नागरिकों के प्रयासों से विकसित किया जा रहा उद्यान
आरडीए अध्यक्ष ने की प्रशंसा
रायपुर, 05 जून 2016, विश्व
पर्यावरण दिवस पर आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने मानसून के पहले वृक्षारोपण की
शुरुआत की. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने न्यू राजेन्द्रनगर
(सेक्टर -7 कटोरातालाब) में स्थानीय नागरिकों के साथ मिल कर विभिन्न प्रजातियों के
पौधों का
रोपण किया. कुशाभाऊ ठाकरे आवास योजना ग्रुप – 2
में उद्यान की भूमि पर आयोजित इस कार्यक्रम में करंज, नीम, गुलमोहर, पेल्टाफार्म, झारुल और अर्जुन के पौधे रोपित किए गए. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री
एस.आर. दीवान व मुख्य अभियंता श्री जे. एस भाटिया तथा लार्सन एंड टूब्रों को
इंजीनियर श्री पी.के.गुप्ता भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर नागरिकों की
समिति आशियाना के प्रमुख श्री मनोज बुधवानी ने बताया कि इस उद्यान के चारो ओर रहने वाले
नागरिकों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से स्वयं पहल कर उद्यान विकसित करने की पहल
कर उसकी अनुमति ली और उसके बाद हम इसे विकसित कर रहे हैं.
इस पर लगभग 6 लाख रुपए
का व्यय किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उद्यान में पॉथवे तथा बैठने के लिए
कुर्सियां एवं सोफे भी तैयार किए जा रहे हैं तथा हरी घास लगाने के लिए मिट्टी डाल
कर मैदान को समतल कर लिया गया है. यहां बच्चों के खेलने के लिए अलग से स्थान भी
निर्धारित कर उसकी बॉऊन्ड्री तैयार की गई है. इस कार्य में आशियाना के अन्य प्रमुख
सदस्यों श्री भीष्म चिमनानी, श्री रितेश उप्पल, श्री किशोर मोटवानी, देशूराम खूबचंदानी, श्री राजू मंधान और श्री गिरीश
थवानी का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने इस
कार्य के लिए आशियाना समिति के सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि
यहां इसे इतने अच्छे तरीके से विकसित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी जितनी
तारीफ की जाए वह कम है. श्री श्रीवास्तव ने इसके बाद प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ -
रायपुरा योजना के इन्द्रप्रस्थ फ्लैट्स व विकसित भूखंडों की जानकारी देने वाले नए
प्रकाशित किए गए ब्रौशर का भी विमोचन किया.प्राधिकरण ने इस कार्यक्रम में पर्यावरण
जागरूकता के लिए विभिन्न प्रेरणादायी स्लोगन के आकर्षक पोस्टर भी यहां लगाए थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked