Search This Blog

Jul 4, 2015

आरडीए के नए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव 6 जुलाई को संभालेंगे पदभार

रायपुर04 जुलाई 2015, राज्य शासन व्दारा रायपुर विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सोमवार 6 जुलाई दोपहर 3 बजे अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. इस संबंध में प्राधिकरण कार्यालय व्दारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है. छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश 1975 के नियम 17 के अंतर्गत श्री श्रीवास्तव की पदावधि चार वर्षों के लिए है. श्री श्रीवास्तव के रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री एस. एस. बजाज (भा.व.से.) अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यभार से मुक्त होंगे. 

Big Residential Plots for Multi Storied Flats & Group Housing Scheme


Now Big Residential Plots are available for Builders, Real Estate Developers to construct Multi storied Flats and Group Housing scheme at Kamal Vihar Scheme Raipur.