एक माह में 427 आवंटितियों ने सरचार्ज की छूट का लिया लाभ
रायपुर, 15 मार्च 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण
व्दारा 50 प्रतिशत सरचार्ज में छूट का
लाभ लेने के लिए अब आवंटिती लगातार कार्यालय में आ कर अपनी बकाया राशि का भुगतान
कर रहे हैं. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने अनुसार
पिछले एक माह में कुल 427 आवंटितियों ने छूट का लाभ लिया है. इन आवंटितियों व्दारा
एक मुश्त राशि जमा करने पर प्राधिकरण कोष में लगातार बकाया राशि जमा भी हो रही है.
प्राधिकरण ने काफी समय बाद आवंटितियों की लगातार मांग पर सरचार्ज राशि में छूट
प्रदान की है.
उल्लेखनीय है कि रायपुर
विकास प्राधिकरण व्दारा 31 मार्च तक आवंटितियों को एकमुश्त राशि का भुगतान करने पर
आवासीय संपत्तियों की सरचार्ज
राशि पर 50 प्रतिशत, व्यावसायिक संपत्तियों पर 40
प्रतिशत तथा शैक्षणिक संपत्तियों पर 45 प्रतिशत सरचार्ज राशि में छूट दी जा रही है. यह छूट 3 लाख रुपए तक के
सरचार्ज राशि पर ही मिलेगी. इस छूट का लाभ 31 मार्च तक ही मिलेगी.