Search This Blog

Jun 3, 2016

सिटी सेन्टर मॉल ने आरडीए को सौंपा 9.40 करोड़ रुपए का चेक

सख्ती के कारण मॉल प्रबंधन ने जमा कराई राशि 
रायपुर3 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण  के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के लगातार दबाव और कड़े रुख के बाद आखिरकार सिटी सेन्टर मॉल, देवेन्द्रनगर के प्रबंधकों ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण को बकाया राशि 9.40 करोड़ रुपए के 27 अग्रिम चेक सौंपे. इसमें जून माह में प्राधिकरण के कोष में तीन चेक से एक करोड़ रुपए जमा होंगे तथा अगले 24 माह तक अग्रिम चेक जमा करने से प्राधिकरण को हर माह 35 लाख रुपए मिलेंगे. 
पिछले काफी समय से प्राधिकरण का राजस्व अमला सिटी सेन्टर मॉल के बढ़ती बकाया राशि की वसूली के लिए लगातार नोटिस व मौखिक सूचना प्रबंधकों को दी जाती रही, किन्तु प्रबंधकों ने हर हमेशा राशि देने में आनाकानी और टालमटोल किया फलस्वरुप सरचार्ज राशि के कारण उनकी देय राशि बढ़ती चली गई. गत दिनों प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के सामने जब यह प्रकरण आया तो उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली के लिए मॉल प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के निर्देश पर गत 26 मई को प्राधिकरण के सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस. दीक्षित ने सिटी सेन्टर के मुख्य व्दार सहित बेसमेंट के सात कमरों को सील कर दिया. उसके बाद मॉल प्रबंधक हरकत में आया और उसने प्राधिकरण अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे से लगातार कई दौर की चर्चा की. इसके बाद मॉल प्रबंधक पहले की बकाया राशि 6.25 करोड़ रुपए सहित इस वर्ष जून में देय वार्षिक भूभाटक की राशि रुपए 2,66,53,315/- देने को तैयार हुआ. इसी क्रम में मॉल प्रबंधक ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण को 9,40 करोड़ रुपए की राशि के 27 चेक सौंपे. इसके बाद प्राधिकरण ने सिटी सेन्टर मॉल को दोपहर में मुख्य व्दार और बेसमेंट के सात कमरों की सील को खोला गया. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked