Search This Blog

Jun 20, 2016

रायपुर में अब अवैध कब्जों के लिए कोई स्थान नहीं

शारदा चौक मार्केट के व्यवसायियों फ्लैट्स मालिकों की
सहमति बनी तो बनेगा नया मार्केट श्री संजय श्रीवास्तव
            रायपुर20 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि अब रायपुर में अवैध कब्जों और अवैध पार्किंग के लिए कोई स्थान नहीं है क्योंकि जो लोग अवैध कब्जा
करते हैं वे स्वयं भी यही चाहते हैं कि उन्हें व्यवस्थित रुप से व्यवसाय और निवास के लिए जगह मिले. उन्होंने कहा कि अब रायपुर में ऐसा वातावरण बन गया है जिसमें सभी लोग व्यवस्थित रुप से व्यवसाय करना और रहना चाहते हैं. यह बात आज उन्होंने शारदा चौक स्थित आरडीए के शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भ्रमण के दौरान कहीं.

आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा भ्रमण के दौरान कहा कि इस मार्केट के भवन काफी पुराने तथा जर्जर हो रहे हैं. यहां कई बार रिपेरिंग की गई है पर भवन कमजोर होते जा रहा है. इसलिए सुरक्षा और नई सुविधा देने के हिसाब से यहां व्यवसायी और फ्लैट्स में रहने वाले निवासी यदि चाहेंगे तो इस पूरे मार्केट
को एक नई प्लॉनिंग और नई तकनीक के साथ नया स्वरुप दिया जा सकता है, जिसमें सभी सुविधाओं के साथ बेहतर पार्किंग की व्यवस्था भी दी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही प्राधिकरण कार्यालय में सभी लोगों को आमंत्रित कर चर्चा की जाएगी. यदि सबकी राय बनी तो शारदा चौक स्थित इस मार्केट को पूरा तोड़ कर नई आधुनिक प्लॉनिंग और तकनीक के साथ सुविधाजनक नया मार्केट बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शारदा चौक योजना में अनाधिकृत व्यवसाय करने वाले लोगों से भी चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा.


इस दौरान शारदा चौक के मार्केट में पुष्प व्यवसायियों ने भी श्री श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें व्यावसाय करने के लिए अधिक स्थान देने तथा ऊपर के तल के निर्माण की अनुमति देने की मांग की. मार्केट के व्यवसायियों ने क्षेत्र में अवैध रुप से गुमटी तथा कब्जा कर व्यवसाय कर रहे लोगों के प्रति नाराजगी व्यकत् करते हुए उन्हें हटाने की मांग की. इस पर श्री श्रीवास्तव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे से कहा कि वे अवैध रुप से काबिज लोगों का सर्वेक्षण कर उन्हें नोटिस दे कर हटाने कार्रवाई करें. योजना क्षेत्र में साफ सफाई के बारे में प्रभारी सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे नगर पालिक निगम रायपुर के साथ समन्वय कर साफ सफाई को दुरुस्त रखें. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, अधीक्षण अभियंता श्री एस.सी. झा, कार्यपालन अभियंता श्री अनवर खान व श्री प्रमोद भास्कर,सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस.दीक्षित सहित शारदा चौक मार्केट के व्यवसायी उपस्थित थे.


No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked