कमल विहार एक आधुनिक और अव्दितीय योजना
रायपुर, 23 जून 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धन दास
खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, रविन्द्र बंजारे,
श्री नारद कौशल और श्रीमती एम. लक्ष्मी ने आज नगर विकास योजना कमल विहार का दौरा कर योजना का
अवलोकन किया. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे और मुख्य
अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने इस अवसर पर कमल विहार के विकास और निर्माण कार्यों
की जानकारी दी.
प्राधिकरण के इन पदाधिकारियों को पहले स्थल कार्यालय में
भूमिगत अधोसंरचना के मॉडल के माध्यम से जानकारी दी गई. इसके बाद योजना के भूमिगत अधोसंरचना के अंतर्गत निर्मित नाली, जलप्रदाय के पाईप,
बारिश के पानी की निकासी के लिए बिछाए गए ह्यूम पाईप, विद्युत तथा संचार के लिए
बिछाए गए केबल, सेक्टर 6 में विकसित किए गए उद्यान तथा
सेक्टर 2 में निर्माणाधीन
भूमिगत जलाशय का भी अवलोकन किया. इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें सेन्ट्रल
बिजनेस डिस्ट्रिक्ट तथा सार्वजनिक तथा अर्ध्द सार्वजनिक क्षेत्र का भी अवलोकन कराया
तथा बताया कि यहां व्यावासायिक सुविधाएं विकसित होंगी. जिसके अंतर्गत भूखंडों का
आवंटन किया जा रहा है. पदाधिकारियों ने कमल विहार के निर्माणाधीन भव्य स्वागत
व्दार का भी अवलोकन किया. पूरे भ्रमण के दौरान उपाध्यक्षों और संचालक सदस्यों ने
भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य अभियंता से योजना के संबंध में
कई और अन्य जानकारियों भी ली. उपाध्यक्ष व्दय और सदस्यों ने योजना का भ्रमण के
दौरा कहा कि वाकई नगर विकास योजना कमल विहार योजना अपने आप में एक आधुनिक और
अव्दितीय योजना है जिससे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ा है.

No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked