बॉऊन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य भी शुरु
रायपुर 7 अक्टूबर 2021/ रायपुर विकास
प्राधिकऱण की इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना क्षेत्र में नवनिर्मित ईडब्लूएस एवं
एलआईजी फ्लैट्स क्षेत्र में आसपास के क्षेत्र और एक डेयरी के पशुओं के प्रवेश को
रोकने के लिए नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कार्यालय की मदद ली जाएगी।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री सूर्यमणि
मिश्रा ने आज इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना का दौरा किया तो जानकारी मिली कि फ्लैट्स
योजना का पूरा क्षेत्र पशुओं की मल मूत्र से गंदा हो रहा है। जिन लोगों को वहां
फ्लैट्स आवंटित हुए हैं वे इसकी लगातार शिकायत कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि
वे वार्ड के पार्षद श्री वीरेन्द्र देवांगन और जोन कमिश्नर से इस बारे में बात करेगें
ताकि योजना में साफ सफाई बनी रहे। उन्होने कहा नगर निगम के पास कॉऊ कैचर वाहन भी है
इसकी मदद से आवारा पशुओं को वहां से हटाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रायपुर विकास
प्राधिकरण ने अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ ने कुछ दिन पहले फ्लैट्स योजना की बॉऊन्ड्रीवाल
निर्माण की घोषणा की थी। फलस्वरुप प्राधिकरण व्दारा बाऊन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य
भी कार्य शुरु कर दिया गया है।