राज्य शासन ने नियुक्त किए
दो उपाध्यक्ष और 5 अशासकीय सदस्य
रायपुर, 16 जून 2016, राज्य शासन व्दारा रायपुर विकास प्राधिकरण में नियुक्त दो उपाध्यक्ष श्री
गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के 5 अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र
बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला व श्रीमती एम. लक्ष्मी कल दोपहर 12 बजे प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय
में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त मुख्य
कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. दीवान सहित प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी नव
नियुक्त पदाधिकारियों का कार्यालय में स्वागत करेंगे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked