Search This Blog

Jun 29, 2016

कमल विहार में अब बड़े प्लॉट में फ्लैट्स बनाने की तैयारी

व्यवसायियों की आवश्यक्तानुसार व्यावसायिक परिसर भी
स्पेशल कमर्शियल जोन रायपुरा में मूल भूमि को
45 प्रतिशत विकसित पुनर्गठित भूखंड मिलेंगे
रायपुर29 जून 2016, कमल विहार में रोहाऊस डुप्लेक्स के बाद अब रायपुर विकास प्राधिकरण 6 हजार से बड़े आकार के भूखंडों पर स्ववित्त योजना के अंतर्गत फ्लैट्स का निर्माण करेगा. साथ ही कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास रिंग रोड से लगी  भूमि के रिक्त व्यावसायिक भूखंडों पर स्ववित्तीय योजना के अन्तर्गत दुकानों के निर्माण के लिए व्यावसायिक परिसर बनाएगा. प्राधिकरण संचालक मंडल की आज हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने की.


संचालक मंडल सदस्य सचिव और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे बैठक में विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए. उन्होंने बताया कि कमल विहार में 6 हजार से बड़े आकार के भूखंडों पर स्ववित्त योजना के अंतर्गत प्रस्तावित फ्लैट्स योजना के लिए पहले नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर से नियमों एवं प्रक्रिया की पूरी जानकारी ले कर इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी. योजना के सेक्टर 2, 7ए, 8ए तथा 10 में चार बड़े भूखंड फ्लैट्स निर्माण के लिए उपयुक्त पाए गए हैं. वहीं स्ववित्तीय योजना के अन्तर्गत कमल विहार के रिंग रोड पर प्रस्तावित व्यावसायिक दुकानों के लिए पहले शहर के व्यवसायियों को प्राधिकरण कार्यालय आमंत्रित कर उनसे चर्चा की जाएगी और उनकी आवश्यक्ताओं के अनुसार दुकानों का आकार तथा संख्या निर्धारित कर प्लॉनिंग व निर्माण किया जाएगा. व्यावसायिक दुकानों के निर्माण के लिए प्राधिकरण के पास उक्त स्थान पर 1,08,900 वर्गफुट भूमि उपलब्ध है.
संचालक मंडल व्दारा लिए गए एक अन्य निर्णय में इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रस्तावित विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र अर्थात स्पेशल कमर्शियल जोन के लिए गठित समिति की रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि भूमि स्वामियों को विनिमय में मूल भूमि के 45 प्रतिशत क्षेत्रफल का विकसित पुनर्गठित भूखंड आवंटित किया जाए जिसमें ऐसे भूखंडों के सामने 5 प्रतिशत स्थान पार्किग के लिए उपलब्ध होगा. इस पर संचालक मंडल ने अग्रिम कार्रवाई करने की सहमति व्यक्त दी. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में निर्मित 302 डुप्लेक्स भवनों के बाह्य रखरखाव, साफ सफाई व स्ट्रीट लाईट संधारण के लिए 2 सौ रुपए हर माह तथा जलप्रदाय शुल्क पूर्व के अनुसार ही 2 सौ रुपए प्रति माह लिए जाने का भी निर्णय लिया गया. यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक नगर निगम यहां रखरखाव का कार्य शुरु नहीं करता.

 संचालक मंडल की आज कमल विहार योजना स्थल कार्यालय में हुई इस बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी, शासकीय सदस्यों के प्रतिनिधियों के रुप में आवास एवं पर्यावरण विभाग के जी.एल. सॉकला, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री संजीव बिजपुरिया, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के श्री आर.के. पाठक, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक श्री विनीत नायर, वन विभाग के उपवन संरक्षक श्री विनोद मिश्रा, नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता श्री एल.एल. पटेल, अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.बी. देवांगन उपस्थित थे.  


Jun 28, 2016

प्रधानमंत्री आवास योजना में आरडीए की इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में 2416 फ्लैट्स बनेंगे

4.79 लाख का ईडब्लूएस फ्लैट्स 3.65 लाख में
6.75 लाख का एलआईजी फ्लैट्स 5.26 लाख रुपए में
रायपुर28 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कम आय वर्ग के लिए ईडब्लूएस फ्लैट्स और एलआईजी फ्लैट्स योजना में 2416 फ्लैट्स का पंजीयन शुरु कर दिया है. आज प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने इन्द्रप्रस्थ योजना में बनने वाले ईडब्लूएस फ्लैट्स और एलआईजी फ्लैट्स योजना की जानकारी देने वाले एक ब्रौशर का विमोचन कर इसकी औपचारिक शुरुआत की. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी उपस्थित थी.  

आरडीए के अध्यक्ष ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व्दारा देश के नागरिकों को सन् 2022 तक सबके लिए आवास उपलब्ध कराने की दृष्टि से शुरु किया गया एक मिशन है. भारत सरकार के इस मिशन में शामिल होते हुए रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के फेज 2 में 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स तथा 944 एलआईजी फ्लैट्स निर्माण का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण व्दारा 4.79 लाख रुपए के ईडब्लूएस फ्लैट्स को केन्द्रीय अनुदान के कारण 3.65 लाख रुपए में तथा 6.75 लाख रुपए के एलआईजी फ्लैट्स 5.26 लाख रुपए में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स की विशेषताओं की जानकारी देते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इसका कारपेट एरिया 304 वर्गफुट (सुपर बिल्टअप एरिया 530.15 वर्गफुट) है तथा अनुमानित कीमत 4.79 लाख रुपए है जिसमें बाह्य रखरखाव के लिए एक मुश्त राशि 36 हजार रुपए शामिल है. बैंक ऋण के माध्यम दिए जाने वाले इस फ्लैट्स में केन्द्र सरकार व्दारा अनुदान के रुप में 1.50 लाख रुपए आवंटिति को दिए जाएंगे. इससे ईडब्लूएस फ्लैट 3.65 लाख रुपए में मिलेगा, अर्थात 4.79 लाख रुपए की कीमत के ईडब्लूएस फ्लैट्स 3.65 लाख रुपए में मिलेंगे. इस फ्लैट्स हेतु वही आवेदक पंजीयन करा सकेगा जिसकी वार्षिक आय अधिकतम 3.00 लाख रुपए तक हैं. पंजीयन की राशि रुपए 5,000 है. आठ मंजिल के इन फ्लैट्स में एक ड्रॉईंग डॉयनिंग रुम, एक बेडरुम, रसोई बॉलकनी सहित, बॉथरुम लेट्रिन व यूटिलिटी एरिया, सार्वजनिक लिफ्ट एवं भूतल पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

944 एलआईजी फ्लैट्स के बारे में श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि एलआईजी फ्लैट्स का कारपेट एरिया 513.79 वर्गफुट (सुपर बिल्ट अप एरिया 811.84 वर्गफुट) है. इसका अनुमानित मूल्य 6.75 लाख रुपए है. जिसमें प्राधिकरण व्दारा बाह्य रखरखाव के लिए रुपए 51,000 की राशि एक मुश्त शामिल की गई है इसमें केन्द्र सरकार व्दारा ब्याज अनुदान के रुप में 6.00 लाख रुपए तक के ऋण की राशि में लगने वाले बैंक ऋण के ब्याज में साढ़े 6 प्रतिशत का अनुदान जो लगभग 2.00 लाख रुपए होता है दिया जाएगा. यह एलआईजी फ्लैट 5.26 लाख रुपए में मिलेगा, अर्थात 6.75 लाख रुपए की कीमत का एलआईजी फ्लैट्स 5.26 लाख रुपए में पडेगा. इस फ्लैट्स हेतु वही आवेदक पंजीयन करा सकेगा जिसकी वार्षिक आय अधिकतम 3,00,001 रुपए से 6.00 लाख रुपए तक है. पंजीयन की राशि रुपए 10 हजार रुपए है. आठ मंजिल के इन फ्लैट्स में एक ड्रॉईंग डॉयनिंग रुम, 2 बेडरुम, रसोई बॉलकनी सहित, बॉथरुम लेट्रिन व यूटिलिटी एरिया, सार्वजनिक लिफ्ट एवं भूतल पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.  

योजना के अधोसंरचना की चर्चा करते हुए आरडीए के अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के फेस 2 में प्रस्तावित ईडब्लूएस तथा एलआईजी फ्लैट्स के लिए 24 x 7 घंटे पीने का पानी की आपूर्ति हाईड्रो न्यूमैटिक पंप के माध्यम से होगी. नाली के पानी के लिए सीवरेज नेट वर्क तथा बारिश के पानी की निकासी के लिए स्ट्रॉम वॉटर पाईप लाईन का प्रावधान किया जाएगा. विद्युत एवं दूर संचार के लिए केबल नेटवर्क की व्यवस्था होगी. फ्लैट्स की भीतरी दीवारों में व्हॉईट वॉश, बाहरी दीवारों पर वॉटरप्रूफ सीमेंट पेंट, रसोई के प्लेटफार्म में राजिम का पत्थर /  रेड फ्लैग स्टोन तथा स्टील का सिंक तथा एक्जॉस्ट फैन लगाने की व्यवस्था होगी. ऊपर की मंजिलों में आने जाने के लिए हर ब्लॉक में 6 यात्रियों वाली सार्वजनिक लिफ्ट की सुविधा होगी. स्ट्रीट लाईटिंग के लिए सिंगल व डबल आर्म पोल से प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी. यहां सड़क डामरीकृत होंगी जिसमें किनारों पर पेवर ब्लॉक्स लगाए जाएंगे. साथ ही हरा भरा उद्यान भी होगा. आवेदक को अपनी वार्षिक आय के संबंध में सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. फ्लैटस के पंजीयन में अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछड़ा वर्ग, शासकीय / शासन के उपक्रम/ स्थानीय संस्थाएं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक रुप से विकलांग तथा निराश्रित व साधनहीन विधवा महिला के लिए आरक्षण की राज्य शासन के नियमानुसार सुविधा है. ईडब्लूएस तथा एलआईजी फ्लैट्स के पंजीयन के लिए 29 जुलाई 2016 (अंतिम तिथि) तक बुकिंग (पंजीयन) की जा सकती है. आवेदन पत्र नियम एवं शर्ते प्राधिकरण कार्यालय में कार्यालयीन दिवस व समय में दोपहर 3.00 बजे तक रू. 500/- का नगद भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है. आवेदन पत्र रायपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए डॉट काम पर भी उपलब्ध है.

Jun 23, 2016

आरडीए के नए उपाध्यक्षों और संचालक मंडल सदस्यों ने देखा कमल विहार

कमल विहार एक आधुनिक और अव्दितीय योजना
रायपुर23 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल और श्रीमती एम. लक्ष्मी ने आज नगर विकास योजना कमल विहार का दौरा कर योजना का अवलोकन किया. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने इस अवसर पर कमल विहार के विकास और निर्माण कार्यों की जानकारी दी.
प्राधिकरण के इन पदाधिकारियों को पहले स्थल कार्यालय में भूमिगत अधोसंरचना के मॉडल के माध्यम से जानकारी दी गई. इसके बाद योजना के भूमिगत अधोसंरचना के अंतर्गत निर्मित नाली, जलप्रदाय के पाईप, बारिश के पानी की निकासी के लिए बिछाए गए ह्यूम पाईप, विद्युत तथा संचार के लिए बिछाए गए केबल, सेक्टर 6 में विकसित किए गए उद्यान तथा सेक्टर  2 में निर्माणाधीन भूमिगत जलाशय का भी अवलोकन किया. इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट तथा सार्वजनिक तथा अर्ध्द सार्वजनिक क्षेत्र का भी अवलोकन कराया तथा बताया कि यहां व्यावासायिक सुविधाएं विकसित होंगी. जिसके अंतर्गत भूखंडों का आवंटन किया जा रहा है. पदाधिकारियों ने कमल विहार के निर्माणाधीन भव्य स्वागत व्दार का भी अवलोकन किया. पूरे भ्रमण के दौरान उपाध्यक्षों और संचालक सदस्यों ने भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य अभियंता से योजना के संबंध में कई और अन्य जानकारियों भी ली. उपाध्यक्ष व्दय और सदस्यों ने योजना का भ्रमण के दौरा कहा कि वाकई नगर विकास योजना कमल विहार योजना अपने आप में एक आधुनिक और अव्दितीय योजना है जिससे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ा है. 

Jun 20, 2016

रायपुर में अब अवैध कब्जों के लिए कोई स्थान नहीं

शारदा चौक मार्केट के व्यवसायियों फ्लैट्स मालिकों की
सहमति बनी तो बनेगा नया मार्केट श्री संजय श्रीवास्तव
            रायपुर20 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि अब रायपुर में अवैध कब्जों और अवैध पार्किंग के लिए कोई स्थान नहीं है क्योंकि जो लोग अवैध कब्जा
करते हैं वे स्वयं भी यही चाहते हैं कि उन्हें व्यवस्थित रुप से व्यवसाय और निवास के लिए जगह मिले. उन्होंने कहा कि अब रायपुर में ऐसा वातावरण बन गया है जिसमें सभी लोग व्यवस्थित रुप से व्यवसाय करना और रहना चाहते हैं. यह बात आज उन्होंने शारदा चौक स्थित आरडीए के शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भ्रमण के दौरान कहीं.

आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा भ्रमण के दौरान कहा कि इस मार्केट के भवन काफी पुराने तथा जर्जर हो रहे हैं. यहां कई बार रिपेरिंग की गई है पर भवन कमजोर होते जा रहा है. इसलिए सुरक्षा और नई सुविधा देने के हिसाब से यहां व्यवसायी और फ्लैट्स में रहने वाले निवासी यदि चाहेंगे तो इस पूरे मार्केट
को एक नई प्लॉनिंग और नई तकनीक के साथ नया स्वरुप दिया जा सकता है, जिसमें सभी सुविधाओं के साथ बेहतर पार्किंग की व्यवस्था भी दी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही प्राधिकरण कार्यालय में सभी लोगों को आमंत्रित कर चर्चा की जाएगी. यदि सबकी राय बनी तो शारदा चौक स्थित इस मार्केट को पूरा तोड़ कर नई आधुनिक प्लॉनिंग और तकनीक के साथ सुविधाजनक नया मार्केट बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शारदा चौक योजना में अनाधिकृत व्यवसाय करने वाले लोगों से भी चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा.


