Search This Blog

Nov 4, 2020

कमल विहार में 25 अप्रवासी घूमंतुओं परिवारों व्दारा विकसित प्लॉट पर किया गया अवैध कब्जा हटाया गया

 कैनाल रोड पर खोली गई दुकान को हटाने की दी गई समझाईश


रायपुर, 04 नवंबर 2020/ कमल विहार योजना के सेक्टर 15ए में 25 अप्रवासी घूमंतू परिवारों व्दारा विकसित प्लॉटों में किए गए अवैध कब्जे को आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने हटा दिया गया। इन लोगों व्दारा सेक्टर के 8 विकसित प्लॉटों पर अवैध रुप से झोपड़ी बना कर उसे आवास की तरह उपयोग किया जा रहा था।   

इसी प्रकार धमतरी रोड से कमल विहार की ओर जाने वाली सड़क कैनाल रोड पर लालपुर के आवासीय मकानों व्दारा विभिन्न प्रकार की दुकानें खोल ली गई है। इन दुकानदारों को भी समझाईश दी गई है कि वे कैनाल रोड पर किसी प्रकार से आवागमन या दुकानें नहीं खोल सकते है। इससे आवागमन में दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है। उनके आवागमन का मार्ग भी दूसरी ओर है। इसीलिए उन्हें समझाईश देते हुए समय दिया गया कि वे कैनाल रोड पर किसी प्रकार से आवगमन व दुकान नहीं खोलें अन्यथा प्राधिकरण व्दारा उसे बंद करने का कार्रवाई की जाएगी।

कमल विहार के सेक्टर 14 बी जो डूमतराई की बसाहट वाले क्षेत्र से लगा है वहां भी कुछ निवासियों व्दारा प्राधिकरण व्दारा कुछ विकसित प्लॉटों पर अवैध रुप से कब्जा कर रखा है। उन्हें भी समझाईश दी गई है कि वे अपना अवैध कब्जा हटा लें अन्यथा प्राधिकरण व्दारा इसे अपने स्तर पर हटा दिया जाएगा। प्राधिकरण की आज की यह कार्रवाई अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर प्राधिकरण के कार्यपालन अभियंता श्री एम.एस. पांडेय तथा सलाहकार कंपनियों के इंजीनियर स्टॉफ भी उपस्थित था।








Sep 17, 2020

कमल विहार में केबल लाईन कार्य के कारण कल 11 से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

     रायपुर, 17 सितंबर 2020/ कमल विहार योजना के सेक्टर 1 स्थित 33/11 किलोवोल्ट सबस्टेशन से सेक्टर 1 के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर यार्ड तक बिछाई गई 11 किलोवोल्ट भूमिगत केबल लाईन के कार्य के कारण कल 18 सितंबर को पूरे कमल विहार योजना क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति प्रातः 11 से 3 बजे तक बंद रहेगी। 

Aug 18, 2020

|| बॉम्बे मार्केट में 17 दुकानें 3.32 करोड़ रुपए में बिकी ||

_ऑफसेट दर 10 हजार थी पर अधिकतम निविदा की दर 17598 प्रति वर्गफुट आई_

रायपुर, 18 अगस्त 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण की बॉम्बे मार्केट स्थित पुरानी 73 दुकानों व 6 हॉल में से कल 17 दुकानें निविदा के माध्यम से 3.32 करोड़ में बिकी। इसमें पूर्व में काबिज 12 दुकानदारों ने और 5 नए लोगों ने दुकानें ली। इन दुकानों के विक्रय से प्राधिकरण को 77.26 लाख रुपए धरोहर राशि के रुप में प्राप्त हुई है। प्राधिकरण ने इन दुकानों के आवंटन के लिए काबिज किरायेदारों को स्वयं निविदा भर कर लेने के लिए प्राथमिकता दी थी। अब अगली निविदा से कोई भी व्यक्ति उच्च निविदा भर कर दुकानें ले सकेगा।

प्राधिकरण व्दारा बॉम्बे मार्केट में भूतल की दुकानों का ऑफसेट दर 10 हजार रुपए प्रति वर्गफुट रखा गया था। जिसमें सबसे अधिक निविदा की दर रुपए 17598.99 प्रति वर्गफुट प्राप्त हुई। निविदा में कुल 23 लोगों ने भाग लिया जिसमें से 17 को दुकानें उच्चतम निविदा के आधार पर दुकानें आवंटित की जाएगी। निविदा के बाद अब बची शेष दुकानों व हॉल की निविदा अगले माह नई तिथि निर्धारित कर विक्रय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने इन दुकानों व हॉल के विक्रय के पहले माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर में केवियट दायर किया था।

Aug 15, 2020

आरडीए में अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ ने किया ध्वजारोहण

रायपुर15 अगस्त 2020/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ ने प्राधिकरण कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से संस्था के लिए मेहनत, लगन और ईमानदारी से कार्य करने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री नवीन कुमार ठाकुर, अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, मुख्य लेखाधिकारी श्री एस.आर. नेताम, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी सहित कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।  




Jul 21, 2020

रायपुर विकास प्राधिकरण को फिर से लाभ में लाएगें - श्री सुभाष धुप्पड़

श्री सुभाष धुप्पड़ ने आरडीए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
आरडीए में सभी का सहयोग ले कर साफ सुथरा काम करेगें
       

      रायपुर21 जुलाई 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण के नए अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ ने कहा है कि रायपुर की जनता की सेवा करना ही मेरा एक मात्र लक्ष्य है। आरडीए में साफ सुथरा क्रिस्टल क्लियर काम होगा। उन्होनें कहा कि वे प्राधिकरण को फिर से लाभ मे लाएगें। यह संस्था पिछली सरकार के पहले लाभ में थी अब फिर लाभ में आएगी। पहले के प्राधिकरण में राशि फिक्सड डिपाजिट होती थी। अब भूपेश बघेल की सरकार में यहां फिर फिक्सड़ डिपाजिट होगा।
      श्री धुप्पड ने कहा आगे कहा कि वे रायपुर शहर के विकास में विशेषज्ञों, बुध्दिजीवियों नागरिकों, विधायकों व जनप्रतिनिधियों नगर निगम के महापौर, सभापति, पार्षदों, हॉऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और पदाधिकारियों का सहयोग ले कर रायपुर को बेहतर बनाएगें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुझे जो कार्य दिया है वह चुनौतीभरा है और वे इसे पूरी तरह से पूरा करेगें। श्री धुप्पड़ ने कहा कि वे रायपुर के गौरव को पुनः स्थापित करना चाहते है। प्राधिकरण कार्यालय में आज दोपहर पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि वे प्राधिकरण में लॉकडॉऊन खुलने के बाद वे कार्यालय में हर दिन एक घंटे बैठ कर हितग्राहियों की समस्याएं और शिकायतें सुनेगें और उसका समाधान भी करेगें। उन्होंने कहा कि वे यहां संस्था में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को काम करने का भरपूर अवसर देगें।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास पंजीयन एवं स्टॉम्प मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने उम्मीद जाहिर की कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आर्शीवाद से श्री धुप्पड़ प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति को उबारने का कार्य बेहतर ढ़ंग से करेगें। वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने अपनी शुभकानाएं देते हुए कहा कि श्री धुप्पड़ रायपुर शङर में सबसे परिचित हैं इसीलिए वे शहर विकास के लिए सबके साथ मिल कर काम करेगें। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती करुणा शुक्ला ने श्री धुप्पड़ को अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि वे अब रायपुर विकास प्राधिकरण की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करेगें।  
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा, नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री विनोद वर्मा व श्री रुचिर गर्ग, पार्षद ज्ञानेश दुबे, पूर्व पार्षद जसबीर ढिल्लन, गुरुबक्क्ष सिंह छाबड़ा, श्री अब्दुल हमीद हयात, श्री असलम, श्री कन्हैयालाल अग्रवाल,श्रीराम धुप्पड़ उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अय्याज तांबोली, अतिरिक्त सीईओ श्री नवीन कुमार ठाकुर, अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता और रायपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी ने श्री सुभाष धुप्पड़ और अतिथियों का स्वागत किया।




श्री सुभाष धुप्पड़ आज संभालेगें आरडीए अध्यक्ष का कार्यभार


आवास एवं पर्यावरण मंत्री सहित कई मंत्री एवं पदाधिकारी होगें अतिथि
     
    रायपुर20 जुलाई 2020/ छत्तीसगढ़ शासन व्दारा रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ कल 21 जुलाई दोपहर 2.00 बजे प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेगे। इस अवसर पर परिवहन विभागआवास एवं पर्यावरणवन विभाग के मंत्री श्री मोहम्मद अकबरसंसदीय कार्यविधि एवं विधायी कार्यकृषि एवं जैव प्रौद्योगिकीपशुपालनमछली पालनजल संसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबेनगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मंत्री श्री शिव कुमार डहरियाराजस्व एवं आपदा प्रबंधनपुनर्वास पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्माछत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष व रायपुर नगर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजासंसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय और महापौर श्री एज़ाज ढ़ेबर विशेष रुप से उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में कई नव नियुक्त निगम - मंडलों के पदाधिकारी भी शामिल होगे।
     श्री सुभाष धुप्पड़ ने 1968 से अपने राजनैतिकसामाजिक क्षेत्र में सहभागिता  की शुरुआत की थी। वे पेशे से किसान और आटोमोबाईल व्यवसायी हैं। 1980 में वे नगर पालिक निगम रायपुर के पार्षद और स्थायी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। युवक कांग्रेस की सदस्यता ले कर वे पार्टी के कई पदों पर रहें। वे कई वर्षों तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे। श्री धुप्पड़ विवेकानंद आश्रम रायपुर के माध्यम से रामकृष्ण मिशन के कार्यकमों में नियमित हिस्सेदारी निभाते रहे हैं। वे नेशनल एसोसियेशन फॉर ब्लाईंड रायपुर केन्द्र के माध्यम नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 


Jun 26, 2020

बिकने लगी आरडीए की बिजनेस प्रापर्टियां

जून माह में बिक चुकी है 14.20 करोड़ की प्रापर्टी   

रायपुर, 26 जून 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में आवासीय के साथ ही अब बिजनेस के प्लाट भी बिकने लगे हैं। पिछले पखवाड़े निविदा के माध्यम से बिजनेस प्लाट के साथ 5.78 करोड़ रुपए की प्रापर्टी की सेल हुई तो गत दो दिनों में 8.42 करोड़ की संपत्ति विक्रय हुई। इस प्रकार अकेले जून माह में ही प्राधिकरण ने 14.20 करोड़ रुपए की प्रापर्टी बेची है। 
    प्राधिकरण में गत दो दिनों में कमल विहार में 7.64 करोड़ के मूल्य के 142 ईडब्लूएस फ्लैट की बुकिंग हुई तथा कमल विहार के 7 प्लॉट 73.57 लाख रुपए में विक्रय हुए। वहीं बोरियाखुर्द में एक फ्लैट की बुकिंग हुई। प्राधिकरण ने जून के पहले पखवाड़े में कमल विहार योजना में स्कीम लेवल का 10,788 वर्गफुट का एक बड़ा व्यावसायिक प्लाट 2.89 करोड़ रुपए में विक्रय किया। वहीं सेक्टर लेबल का व्यावसायिक प्लाट 32.37 लाख रुपए में निविदा के माध्यम से खरीदा गया। कमल विहार में दो आवासीय प्लाट, इंद्रप्रस्थ योजना में एक आवासीय प्लॉट सहित मिश्रित उपयोग के तीन प्लाट 1.84 करोड़ रुपए में निविदा के माध्यम लोगो ने क्रय किया।   

पिछले कुछ समय से प्राधिकरण की प्रापर्टी के प्रति लोगों ने अच्छा रुझान दिखाया है। मई माह में प्राधिकरण ने लगभग 4.70 करोड़ की प्रापर्टी का विक्रय किया है। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण की नई योजनाओं में विक्रय की जाने वाली प्राप्रटी में पंजीयन राशि 10 प्रतिशत ली जाती है तथा आवंटन के बाद शेष राशि एक साल में हर तीन महीने की किस्तों में ली जाती है। ऐसी किस्त भुगतान की किस्तों के कारण भी लोगों को प्रापर्टी खरीदने में सुविधा होती है। 

Jun 19, 2020

आरडीए ने इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में आमोद-प्रमोद की भूमि पर किया गया अवैध कब्जा हटवाया



रायपुर19 जून 2020/ इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क के पीछे रिक्त भूमि पर किए गए अवैध कब्जा को आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने पुलिस की मदद से हटा दिया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आमोद प्रमोद भू-उपयोग की लगभग 45 हजार वर्गफुट की भूमि का कब्जा हटवाया गया।
रायपुरा कालोनी में रहने वाले दिलीप सोनवानी नाम के एक व्यक्ति ने प्राधिकरण की इस भूमि पर कब्जा कर एक कमरा बना लिया था तथा वहां अवैध रुप से विद्युत कनेक्शन भी लगा रखा था। प्राधिकरण के नाम पर दर्ज इस अर्जित भूमि पर दिलीप सोनवानी ने पहले अपना कब्जा हटाने पर प्रतिरोध किया लेकिन जब उसे यह बताया गया कि यह भूमि राजस्व रिकार्ड में रायपुर विकास प्राधिकरण के नाम पर है तब डी.डी. नगर पुलिस थाने की टी.आई. योगिता खापर्डे व अन्य पुलिस सिपाहियों की समझाईश के बाद यह कब्जा हटाया जा सका। आज की इस कार्रवाई में प्राधिकरण के प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद बैस, सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुमार जैन राजकुमार अवस्थी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

May 29, 2020

आरडीए के नए सीईओ डॉ. अय्याज तांबोली ने कार्य संभाला


रायपुर, 29 मई 2020/ राज्य शासन के आदेश के बाद आज डॉ. अय्याज फ. तांबोली ने रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले दोपहर में उन्होंने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में आयुक्त के रुप में कार्यभार ग्रहण किया। इसके पहले वे जगदलपुर और बीजापुर के कलेक्टर रह चुके है। श्री तांबोली भारतीय प्रशासनिेक सेवा छत्तीसगढ़ बैच 2009 के अधिकारी है। मूल रुप से महाराष्ट्र के रहने वाले श्री तांबोली एमबीबीएस डॉक्टर हैं। बीजापुर में कलेक्टर रहने के दौरान वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के कारण नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री के हाथों रामनाथ गोयनका फाऊडेंशन व्दारा प्रदत एक्सलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित हो चुके है। सन् 2008 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 75वां रैंक हासिल किया था। उन्होंने अपनी अखिल भारतीय सेवा की शुरुआत नगालैंड से की। 

May 27, 2020

आरडीए ने बेची 2.80 करोड़ की प्रापर्टी


शारदा चौक की चारों दुकानें,बॉम्बे मार्केट की 5 दुकानें
कमल विहार में 3 बीएचके फ्लैट निविदा से बिके

रायपुर, 22 मई 2020/ कोरोना की महामारी के बीच रायपुर विकास प्राधिकण ने आज 2.80 करोड़ की संपत्ति निविदा के माध्यम से विक्रय की। इसमें शारदा चौक योजना में भूतल की चारों दुकानें 1.02 करोड़ रुपए में बिकी। इन दुकानों का ऑफसेट मूल्य 99 लाख रुपए था। इसी प्रकार बॉम्बे मार्केट योजना में लोगों ने अच्छी खासी रुचि दिखाते हुए 5 दुकानें 1.23 करोड़ रुपए में ली। अब शेष बचे हॉल व दुकानों के लिए हर माह के दूसरे व चौथे सोमवार को निविदाएं होगी। प्राधिकरण की कमल विहार योजना के सेक्टर 1, 14बी एवं 15 सी में 3बीएचके वाले एलआईजी-2 के चार फ्लैट 55.16 लाख रुपए में बिके। कमल विहार के इन 3 बीएचके फ्लैट्स का ऑफसेट मूल्य क्रमशः 10.50 लाख व 10.97 लाख रुपए था जो निविदा में 13.03 लाख रुपए से 14.10 लाख रुपए में बिके।
इन दिनों रायपुर विकास प्राधिकरण 502 करोड़ रुपए की प्रापर्टी की ब्रिकी कर रहा है। इसमें पुरानी योजनाओं में हनुमान मंदिर, गोविंद सांरग व्यावसायिक परिसर व भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स न्यू राजेन्द्रनगर में दुकानें व हॉल, रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर में व्यावसायिक भूखंड तथा आवासीय योजनाओं में बोरियाखुर्द व रायपुरा में न्यून निम्न आय वर्ग के फ्लैट्स का विक्रय कर रहा है। इसके अतिरिक्त बोरियाखुर्द में एलआईजी फ्लैट्स, ईड्ब्लू स्वतंत्र रोहाऊस आवास का भी विक्रय किया जा रहा है। बोरियाखुर्द के स्वतंत्र रोहाऊस ईडब्लूएस  जिसकी अनुमानित कीमत 7.20 लाख व 8.60 लाख रुपए है के आवंटन का पंजीयन 30 जून तक होगा प्राधिकरण की विक्रय योग्य संपत्तियों के बारे में प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए डॉट कॉम पर आवेदन पत्र, नियम एवं शर्तें उपलब्ध है।

May 22, 2020

|| आरडीए के 1.75 करोड़ रुपए के 7 प्लॉट बिके ||


502 करोड़ रुपए की प्रापर्टी की विक्रय के लिए उपलब्ध

रायपुर, 22 मई 2020/ लॉकडॉऊन की अवधि में भी लोगों की रायपुर विकास प्राधिकण की संपत्ति खरीदनें में रुचि बनी हुई है। आज कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में कुल 7 भूखंडों का विक्रय निविदा के माध्यम से हुआ। इससे प्राधिकरण को 1.75 करोड़ की आय होगी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह के अनुसार कमल विहार योजना में 4 आवासीय प्लॉट और एक सीबीडी क्षेत्र का एक व्यावसायिक प्लॉट निविदा व्दारा बिके। इसी प्रकार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में एक आवासीय और एक मिश्रित प्लॉट के लिए दो लोगों ने निविदा के माध्यम प्लाट लिए। इस प्रकार कमल विहार में 91.07 लाख रुपए तथा इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में 84.20 लाख की संपत्ति विक्रय हुई है।
श्री सिंह ने बताया कि इन दिनों रायपुर विकास प्राधिकरण अपनी 502 करोड़ रुपए की प्रापर्टी की ब्रिकी कर रहा है। इसमें पुरानी योजनाओं में व्यावसायिक शारदा चौक,बाम्बे मार्केट, हनुमान मंदिर, गोविंद सांरग व्यावसायिक परिसर व भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स न्यू राजेन्द्रनगर में दुकानें व हॉल, रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर में व्यावसायिक भूखंडों तथा आवासीय में बोरियाखुर्द व रायपुरा योजना में न्यून निम्न आय वर्ग के फ्लैट्स का विक्रय कर रहा है। इसके अतिरिक्त बोरियाखुर्द में एलआईजी फ्लैट्स, ईड्ब्लू स्वतंत्र रोहाऊस आवास का भी विक्रय किया जा रहा है। प्राधिकरण की विक्रय योग्य संपत्तियों के बारे में प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए डॉट कॉम पर आवेदन पत्र, नियम एवं शर्तें उपलब्ध है।

May 21, 2020

शारदा चौक की दुकानों व हॉल विक्रय की निविदा अब 27 मई को


2 दुकानें और 3 बड़े हॉल विक्रय के लिए उपलब्ध
 रायपुर विकास प्राधिकरण की शारदा चौक स्थित दुकानों और हॉल के आवंटन की निविदा 27 मई को होगी। कोरोना महामारी (कोविड19) के कारण रायपुर शहर लॉकडाऊन था इसीलिए 23 मार्च को होने वाली निविदा नहीं हो सकी थी।  
रायपुर के ह्रदर्य स्थल स्थित प्राधिकरण की शारदा चौक योजना में भूतल पर 2 दुकानें और प्रथम तल पर 3 बड़े हॉल निविदा के माध्यम से विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। इनमें बड़ी दुकानें जो 990 वर्गफुट की है उसका ऑफसेट मूल्य 89.10 लाख रुपए व 110 वर्गफुट की दुकान का ऑफसेट मूल्य 9.90 लाख रुपए है। वहीं प्रथम तल स्थित 3 बड़े हॉल जिनका आकार 4430 वर्गफुट है। इसका ऑफसेट मूल्य 287.95 लाख रुपए है। इन बड़े हॉल व कक्ष का उपयोग भी कार्यालय, सलाहकार चेम्बर्स, स्टूडियों, ट्यूशन सेन्टर, दुकानों व अन्य व्यवसाय के रुप में किया जा सकता है। इस हेतु निविदा प्रपत्र, नियम एवं शर्ते कार्यालय रायपुर विकास प्राधिकरण, न्यू राजेन्द्रनगर, रायपुर से प्राप्त किया जा सकता है। 27 मई को आवंटन के बाद शेष बची संपत्तियों का आवंटन हर माह के दूसरे व चौथे सोमवार को दोपहर 3.00 बजे कार्यालय में निविदा के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए निविदा प्रपत्र नियमित रुप से कार्यालय में हर माह के दूसरे व चौथे सोमवार को दोपहर 1.30 बजे तक जमा किए जा सकेगा।

May 20, 2020

|| बॉम्बे मार्केट,शारदा चौक की दुकानों व हॉल विक्रय की निविदा 27 मई को ||

बॉम्बे मार्केट में 73 दुकानें, 6 बड़े हॉल, शारदा चौक में 2 दुकानें

और प्रथम तल पर तीन बड़े हॉल विक्रय के लिए उपलब्ध

रायपुर विकास प्राधिकरण की बॉम्बेमार्केट व शारदा चौक स्थित दुकानों व हॉल के आवंटन की निविदा 27 मई को होगी। कोरोना महामारी (कोविड19) के कारण रायपुर शहर लॉकडाऊन था इसीलिए 18 मार्च व 13 अप्रैल को इसकी निविदा नहीं हो सकी।
बॉम्बे मार्केट के भूतल में 73 दुकानें और 6 बड़े हॉल विक्रय के लिए निविदा के माध्यम से आवंटन के लिए उपलब्ध है। इसमें 52 से 444 वर्गफुट तक की दुकानें है जिसका ऑफसेट मूल्य 10 हजार रुपए प्रति वर्गफुट है। वहीं प्रथम तल में 2  हाल व व्दितीय तल में 4 बड़े हॉल उपलब्ध है। बड़े आकार के ये हॉल 2478 वर्गफुट से 4186 वर्गफुट आकार के हैं तथा इसका ऑफसेट दर 8 हजार रुपए प्रति वर्गफुट है। वहीं शारदा चौक में भी भूतल पर 2 दुकानें और प्रथम तल पर तीन बड़े हॉल निविदा के माध्यम से विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। इनमें बड़ी दुकानें जो 990 वर्गफुट की है उसका ऑफसेट मूल्य 89.10 लाख रुपए व 110 वर्गफुट की दुकान का ऑफसेट मूल्य 9.90 लाख रुपए है। वहीं प्रथम तल स्थित 3 बड़े हॉल जिनका आकार 4430 वर्गफुट है इसका ऑफसेट मूल्य 287.95 लाख रुपए है। इन बड़े हॉल व कक्ष का उपयोग भी कार्यालय, सलाहकार चेम्बर्स, स्टूडियों, दुकानों व अन्य व्यवसाय के रुप में किया जा सकता है।

May 18, 2020


बोरियाखुर्द में स्वतंत्र ईडब्लूएस रोहाऊस का पंजीयन 22 मई से शुरु होगा
रायपुर विकास प्राधिकरण की बोरियाखुर्द योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 523 ईडब्लूएस रोहाऊस आवासों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से 355 के आवासो के आवंटन के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में 22 मई 2020 से पंजीयन आवेदन पत्र, नियम एवं शर्तें विक्रय शुरु करेगा। इसके लिए 30 जून 2020 तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद 17 जुलाई 2020 को प्राप्त एवं सही पाए गए आवेदनों की लॉटरी से आवंटन किया जाएगा।
बोरियाखुर्द में निर्माणाधीन ईडब्लूएस आवासों में दो तरह के ईडब्लूएस आवास बनाए जा रहे हैं। पहला ईडब्लूएस -1 है जो एक बीएचके वाला अर्थात इसमें एक बेड, एक हॉल व एक किचन होगा। इसकी अनुमानित लागत 7.20 लाख रुपए है। वहीं दूसरा ईडब्लूएस -2 है जो दो बीएचके अर्थात इसमें दो बेडरुम, एक हॉल व एक किचन होगा। इसकी अनुमानित लागत 8.60 लाख रुपए है।

बाम्बे मार्केट योजना की दुकानों व हॉल के विक्रय की निविदा अब 27 मई को होगी

बॉम्बे मार्केट योजना की दुकानों व हॉल के विक्रय की निविदा अब 27 मई को होगी
रायपुर 18 मई 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण की बॉम्बे मार्केट योजना में भूतल पर 2 दुकानों और प्रथम तल पर 3 बड़े हॉल का आवंटन निविदा के माध्यम से रिक्त हॉल व दुकानों के आवंटन की निविदा जो 18 अप्रैल को होनी थी वह अब 27 मई को होगी। कोराना वायरस महामारी (कोविड19) के दौरान रायपुर के लॉकडॉऊन के चलते इसकी निविदा पूर्व में नहीं की जा सकी थी। इस कारण अब निविदा के माध्यम से यह आवंटन 27 मई 2020 दोपहर 3.00 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में किया जाएगा। इन बड़े हॉल का उपयोग कार्यालय, सलाहकार चेम्बर्स, स्टूडियों, दुकानों, ट्यूशन केन्द्रों व अन्य व्यवसाय के रुप में किया जा सकता है।


May 14, 2020

आरडीए ने शुरु किया प्रापर्टी का विक्रय

सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किस्तों व बकाया राशि लेना शुरु
प्रवेश के पहले साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था के साथ इन्फ्रॉरेड थर्मल थर्मामीटर की जांच 

रायपुर, 14 मई 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों के विक्रय का कार्य फिर से शुरु कर दिया है। इसके साथ ही कार्यालय में किस्तों व बकाया राशि के भुगतान लेने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। कार्यालय में सभी आंगतुकों के लिए प्रवेश व्दार पर साबुन से हाथ धोने की वॉश बेसिन लगाया है। साथ ही प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के शरीर का तापमान इन्फ्रॉरेड थर्मल थर्मामीटर से भी जांचा जा रहा है।
प्राधिकरण कार्यालय खुलने के बाद कई आवंटिति स्वयं आ कर बकाया और आवंटित फ्लैट्स, प्लॉट की किस्तों क भुगतान भी कर रहे हैं। भुगतान करने वाले सभी लोग निर्धारित नियमों को पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। प्राधिकरण व्दारा कमल विहार योजना में भूखंडों के विक्रय के लिए हर माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को निविदा के माध्यम से आवंटन किया जाएगा। वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में पूर्व की तरह भूखंडो का आवंटन हर माह के दूसरे और चौथे सोमवार को होगा। व्यावसायिक प्रापर्टियों में भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स न्यू राजेन्द्रनगर, शैलेन्द्रनगर व बोरियाखुर्द की दुकानों का आवंटन निविदा के माध्यम से किए जाने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। इसी प्रकार डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा योजना में व्यावासायिक भूखंडों व दुकानों का आवंटन हर माह के दूसरे और चौथे सोमवार किया जाएगा।

Mar 13, 2020

ड़ेढ साल में आरडीए के फ्लैट्स की एक भी किस्त जमा नहीं की 702 आवंटितियों के फ्लैट्स होंगे निरस्त

आवंटन के बाद से हितग्राहियों ने 57 करोड़ रुपए की किस्तों का भुगतान नहीं किया


रायपुर,13 मार्च 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण अपनी कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के ऐसे सभी 702 फ्लैट्स का आवंटन निरस्त करने जा रहा है जिन्होंने पिछले ड़ेढ सालों में आवंटन के बाद से एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया है। यह राशि लगभग 57 करोड़ रुपए होती है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी को यह निर्देश दिया कि वे ऐसे भी आवंटितियों के फ्लैट्स का निरस्त कर उसे पुनः विक्रय के लिए विज्ञापन जारी करें। इसमें कमल विहार योजना के 652 व इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 50 फ्लैट्स शामिल हैं।
रायपुर विकास प्राधिकरण कमल विहार योजना में 2656 एलआईजी और 1856 ईडब्लूएस फ्लैट्स फ्लैट्स तथा और इन्दप्रस्थ रायपुरा में 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स का निर्माण कर रहा है। इनके लिए लगभग दो साल पहले आवंटन के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसके पंजीयन हेतु एलआईजी फ्लैट्स के लिए 20 हजार रुपए तथा ईडब्लूएस फ्लैट्स हेतु 10 हजार रुपए लिए गए थे। लाटरी से आवंटन के बाद आवंटितियों को हर तीन माह में किस्तों का भुगतान करना था। इसमें दो श्रेणियों के एलआईजी फ्लैट्स के लिए क्रमशः रुपए 1,13,400 व रुपए 78,450 की दस किस्तों का भुगतान करना था। वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में ईडब्लूएस फ्लैट 45 हजार रुपए की दस किस्तों में राशि का भुगतान किया जाना था। किन्तु दोनों ही योजनाओं में 702 आवंटितियों ने लगभग डेढ़ साल से एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया है। प्राधिकरण व्दारा अब इन सभी 702 फ्लैट्स के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद इन सभी का पुनः आवंटन किया जाएगा।

Mar 6, 2020

आरडीए संचालक मंडल की बैठक

प्लाट खरीदने प्रो-रेटा छूट की अवधि जुलाई 2020 तक बढ़ी

रायपुर,6 मार्च 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्लाटों की बिक्री में आई तेजी के कारण प्रो-रेटा आधार पर दी जा रही छूट की अवधि को जुलाई 2020 तक आगे बढ़ा दिया है। प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया।
प्राधिकरण की अध्यक्ष सुश्री संगीता पी. की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह ने कमल विहार योजना में प्लॉट आवंटन पर एकमुश्त राशि जमा करने पर प्रो-रेटा आधार पर दी जाने वाली 8.75 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव रखा। जिस पर छूट की अवधि को बढ़ा कर अब 31 जुलाई 2020 तक कर दिया गया है। पहले यह छूट 31 मार्च तक दी जा रही थी। इसी प्रकार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में भी विभिन्न प्रयोजनों के लिए विक्रय किए जा रहे भूखंडों के आवंटन में दी जाने वाली प्रो-रेटा छूट जो 9 प्रतिशत है उसकी अवधि भी बढ़ा कर 31 जुलाई 2020 तक कर दिया गया है।
प्राधिकरण संचालक मंडल की आज की इस बैठक में सदस्य के रुप में नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री सौरभ कुमार, वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अपर सचिव श्री सतीश पाण्डेय, नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर के संयुक संचालक श्री संदीप बागड़े, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता क्षी आर.एन. अजगले तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रतिनिधि श्री पी.के. कोमेजवार उपस्थित थे।  

Feb 29, 2020

आरडीए की प्रापर्टी बिक्री में आई तेजी

दो माह में 33.42 करोड़ की 325 संपत्तियां बेची
नियमित रुप से हर माह बेची जा रही है प्रापर्टी
     
रायपुर29 फरवरी 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण की प्रापर्टी ब्रिकी में अब काफी तेजी आ गई है। प्राधिकरण की वेबसाईट में जानकारी डाले जाने और योजना के प्रचार- प्रसार के बाद से जनवरी में 5.93 करोड़ और फरवरी में 27.48 करोड़ रुपए की संपत्ति की ब्रिकी हुई है। इससे मात्र दो महीनों में 33.42 करोड़ रुपए की 325 प्रापर्टी बिकी है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की लगभग 410 करोड़ रुपए की संपत्तियां जिनमें आवासीय व व्यावसायिक प्लाट, दुकानें व फ्लैट्स के लिए निविदा के विज्ञापन प्रकाशन के बाद से लोग लगातार इसकी जानकारी ले रहे हैं और प्रापर्टी खरीद रहे हैं।
      श्री भीम सिंह ने बताया कि प्राधिकरण अब बोरियाखुर्द योजना में निर्माणाधीन 523 रोहाऊस स्वतंत्र ईडब्लूएस मकानों की पूर्व में कराए गए 168 पंजीयनकर्ताओं की 5 मार्च को लाटरी से आवंटन के बाद शेष बचे मकानों की बुकिंग भी शुरु करेगा। इसमें 2 बीएचके मकान की कीमत 8.60 लाख रुपए तथा 1 बीएचके मकान की कीमत 7.20 लाख रुपए है। श्री सिंह ने बताया कि बोरियाखुर्द में निर्माणाधीन एलआईजी 111 फ्लैट्स जिसकी कीमत 7.86 लाख रुपए का भी विक्रय किया जा रहा है। इसका पंजीयन 3 मार्च से शुरु हो जाएंगे। उन्होंने बताया की रायपुर शहर के ह्द्य स्थल शारदा चौक योजना में भूतल में दुकानें और प्रथम तल पर हॉल व कक्ष निविदा से विक्रय करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। न्यू राजेन्द्रनगर में भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर 24 दुकानें, हीरापुर में न्यून निम्न आय वर्ग के लिए 19 फ्लैट्स, कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के फेज 1 व फेज 2 में आवासीय तथा मिश्रित प्रयोजन के भूखंडों के लिए भी निविदा के माध्यम से विक्रय किए जा रहे है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संपत्तियों का विक्रय नियमित रुप से माह में एक से दो बार किया जा रहा है। इन संपत्तियों के संबंध में आवेदन पत्र, नियम एवं शर्तें रायपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए रायपुर डॉट काम में भी उपलब्ध है।

न्यू राजेन्द्रनगर में आरडीए ने एक करोड़ के प्लॉट मुक्त कराया


कार्नर में आवंटित मकान को बेचा फिर बाजू में रिक्त प्लाट पर
अवैध कब्जा कर मकान बनाया और रहने लगा


रायपुर, 29 फरवरी 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज न्यू राजेन्द्रनगर 8 ईडब्लूएस भूखंडों पर किया गया कब्जा हटाया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिहं के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में लीलाधर चन्द्राकर व्दारा उक्त भूखंडों के साथ ही सड़क पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। उसके व्दारा वहां बाऊन्ड्रीवाल का निर्माण कर सीमेंट और लोहे की छड़ से कालम खड़ा कर भवन निर्माण किया जा रहा था। यहां शामियाना भी लगाया गया था और धार्मिक कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही थी। प्राधिकरण के तकनीकी और राजस्व अमले ने आज इन 8 भूखंडों पर किए गए सभी निर्माण कार्यों को जेसीबी की मदद से तोड़कर अपने पक्ष में कब्जा ले लिया गया। प्राधिकरण व्दारा आज लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों से अवैध कब्जा हटाया गया।  
वहीं एक अन्य कार्नर के ईडब्लूएस भूखंड क्रमांक 501 में रह रहे एस. भाटिया ने आवंटित अपना मकान बेच कर बाजू की 470 वर्गफुट रिक्त भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर मकान बनाया और उस पर निवास कर रह रहा था। प्राधिकरण ने आज उनका गेट तोड़ कर एक सप्ताह में मकान खाली करने का समय दिया। इसी प्रकार न्यू राजेन्द्रनगर भूखंड क्रमांक 608 की स्वामी निर्मला मोरे ने कार्नर के 600 वर्गफुट के रिक्त भूखंड व सड़क की भूमि पर पक्की बाऊन्ड्रीवाल का निर्माण किया था। प्राधिकरण ने इस भूमि पर किया गया पक्का निर्माण हटाया। आज की इस कार्रवाई में प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद बैस, सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुमार जैन, राजस्व अधिकारी सुश्री नेहा भेड़िया, राजस्व अधीक्षक श्री ज्ञानेश रेड्डी, धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, राजस्व निरीक्षक श्री रज्जाक खान, सी.पी.सिन्हा, देवाशीष भादुड़ी, अरूण बरोरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Feb 22, 2020

इन्द्रप्रस्थ-रायपुरा में कब्जा कर खेती करने वाले का आरडीए ने अवैध कब्जा हटाया

नाला पाट कर सड़क बनाने वाले पर भी होगी कार्रवाई

रायपुर, 22 फरवरी 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क के पीछे रिक्त भूमि पर किए गए अवैध कब्जा कर खेती कर रहे व्यक्ति का अवैध कब्जा हटा दिया। उसके व्दारा लगाया गया लोहे का गेट भी तोड़ा गया। इसके बाद रायपुरा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में अवैध रुप से गुमटियां रख कर व्यवसाय कर रहे दो गुमटियों को हटाया गया। वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेज-2 योजना के बाहर के क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर उसकी सड़कों को इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की योजना की सड़कों से जोड़ने के प्रयासों को भी प्राधिकरण के अधिकारियों ने आज रोक दिया।  

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में अतंर्गत योजना की सीमा से लग कर बहने वाले नाले को कुछ व्यक्तियों व्दारा पाट कर सड़क बनाने के प्रयास को प्राधिकरण की टीम ने रोका। यहां नाले की धारा की दिशा को मोड़ कर उस पर ह्यूम पाईप डाले गए थे। उसके बाजू से पत्थर की दीवार बना कर पुलिया बनाने का प्रयास किया जा रहा था ताकि नाले के दूसरे ओर प्लाटिंग कर उसे इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की सड़क से जोड़ा जा सके। प्राधिकरण की तकनीकी और राजस्व शाखा की संयुक्त टीम ने आज ऐसी कोशिशों को नाकाम कर दिया।   
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह ने बताया कि इस विषय पर कलेक्टर रायपुर और कमिश्नर रायपुर नगर पालिक निगम को पत्र लिख कर जानकारी दी जाएगी। ऐसी किसी भी अवैधानिक गतिविधियों को रोका जाएगा। अवैध कब्जा हटाने के आज के इस अभियान में प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद बैस, सहायक अभियंता श्री सुशील शर्मा, राजस्व अधीक्षक श्री ज्ञानेश रेड्डी, राजस्व निरीक्षक श्री रज्जाक खान व सी.पी.सिन्हा, हरीश नायडू, राजकुमार अवस्थी व कमल शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।