कमल विहार में एक मुश्त भुगतान
पर 15 प्रतिशत की छूट
50 हजार वर्गफुट से बड़े प्लॉट को 48 किस्तों में भुगतान
की सुविधा
छोटे आवासीय भूखंड भी उपलब्ध होंगे
रायपुर, 06 जून 2016, कमल
विहार योजना में आवंटितियों व्दारा संपूर्ण देय किस्तों का एकमुश्त भुगतान 30
जुलाई 2016 तक किए जाने पर अब 12 प्रतिशत के स्थान पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
यह छूट प्रो रेटा आधार पर दी जा रही है. इस अवधि के बाद यदि छूट दी जानी है तो
उसके लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अधिकृत किया गया है. यह निर्णय
आज रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में लिया गया. बैठक की
अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने की जबकि संचालक मंडल के
सदस्य सचिव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने प्रस्ताव प्रस्तुत
किया.
एक अन्य प्रस्ताव में कमल विहार में 50 हजार वर्गफुट से बड़े
आकार के भूखंडों की शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 48 किस्तों पर किए जाने के
प्रस्ताव को संचालक मंडल ने सहमति दी. इसके अन्तर्गत 25 प्रतिशत राशि जमा करने के
बाद आवंटिती प्राधिकरण के साथ एक करार निष्पादित करेगा जिसमें शेष राशि 75 प्रतिशत
की राशि को 48 किस्तों में जमा किया जाएगा. इसकी अंतिम 12 किस्तों पर 12 प्रतिशत
प्रो रेटा आधार पर ब्याज भी देय होगा. किस्त की राशि निर्धारित समय पर नहीं देने
पर 15 प्रतिशत सरचार्ज अलग से देय होगा. यह निर्णय 6 जून 2016 से लागू होगा. कमल
विहार में बड़े आवासीय भूखंडों को छोटे भूखंडों में परिवर्तित कर विक्रय किए जाने
के संबंधी प्रस्ताव पर अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. इससे आने वाले दिनों में छोटे
आवासीय भूखंड भी आवंटन के लिए उपलब्ध होंगे.
देवेन्द्रनगर व
कटोरातालाब योजना में शामिल निजी भूस्वामियों को विनियम में दिए गए भूखंडों को
फ्रीहोल्ड किए जाने की स्थिति में संपरिवर्तन शुल्क नहीं लिया जाएगा. यदि निजी
भूस्वामी को अतिरिक्त भूमि पट्टे पर दी गई है तो अन्य प्रकरणों के समान फ्रीहोल्ड
के लिए निर्धारित राशि देय होगी. इस संबंध में यह भी निर्णय लिया गया कि विनियम से
प्राप्त भूखंड को विक्रय करने के पश्चात नए खरीददार को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
आज की संचालक मंडल की बैठक में सदस्य श्री जी.एल.
सॉकला, अवर
सचिव आवास एवं पर्यावरण, श्री एम. के. गुप्ता, संयुक्त संचालक, संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश, नया रायपुर, श्री आर.के. पाठक अधीक्षण
अभियंता, छत्तीसगढञ
राज्य विद्युत वितरण कंपनी, श्री विनीत नायर संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, श्री विनोद मिश्रा, उप वन संरक्षक, रायपुर, श्री महादेव लहरे कार्यपालन
अभियंता, लोक
निर्माण विभाग, रायपुर
तथा हरबंश मिरी डिप्टी कलेक्टर, रायपुर उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked