अगला प्रापर्टी मेला
टॉऊन हॉल में – श्री संजय श्रीवास्तव

दो दिवसीय प्रापर्टी
मेले से बैंकों के प्रतिनिधि भी खासे उत्साहित दिखाई दिए. उनका कहना है कि
प्राधिकरण को ऐसे मेलों का नियमित रुप से अलग – अलग स्थानों पर आय़ोजन करते
रहना चाहिए. बैंकों प्रतिनिधियों ने बताया कि आम लोगों का आरडीए की संपत्ति के
प्रति काफी भरोसा है और वे निजी के बदले सरकार की योजनाओं में संपत्ति लेने को
पहली प्राथमिकता देते हैं. बैंकों के प्रतिनिधियों के अनुसार मेले में आए लोगों ने
योजना में प्लॉट देखने व जानकारी लेने के बाद लगभग 80 लोगों ने संपत्ति लेनें में
अपनी गहरी रुचि दिखाई है. जिनमें कई लोगों ने आवेदन पत्र भी भर कर जमा किए. प्राधिकरण
को भी उम्मीद है कि इस मेले में दी गई जानकारी से आगामी दिनों में अधिक संख्या में
लोग संपत्ति लेने के लिए अपनी रुचि दिखाएंगे.
जिन बैंकों और
वित्तदायी संस्थाओं ने इस मेले में भाग लिया उनमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक
मर्यादित का अपेक्स बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य
ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी होम लोन्स, एलआईसी हॉऊसिंग
फॉयनेंस लिमिटेड, जीआईसी हॉऊसिंग
फॉयनेंस लिमिटेड, कैनफिन होम्स लिमिटेड
शामिल थे.