रायपुर, 1 जून 2013, बरसात के पहले कमल विहार योजना स्थित बोरियाखुर्द तालाब का गहरीकरण हो जाए
इसके लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज स्थल
निरीक्षण किया. श्री सोनी ने गहरीकरण का कार्य कर रही कंपनी एलएंडटी के इंजीनियरों
को निर्देश दिया कि वे तालाब के गहरीकरण हेतु सभी तकनीकी मापदंडों का पालन करें
ताकि तालाब हर समय पानी से भरा रहे. उन्होंने कहा कि तालाब के जलभरण क्षमता को
बढ़ाने के साथ ही उसके तटबंधों को भी बेहतर बनाएं ताकि स्थानीय ग्रामीणों को
निस्तारी में कोई परेशानी ना हो.
श्री सोनी ने प्राधिकरण
के इंजीनियरों को निर्देश दिया कि वे कमल विहार को हरा – भरा
बनाने के लिए एक लाख पौधे लगाने की तैयारी करें. योजना में नीम, करंज, छातिम,
गुलमोहर प्रजाति के दो – तीन साल बड़े पौधे लगाए जाएं. उल्लेखनीय
है कि पिछले सप्ताह ही प्राधिकरण ने तालाब के गहरीकरण की शुरुआत की थी.
कमल विहार योजना में
मनोरंजन के लिए आरक्षित क्षेत्र में फैले बोरियाखुर्द तालाब में स्थानीय निवासियों
निस्तारी तो करते ही है इसके अलावा यहां प्राधिकरण व्दारा राष्ट्रीय स्तर के
पिकनिक स्पॉट व वॉटर स्पोर्टस की सुविधाएं पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित करने
की योजना है. तालाब में आसपास के क्षेत्रों से आने वाले प्रदूषित पानी की निकासी
के लिए तालाब के समांतर छह फुट व्यास वाले दो पाईप लाईन भी बिछाई जाएगी.
श्री सोनी के स्थल भ्रमण
के दौरान प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता पी.आर.
नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे, सहायक अभियंता श्री अनवर खान व श्री
के.पी.देवांगन, उप अभियंता श्री एम. एस. पांडे व श्री एच.पी. पंडरिया, वैपकास के
टीम लीडर श्री संजय वर्मा, एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पी.के. गुप्ता, कंस्ट्रक्शन
इंजीनियर श्री विकास गोयल उपस्थित थे.