सीधा प्रसारण शाम 5.30 से 6 तक
रायपुर 25मार्च 2011,रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी कल 26मार्च को दूरदर्शन के कार्यक्रम आपकी बात में दर्शकों से सीधे रुबरु होगें.श्री सोनी रायपुर के विकास में रायपुर विकास प्राधिकरण की भूमिका को रेखांकित करेंगे.वे प्राधिकरण की भावी योजनाओं की जानकारी भी देगें. इस अवसर पर दूरदर्शन के स्टूडियो में उपस्थित दर्शक उनसे सीधे प्रश्न करेगें.