Search This Blog

Sep 3, 2016

आरडीए के प्रापर्टी लोन मेला से बैंकों को 10 करोड़ के व्यवसाय की उम्मीद

अगला प्रापर्टी मेला टॉऊन हॉल में – श्री संजय श्रीवास्तव
रायपुर03 सितंबर 2016, पहली बार कमल विहार योजना में लगाए गए प्रापर्टी लोन मेला से बैंको और वित्तदायी संस्थाओं को लगभग 10 करोड़ रुपए के व्यवसाय की उम्मीद है. दो दिनों में लगभग 250 लोगों ने कमल विहार में प्ल़ॉट देखे और उनके बारे में विस्तृत जानकारी ली. मेले के दूसरे दिन आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने मेले का निरीक्षण किया और वहां आए लोगों से और बैंकों को प्रतिनिधियों से चर्चा की. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अगला प्रापर्टी लोन मेला रायपुर शहर के बीच स्थित टॉऊन हॉल, शास्त्री चौक में किया जाएगा. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे और संचालक मंडल की सदस्य श्रीमती एम.लक्ष्मी भी उपस्थित थी.

दो दिवसीय प्रापर्टी मेले से बैंकों के प्रतिनिधि भी खासे उत्साहित दिखाई दिए. उनका कहना है कि प्राधिकरण को ऐसे मेलों का नियमित रुप से अलग – अलग स्थानों पर आय़ोजन करते रहना चाहिए. बैंकों प्रतिनिधियों ने बताया कि आम लोगों का आरडीए की संपत्ति के प्रति काफी भरोसा है और वे निजी के बदले सरकार की योजनाओं में संपत्ति लेने को पहली प्राथमिकता देते हैं. बैंकों के प्रतिनिधियों के अनुसार मेले में आए लोगों ने योजना में प्लॉट देखने व जानकारी लेने के बाद लगभग 80 लोगों ने संपत्ति लेनें में अपनी गहरी रुचि दिखाई है. जिनमें कई लोगों ने आवेदन पत्र भी भर कर जमा किए. प्राधिकरण को भी उम्मीद है कि इस मेले में दी गई जानकारी से आगामी दिनों में अधिक संख्या में लोग संपत्ति लेने के लिए अपनी रुचि दिखाएंगे.    

जिन बैंकों और वित्तदायी संस्थाओं ने इस मेले में भाग लिया उनमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित का अपेक्स बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी होम लोन्स, एलआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, जीआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, कैनफिन होम्स लिमिटेड शामिल थे.