संपत्ति लेने वालों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की पहल
रायपुर, 04 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण अपनी विभिन्न योजनाओं में विक्रय किए
जा रहे भूखंड, फ्लैट्स, दुकानें डुप्लेक्स भवन के लिए आवंटितियों को ऋण की सुविधा
उपलब्ध कराने के लिए आगामी 9 व 10 जून को एक प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन कर रहा
है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार प्राधिकरण कार्यालय
परिसर में दो दिन होने वाले इस प्रापर्टी लोन मेला में लगभग 20 बैंक और वित्तदायी
संस्थाएं भाग लेंगी. यह मेला दो दिन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. मेले के
दौरान आंगतुकों को प्राधिकरण व्दारा रिक्त भूखंड, फ्लैट्स, दुकानों व डुप्लेक्स
भवनों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी और बैंकों के अधिकारियों व्दारा विभिन्न
संपत्तियों के लिए ऋण देने की सारी प्रक्रिया और नियमों की जानकारी आवेदकों को दी
जाएगी. इसके पहले प्राधिकरण तीन बार ऐसे प्रापर्टी मेला अपने ही परिसर में आयोजित
कर चुका है.
प्रापर्टी लोन मेला के दौरान
प्राधिकरण व्दारा बैंकों के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत
बनने वाले रायपुरा और बोरियाखुर्द में ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स के संबंध में
आवंटितियों को दिए जाने वाले अनुदान और ब्याज में दी जाने वाली छूट से भी अवगत
कराया जाएगा ताकि वे प्राधिकरण की इस योजना के लिए आने वाले समय में आवंटितियों को
सुविधा का लाभ दे सकें.
रायपुर विकास प्राधिकरण की
संपत्तियां शहर के मध्यम में व उसके आसपास में होने से नागरिकों में हमेशा से इसके
प्रति अच्छी मांग रही है. पिछले कुछ समय से कमल विहार योजना के साथ ही
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में विकसित हो रही नगर विकास योजनाएं और उसमे दी जाने वाली
सुविधाओं के कारण पूरे छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य प्रदेशों और यहां तक की विदेशों में
रह रहे भारतीय नागरिकों ने भी यहां भूखंड और अन्य संपत्तियां खरीदी हैं. प्राधिकरण
व्दारा इसके पहले भी विभिन्न वितदायी संस्थाओं और बैंकों को आमंत्रित कर नागरिकों
को ऋण की सुविधा उपलब्ध करने में में काफी मदद की है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked