए प्राधिकरण ने उन्हे मारवाड़ी श्मशानघाट में प्राधिकरण द्वारा विकसित एलपीजी शवदाह गृह के संचालन व रखरखाव की संपूर्ण जिम्मेदारी दी है.
उल्लेखनीय है प्रदेश के पहले एलपीजी शवदाह गृह का गत वर्ष 01 अक्टूबर को लोकार्पण किया गया था. 25 लाख रुपए की लागत से बने गैसीय शवदाह गृह का निर्माण ठाणे महाराष्ट्र की कंपनी चिरंतन उद्योग ने किया है. यहां इंडियन ऑयल कंपनी शव दहन के लिए रियायती दरों पर सिलेन्डर उपलब्ध करा रही है.