इस दौरान शारदा चौक के मार्केट में पुष्प व्यवसायियों ने भी श्री श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें व्यावसाय करने के लिए अधिक स्थान देने तथा ऊपर के तल के निर्माण की अनुमति देने की मांग की. मार्केट के व्यवसायियों ने क्षेत्र में अवैध रुप से गुमटी तथा कब्जा कर व्यवसाय कर रहे लोगों के प्रति नाराजगी व्यकत् करते हुए उन्हें हटाने की मांग की. इस पर श्री श्रीवास्तव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे से कहा कि वे अवैध रुप से काबिज लोगों का सर्वेक्षण कर उन्हें नोटिस दे कर हटाने कार्रवाई करें. योजना क्षेत्र में साफ सफाई के बारे में प्रभारी सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे नगर पालिक निगम रायपुर के साथ समन्वय कर साफ सफाई को दुरुस्त रखें. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, अधीक्षण अभियंता श्री एस.सी. झा, कार्यपालन अभियंता श्री अनवर खान व श्री प्रमोद भास्कर,सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस.दीक्षित सहित शारदा चौक मार्केट के व्यवसायी उपस्थित थे.


Jun 18, 2016

|| हमसे पूछिए ||


||  हमसे पूछिए  ||


Jun 17, 2016

आरडीए में नए उपाध्यक्षों व सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण किया

शहर को सुन्दर बनाने व जनता की सुविधा देने का कार्य करें श्री बृजमोहन अग्रवाल
डॉ. रमन सिंह ने प्राधिकरण का गठन बड़े सोच समझ कर किया - श्री राजेश मूणत
नई टीम मिलजुल कर शहर विकास में अहम भूमिका निभाएगी श्री संजय श्रीवास्तव

रायपुर17 जून 2016, छत्तीसगढ़ शासन व्दारा रायपुर विकास प्राधिकरण में नियुक्त दो उपाध्यक्षों श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, रविन्द्र बंजारे, श्री
नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी ने आज दोपहर प्राधिकरण कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मैं आप सबको यह विश्वास दिलाता हूं कि नई टीम मिल जुल कर शहर विकास में एक अहम भूमिका निभाएगी.  
प्राधिकरण कार्यालय परिसर में पदभार ग्रहण के इस कार्यक्रम में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले रायपुर विकास प्राधिकरण को समाप्त कर दिया गया था किन्तु संपत्ति के कई ऐसे मामले थे जिनका समाधान नहीं हो रहा था. कैबिनेट की
बैठक में इस पर विचार किया गया कि नगर निगम के माध्यम से संपत्तियों के मामलों का समाधान नहीं किया जा सकता है इसलिए रायपुर विकास प्राधिकरण का सरकार ने पुनर्गठन किया गया. उन्होंने कहा कि रायपुर एक महानगर का रुप ले रहा है. इसलिए इसके बाहरी क्षेत्रों का विकास प्राधिकरण जैसी संस्था ही कर सकती है. प्राधिकरण को रायपुर शहर को सुन्दर बनाने और जनता के लिए सुविधा देने का कार्य करना होगा.
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने इस अवसर पर कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण का पुनर्गठन करना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की एक बड़ी सोची समझी नीति का हिस्सा था. रायपुर विकास प्राधिकरण में काम करने की कोई सीमा नहीं है बस यहां काम करने वाला होना चाहिए. श्री राजेश मूणत ने कमल विहार का उदाहरण देते हुए कहा कि शुरु में हमें बड़ी समस्या आई पर धीरे धीरे काम करते हुए यह प्रोजेक्ट पूरे देश में एक मॉ़डल के रुप में स्थापित हो गया.
रायपुर उत्तर के विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी ने इस मौके पर कहा कि राज्य शासन ने दो और उपाध्यक्ष इसीलिए नियुक्त किए हैं ताकि प्राधिकरण तेजी से शहर का विकास कर सके. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रह चुके श्री सुन्दरानी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि इस संस्था में काम करने की सारी सीमाएं खुली है. यहां काम करने की काफी संभावनाएं हैं. पदाधिकारी यदि मिल जुल कर काम करें तो इससे अच्छी संस्था नहीं है. मुझे विश्वास है कि संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व नव नियुक्त पदाधिकारी जनता के सपने को साकार करेंगे.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी पटेल, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, पूर्व उपाध्यक्ष श्री रतनलाल डागा व श्री दीनानाथ शर्मा, श्री मोतीलाल साहू, श्री सचिदानंद उपासने, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. दीवान, प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी, श्री बजरंग खंडेलवाल, श्री जंयती भंसाली, श्री विजय अग्रवाल, सूर्यकांत राठौर, श्री अनिल पुसदकर, श्रीमती चन्नी वर्मा, श्रीमती प्रभा दुबे, श्रीमती मीनल चौबे, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती भारती अवतार बागल, शैलेन्द्री परगनिहा,श्री योगी अग्रवाल, श्री दीनबंधु सिंह ठाकुर, श्री गोपाल सोनी, श्री आशीष अग्रवाल, श्री राकेश सरावगी, श्री विट्ठल पटेल, श्री महेश शर्मा, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री अनूप मंसद और कई नागरिक उपस्थित थे.





नगर विकास के लिए भरसक प्रयास करेंगे – श्री गोवर्धन खंडेलवाल

उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दिए जाने पर आभार 
रायपुर17 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल ने कहा है कि प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में हम सभी पदाधिकारी रायपुर नगर विकास के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएंगे.

प्राधिकरण में आज उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री खंडेलवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मलाल कौशिक, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत का आभार व्यक्त किया है कि सभी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद के योग्य मानते हुए जिम्मेदारी दी. श्री खंडेलवाल ने प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी यह अपेक्षा की वे सभी उन्हें अपना दायित्व निभाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. 

Jun 16, 2016

रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्षों एवं सदस्यों का कार्यभार ग्रहण आज

राज्य शासन ने नियुक्त किए   
दो उपाध्यक्ष और  5 अशासकीय सदस्य  
रायपुर16 जून 2016, राज्य शासन व्दारा रायपुर विकास प्राधिकरण में नियुक्त दो उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के 5 अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला व श्रीमती एम. लक्ष्मी कल दोपहर 12 बजे प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. दीवान सहित प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी नव नियुक्त पदाधिकारियों का कार्यालय में स्वागत करेंगे.  

Jun 10, 2016

कमल विहार रोहॉऊस डुप्लेक्स के लिए उमड़े लोग

6.57 करोड़ के 24 डुप्लेक्स की खुली लाटरी
प्रापर्टी लोन मेला से बैंकों को 9.30 करोड़ रुपए के व्यवसाय की उम्मीद

रायपुर, 10 जून 2016, कमल विहार में रोहॉऊस डुप्लेक्स की अच्छी खासी मांग के चलते आज 6.57 करोड़ के 24 डुप्लेक्स की लॉटरी खुली. रायपुर विकास प्राधिकरण में कल दोपहर तक रोहाऊस डुप्लेक्स के लिए कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनकी आज कम्प्यूटर से लॉटरी निकाली गई. जिन 9 लोगों को लॉटरी में डुप्लेक्स नहीं मिल पाएं है उनके व्दारा आवेदन दिए जाने पर अगले शुक्रवार को होने वाली लॉटरी में उन्हें शामिल किया जाएगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार मध्यम आय वर्ग में बने बनाए मकानों के प्रति लोगो में काफी मांग है. उन्होंने बताया कि कमल विहार में छोटे किए गए भूखंडों के लिए भी लोगों ने रुचि दिखाई. जिसमें 1.46 करोड़ रुपए के 7 भूखंड लॉटरी से आवंटित किए गए.     

उधर रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला में शामिल हुए 11 बैंकों और वित्तदायी संस्थाओं से लगभग सवा सौ लोगों ने जानकारी ली जिसमें  64 लोगों ने प्राधिकरण की संपत्तियों हेतु ऋण लेने हेतु अपनी रुचि दिखाई. वित्तदायी संस्थाओं और बैकों के प्रतिनिधियों के अनुसार उन्हें इस प्रापर्टी लोन मेला से लगभग 9.30 करोड़ रुपए के व्यवसाय की उम्मीद है. कल ही इस प्रापर्टी लोन मेला की शुरुआत करते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा था कि मध्यम वर्ग को प्रापर्टी मेला काफी सहूलियत प्रदान करता है. प्राधिकरण इसमें आवंटितियों और बैंकों के बीच एक माध्यम के रुप में सुविधा उपलब्ध कराने वाले की भूमिका में है. इस मेले में 11 वित्तदायी संस्थाओं ने भाग लिया. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित का अपेक्स बैंक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी होम लोन्स, एलआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, जीआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, कोटक महिन्द्रा बैंक तथा इंडिया बुल्स होम लोन्स ने अपने - अपने स्टॉल लगाए थे.  

Jun 9, 2016

- आरडीए में दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला शुरु -

^^ मध्यम व वर्ग को प्रापर्टी लोन मेले से मिली सहूूलियत – श्री संजय श्रीवास्तव ^^
रायपुर, 09 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण में आज आवंटितियों और नई संपत्ति खरीदने वालों के लिए प्रापर्टी लोन मेला प्रारंभ हुआ. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने मेले की औपचारिक शुरुआत करते
हुए कहा कि मध्यम वर्ग को प्रापर्टी मेला काफी सहुलियत प्रदान करता है. प्राधिकरण इसमें एक आवंटितियों और बैंकों के मध्यम एक माध्यम के रुप में सुविधा उपलब्ध कराने वाले की भूमिका में कार्य कर रहा है. यह मेला कल शाम 5 बजे तक चलेगा.
प्रापर्टी लोन मेला के बारे में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि पिछले एक साल से कुछ महीनों के अंतराल में लगातार प्रापर्टी लोन मेला आयोजन किया जा रहा है. इससे लोगों को अपना घर और व्यवासायिक संपत्तियां खरीदने के लिए काफी मदद मिली है. इसमें वित्तदायी संस्थाओं और बैंकों ने भी लगातार सहयोग किया है. इस प्रापर्टी लोन मेला में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित का अपेक्स बैंक, एचडीएफसी होम लोन्स, एलआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, जीआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड तथा कोटक महिन्द्रा बैंक ने अपने अपने स्टॉल लगाए हैं. 

रायपुर विकास प्राधिकरण इस मेले में अपनी उपलब्ध विक्रय योग्य संपत्तियों की भी जानकारी दे रहा है. इसमें कमल विहार रो हॉऊस, विभिन्न आकार के छोटे व बड़े भूखंड, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के फ्लैट्स और विकसित भूखंड, अन्य योजनाओं में दुकाने, हॉल, फ्लैट्स इत्यादि की जानकारी दी जा रही है. इस अवसर पर विभिन्न बैंकों को प्रतिनिधियों के साथ ही प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.  

Jun 7, 2016

कमल विहार में आवंटन के लिए 83 छोटे आवासीय भूखंड उपलब्ध

आरडीए में प्रापर्टी लोन मेला 9 व 10 जून को
रायपुर, 07 जून 2016, जनता की लगातार मांग पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर आज कमल विहार योजना में 83 छोटे आवासीय भूखंड विक्रय के लिए जारी कर दिए गए है. इसमें सबसे छोटे आकार का भूखंड 871 वर्गफुट तथा सबसे बड़ा आकार का भूखंड 2163 वर्गफुट तक है. कल ही इस संबंध में प्राधिकरण की संचालक मंडल में निर्णय हुआ था. इस संबंध में उपलब्ध भूखंडों की जानकारी प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीएरायपुर डॉट काम पर भी अपलोड कर दी गई है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि यह भूखंड सेक्टर 2,4,6, 8ए,10 व सेक्टर 12 में उपलब्ध कराए गए हैं. आवंटन के लिए उपलब्ध प्लाट में अनारक्षित श्रेणी के अतिरिक्त अनुसूचित जाति जनजाति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक, शासकीय व प्राधिकरण कर्मचारी,विधवा व साधनहीन निराश्रित महिला व विकलांग वर्ग की श्रेणी में भी भूखंड आवंटन के लिए आरक्षित हैं. प्राधिकरण व्दारा 2000 वर्गफुट से छोटे आकार के फ्रीहोल्ड भूखंडों की दर 1781 रुपए प्रति वर्गफुट है तथा 2000 वर्गफुट से बड़े आकार के फ्रीहोल्ड भूखंड की दर 1696 रुपए प्रति वर्गफुट है.
प्रापर्टी लोन मेला
      प्राधिकरण अपनी विभिन्न संपत्तियों को क्रय करने वाले आवंटितियों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 9 व 10 जून को दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेले का आयोजन कर रहा है. इसके लिए विभिन्न वित्तदायी संस्थाओं और बैंकों को प्राधिकरण कार्यालय में 9 व 10 जून को आमंत्रित किया है. दो दिन चलने वाले इस प्रापर्टी लोन मेले का समय प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान जिन लोगों ने रायपुर विकास प्राधिकरण से कमल विहार में प्लॉट, रोहाऊस डुप्लेक्स, इन्द्रप्रस्थ योजना में प्लॉट, फ्लैट, दुकान तथा प्राधिकरण की अन्य किसी योजना में उपलब्ध संपत्ति ली हो या लेना चाहते हैं वे इन बैंकों से प्रतिनिधियों से मिल कर जानकारी ले कर ऋण ले सकेंगे. प्राधिकरण पिछले एक वर्ष से लगातार कुछ अंतराल के बाद आवंटितियों तथा संपत्ति लेने वाले नागरिकों को बैंकों से सीधे ऋण लेने की सुविधा अतिरिक्त रुप से उपलब्ध करा रहा है.

Jun 6, 2016

आरडीए संचालक मंडल की बैठक के निर्णय

कमल विहार में एक मुश्त भुगतान पर 15 प्रतिशत की छूट
50 हजार वर्गफुट से बड़े प्लॉट को 48 किस्तों में भुगतान की सुविधा
छोटे आवासीय भूखंड भी उपलब्ध होंगे
रायपुर, 06 जून 2016, कमल विहार योजना में आवंटितियों व्दारा संपूर्ण देय किस्तों का एकमुश्त भुगतान 30 जुलाई 2016 तक किए जाने पर अब 12 प्रतिशत के स्थान पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह छूट प्रो रेटा आधार पर दी जा रही है. इस अवधि के बाद यदि छूट दी जानी है तो उसके लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अधिकृत किया गया है. यह निर्णय आज रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने की जबकि संचालक मंडल के सदस्य सचिव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
एक अन्य प्रस्ताव में कमल विहार में 50 हजार वर्गफुट से बड़े आकार के भूखंडों की शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 48 किस्तों पर किए जाने के प्रस्ताव को संचालक मंडल ने सहमति दी. इसके अन्तर्गत 25 प्रतिशत राशि जमा करने के बाद आवंटिती प्राधिकरण के साथ एक करार निष्पादित करेगा जिसमें शेष राशि 75 प्रतिशत की राशि को 48 किस्तों में जमा किया जाएगा. इसकी अंतिम 12 किस्तों पर 12 प्रतिशत प्रो रेटा आधार पर ब्याज भी देय होगा. किस्त की राशि निर्धारित समय पर नहीं देने पर 15 प्रतिशत सरचार्ज अलग से देय होगा. यह निर्णय 6 जून 2016 से लागू होगा. कमल विहार में बड़े आवासीय भूखंडों को छोटे भूखंडों में परिवर्तित कर विक्रय किए जाने के संबंधी प्रस्ताव पर अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. इससे आने वाले दिनों में छोटे आवासीय भूखंड भी आवंटन के लिए उपलब्ध होंगे.

देवेन्द्रनगर व कटोरातालाब योजना में शामिल निजी भूस्वामियों को विनियम में दिए गए भूखंडों को फ्रीहोल्ड किए जाने की स्थिति में संपरिवर्तन शुल्क नहीं लिया जाएगा. यदि निजी भूस्वामी को अतिरिक्त भूमि पट्टे पर दी गई है तो अन्य प्रकरणों के समान फ्रीहोल्ड के लिए निर्धारित राशि देय होगी. इस संबंध में यह भी निर्णय लिया गया कि विनियम से प्राप्त भूखंड को विक्रय करने के पश्चात नए खरीददार को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

आज की संचालक मंडल की बैठक में सदस्य श्री जी.एल. सॉकला, अवर सचिव आवास एवं पर्यावरण, श्री एम. के. गुप्ता, संयुक्त संचालक, संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश, नया रायपुर, श्री आर.के. पाठक अधीक्षण अभियंता, छत्तीसगढञ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, श्री विनीत नायर संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, श्री विनोद मिश्रा, उप वन संरक्षक, रायपुर, श्री महादेव लहरे कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, रायपुर तथा हरबंश मिरी डिप्टी कलेक्टर, रायपुर उपस्थित थे. 

Jun 5, 2016

आरडीए ने न्यू राजेन्द्रनगर के पार्क में किया वृक्षारोपण

नागरिकों के प्रयासों से विकसित किया जा रहा उद्यान
आरडीए अध्यक्ष ने की प्रशंसा
रायपुर, 05 जून 2016, विश्व पर्यावरण दिवस पर आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने मानसून के पहले वृक्षारोपण की शुरुआत की. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने न्यू राजेन्द्रनगर (सेक्टर -7 कटोरातालाब) में स्थानीय नागरिकों के साथ मिल कर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का
रोपण किया. कुशाभाऊ ठाकरे आवास योजना ग्रुप  2 में उद्यान की भूमि पर आयोजित इस कार्यक्रम में करंज, नीम, गुलमोहर, पेल्टाफार्म, झारुल और अर्जुन के पौधे रोपित किए गए. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान व मुख्य अभियंता श्री जे. एस भाटिया तथा लार्सन एंड टूब्रों को इंजीनियर श्री पी.के.गुप्ता भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर नागरिकों की समिति आशियाना के प्रमुख श्री मनोज बुधवानी ने बताया कि इस उद्यान के चारो ओर रहने वाले नागरिकों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से स्वयं पहल कर उद्यान विकसित करने की पहल कर उसकी अनुमति ली और उसके बाद हम इसे विकसित कर रहे हैं.
इस पर लगभग 6 लाख रुपए का व्यय किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उद्यान में पॉथवे तथा बैठने के लिए कुर्सियां एवं सोफे भी तैयार किए जा रहे हैं तथा हरी घास लगाने के लिए मिट्टी डाल कर मैदान को समतल कर लिया गया है. यहां बच्चों के खेलने के लिए अलग से स्थान भी निर्धारित कर उसकी बॉऊन्ड्री तैयार की गई है. इस कार्य में आशियाना के अन्य प्रमुख सदस्यों श्री भीष्म चिमनानी, श्री रितेश उप्पल, श्री किशोर मोटवानी, देशूराम खूबचंदानी, श्री राजू मंधान और श्री गिरीश थवानी का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने इस कार्य के लिए आशियाना समिति के सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां इसे इतने अच्छे तरीके से विकसित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है. श्री श्रीवास्तव ने इसके बाद प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ - रायपुरा योजना के इन्द्रप्रस्थ फ्लैट्स व विकसित भूखंडों की जानकारी देने वाले नए प्रकाशित किए गए ब्रौशर का भी विमोचन किया.प्राधिकरण ने इस कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता के लिए विभिन्न प्रेरणादायी स्लोगन के आकर्षक पोस्टर भी यहां लगाए थे.  



Jun 4, 2016

आरडीए का प्रापर्टी लोन मेला 9 व 10 जून को

संपत्ति लेने वालों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की पहल  
रायपुर04 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण  अपनी विभिन्न योजनाओं में विक्रय किए जा रहे भूखंड, फ्लैट्स, दुकानें डुप्लेक्स भवन के लिए आवंटितियों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आगामी 9 व 10 जून को एक प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन कर रहा है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार प्राधिकरण कार्यालय परिसर में दो दिन होने वाले इस प्रापर्टी लोन मेला में लगभग 20 बैंक और वित्तदायी संस्थाएं भाग लेंगी. यह मेला दो दिन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. मेले के दौरान आंगतुकों को प्राधिकरण व्दारा रिक्त भूखंड, फ्लैट्स, दुकानों व डुप्लेक्स भवनों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी और बैंकों के अधिकारियों व्दारा विभिन्न संपत्तियों के लिए ऋण देने की सारी प्रक्रिया और नियमों की जानकारी आवेदकों को दी जाएगी. इसके पहले प्राधिकरण तीन बार ऐसे प्रापर्टी मेला अपने ही परिसर में आयोजित कर चुका है.
प्रापर्टी लोन मेला के दौरान प्राधिकरण व्दारा बैंकों के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले रायपुरा और बोरियाखुर्द में ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स के संबंध में आवंटितियों को दिए जाने वाले अनुदान और ब्याज में दी जाने वाली छूट से भी अवगत कराया जाएगा ताकि वे प्राधिकरण की इस योजना के लिए आने वाले समय में आवंटितियों को सुविधा का लाभ दे सकें.  
रायपुर विकास प्राधिकरण की संपत्तियां शहर के मध्यम में व उसके आसपास में होने से नागरिकों में हमेशा से इसके प्रति अच्छी मांग रही है. पिछले कुछ समय से कमल विहार योजना के साथ ही इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में विकसित हो रही नगर विकास योजनाएं और उसमे दी जाने वाली सुविधाओं के कारण पूरे छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य प्रदेशों और यहां तक की विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों ने भी यहां भूखंड और अन्य संपत्तियां खरीदी हैं. प्राधिकरण व्दारा इसके पहले भी विभिन्न वितदायी संस्थाओं और बैंकों को आमंत्रित कर नागरिकों को ऋण की सुविधा उपलब्ध करने में में काफी मदद की है.   

Jun 3, 2016

सिटी सेन्टर मॉल ने आरडीए को सौंपा 9.40 करोड़ रुपए का चेक

सख्ती के कारण मॉल प्रबंधन ने जमा कराई राशि 
रायपुर3 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण  के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के लगातार दबाव और कड़े रुख के बाद आखिरकार सिटी सेन्टर मॉल, देवेन्द्रनगर के प्रबंधकों ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण को बकाया राशि 9.40 करोड़ रुपए के 27 अग्रिम चेक सौंपे. इसमें जून माह में प्राधिकरण के कोष में तीन चेक से एक करोड़ रुपए जमा होंगे तथा अगले 24 माह तक अग्रिम चेक जमा करने से प्राधिकरण को हर माह 35 लाख रुपए मिलेंगे. 
पिछले काफी समय से प्राधिकरण का राजस्व अमला सिटी सेन्टर मॉल के बढ़ती बकाया राशि की वसूली के लिए लगातार नोटिस व मौखिक सूचना प्रबंधकों को दी जाती रही, किन्तु प्रबंधकों ने हर हमेशा राशि देने में आनाकानी और टालमटोल किया फलस्वरुप सरचार्ज राशि के कारण उनकी देय राशि बढ़ती चली गई. गत दिनों प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के सामने जब यह प्रकरण आया तो उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली के लिए मॉल प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के निर्देश पर गत 26 मई को प्राधिकरण के सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस. दीक्षित ने सिटी सेन्टर के मुख्य व्दार सहित बेसमेंट के सात कमरों को सील कर दिया. उसके बाद मॉल प्रबंधक हरकत में आया और उसने प्राधिकरण अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे से लगातार कई दौर की चर्चा की. इसके बाद मॉल प्रबंधक पहले की बकाया राशि 6.25 करोड़ रुपए सहित इस वर्ष जून में देय वार्षिक भूभाटक की राशि रुपए 2,66,53,315/- देने को तैयार हुआ. इसी क्रम में मॉल प्रबंधक ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण को 9,40 करोड़ रुपए की राशि के 27 चेक सौंपे. इसके बाद प्राधिकरण ने सिटी सेन्टर मॉल को दोपहर में मुख्य व्दार और बेसमेंट के सात कमरों की सील को खोला गया.