Search This Blog

Jun 9, 2016

- आरडीए में दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला शुरु -

^^ मध्यम व वर्ग को प्रापर्टी लोन मेले से मिली सहूूलियत – श्री संजय श्रीवास्तव ^^
रायपुर, 09 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण में आज आवंटितियों और नई संपत्ति खरीदने वालों के लिए प्रापर्टी लोन मेला प्रारंभ हुआ. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने मेले की औपचारिक शुरुआत करते
हुए कहा कि मध्यम वर्ग को प्रापर्टी मेला काफी सहुलियत प्रदान करता है. प्राधिकरण इसमें एक आवंटितियों और बैंकों के मध्यम एक माध्यम के रुप में सुविधा उपलब्ध कराने वाले की भूमिका में कार्य कर रहा है. यह मेला कल शाम 5 बजे तक चलेगा.
प्रापर्टी लोन मेला के बारे में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि पिछले एक साल से कुछ महीनों के अंतराल में लगातार प्रापर्टी लोन मेला आयोजन किया जा रहा है. इससे लोगों को अपना घर और व्यवासायिक संपत्तियां खरीदने के लिए काफी मदद मिली है. इसमें वित्तदायी संस्थाओं और बैंकों ने भी लगातार सहयोग किया है. इस प्रापर्टी लोन मेला में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित का अपेक्स बैंक, एचडीएफसी होम लोन्स, एलआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, जीआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड तथा कोटक महिन्द्रा बैंक ने अपने अपने स्टॉल लगाए हैं. 

रायपुर विकास प्राधिकरण इस मेले में अपनी उपलब्ध विक्रय योग्य संपत्तियों की भी जानकारी दे रहा है. इसमें कमल विहार रो हॉऊस, विभिन्न आकार के छोटे व बड़े भूखंड, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के फ्लैट्स और विकसित भूखंड, अन्य योजनाओं में दुकाने, हॉल, फ्लैट्स इत्यादि की जानकारी दी जा रही है. इस अवसर पर विभिन्न बैंकों को प्रतिनिधियों के साथ ही प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.  

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked