व्यवसायियों
की आवश्यक्तानुसार व्यावसायिक परिसर भी
स्पेशल
कमर्शियल जोन रायपुरा में मूल भूमि को
45 प्रतिशत
विकसित पुनर्गठित भूखंड मिलेंगे
रायपुर, 29 जून 2016, कमल विहार में रोहाऊस डुप्लेक्स के बाद अब रायपुर विकास प्राधिकरण 6 हजार से बड़े आकार के भूखंडों पर स्ववित्त योजना के अंतर्गत फ्लैट्स का
निर्माण करेगा. साथ ही कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास रिंग रोड से लगी भूमि के रिक्त व्यावसायिक भूखंडों पर
स्ववित्तीय योजना के अन्तर्गत दुकानों के निर्माण के लिए व्यावसायिक परिसर बनाएगा.
प्राधिकरण संचालक मंडल की आज हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसकी अध्यक्षता
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने की.
संचालक मंडल सदस्य सचिव और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
एम.डी.कावरे बैठक में विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए. उन्होंने बताया कि कमल विहार
में 6 हजार से बड़े आकार के भूखंडों पर स्ववित्त योजना के अंतर्गत प्रस्तावित
फ्लैट्स योजना के लिए पहले नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर से नियमों एवं प्रक्रिया की
पूरी जानकारी ले कर इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी. योजना के सेक्टर 2, 7ए, 8ए तथा 10
में चार बड़े भूखंड फ्लैट्स निर्माण के लिए उपयुक्त पाए गए हैं. वहीं स्ववित्तीय
योजना के अन्तर्गत कमल विहार के रिंग रोड पर प्रस्तावित व्यावसायिक दुकानों के लिए
पहले शहर के व्यवसायियों को प्राधिकरण कार्यालय आमंत्रित कर उनसे चर्चा की जाएगी
और उनकी आवश्यक्ताओं के अनुसार दुकानों का आकार तथा संख्या निर्धारित कर प्लॉनिंग व
निर्माण किया जाएगा. व्यावसायिक दुकानों के निर्माण के लिए प्राधिकरण के पास उक्त
स्थान पर 1,08,900 वर्गफुट भूमि उपलब्ध है.
संचालक मंडल व्दारा लिए गए एक अन्य निर्णय में इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में
प्रस्तावित विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र अर्थात स्पेशल कमर्शियल जोन के लिए गठित
समिति की रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि भूमि स्वामियों को विनिमय में मूल भूमि के
45 प्रतिशत क्षेत्रफल का विकसित पुनर्गठित भूखंड आवंटित किया जाए जिसमें ऐसे
भूखंडों के सामने 5 प्रतिशत स्थान पार्किग के लिए उपलब्ध होगा. इस पर संचालक मंडल
ने अग्रिम कार्रवाई करने की सहमति व्यक्त दी. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में निर्मित 302
डुप्लेक्स भवनों के बाह्य रखरखाव, साफ – सफाई व स्ट्रीट लाईट
संधारण के लिए 2 सौ रुपए हर माह तथा जलप्रदाय शुल्क पूर्व के अनुसार ही 2 सौ रुपए प्रति माह लिए जाने का भी निर्णय लिया गया. यह व्यवस्था तब तक
लागू रहेगी जब तक नगर निगम यहां रखरखाव का कार्य शुरु नहीं करता.
संचालक मंडल की आज कमल विहार योजना
स्थल कार्यालय में हुई इस बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास
खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री
रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी, शासकीय
सदस्यों के प्रतिनिधियों के रुप में आवास एवं पर्यावरण विभाग के जी.एल. सॉकला, लोक
स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री संजीव बिजपुरिया, छत्तीसगढ़
राज्य विद्युत वितरण कंपनी के श्री आर.के. पाठक, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त
संचालक श्री विनीत नायर, वन विभाग के उपवन संरक्षक श्री विनोद मिश्रा, नगर पालिक
निगम के कार्यपालन अभियंता श्री एल.एल. पटेल, अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.बी.
देवांगन उपस्थित थे.