Search This Blog

Jun 10, 2016

कमल विहार रोहॉऊस डुप्लेक्स के लिए उमड़े लोग

6.57 करोड़ के 24 डुप्लेक्स की खुली लाटरी
प्रापर्टी लोन मेला से बैंकों को 9.30 करोड़ रुपए के व्यवसाय की उम्मीद

रायपुर, 10 जून 2016, कमल विहार में रोहॉऊस डुप्लेक्स की अच्छी खासी मांग के चलते आज 6.57 करोड़ के 24 डुप्लेक्स की लॉटरी खुली. रायपुर विकास प्राधिकरण में कल दोपहर तक रोहाऊस डुप्लेक्स के लिए कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनकी आज कम्प्यूटर से लॉटरी निकाली गई. जिन 9 लोगों को लॉटरी में डुप्लेक्स नहीं मिल पाएं है उनके व्दारा आवेदन दिए जाने पर अगले शुक्रवार को होने वाली लॉटरी में उन्हें शामिल किया जाएगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार मध्यम आय वर्ग में बने बनाए मकानों के प्रति लोगो में काफी मांग है. उन्होंने बताया कि कमल विहार में छोटे किए गए भूखंडों के लिए भी लोगों ने रुचि दिखाई. जिसमें 1.46 करोड़ रुपए के 7 भूखंड लॉटरी से आवंटित किए गए.     

उधर रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला में शामिल हुए 11 बैंकों और वित्तदायी संस्थाओं से लगभग सवा सौ लोगों ने जानकारी ली जिसमें  64 लोगों ने प्राधिकरण की संपत्तियों हेतु ऋण लेने हेतु अपनी रुचि दिखाई. वित्तदायी संस्थाओं और बैकों के प्रतिनिधियों के अनुसार उन्हें इस प्रापर्टी लोन मेला से लगभग 9.30 करोड़ रुपए के व्यवसाय की उम्मीद है. कल ही इस प्रापर्टी लोन मेला की शुरुआत करते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा था कि मध्यम वर्ग को प्रापर्टी मेला काफी सहूलियत प्रदान करता है. प्राधिकरण इसमें आवंटितियों और बैंकों के बीच एक माध्यम के रुप में सुविधा उपलब्ध कराने वाले की भूमिका में है. इस मेले में 11 वित्तदायी संस्थाओं ने भाग लिया. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित का अपेक्स बैंक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी होम लोन्स, एलआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, जीआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, कोटक महिन्द्रा बैंक तथा इंडिया बुल्स होम लोन्स ने अपने - अपने स्टॉल लगाए थे.  

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked