Search This Blog

Jul 21, 2020

श्री सुभाष धुप्पड़ आज संभालेगें आरडीए अध्यक्ष का कार्यभार


आवास एवं पर्यावरण मंत्री सहित कई मंत्री एवं पदाधिकारी होगें अतिथि
     
    रायपुर20 जुलाई 2020/ छत्तीसगढ़ शासन व्दारा रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ कल 21 जुलाई दोपहर 2.00 बजे प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेगे। इस अवसर पर परिवहन विभागआवास एवं पर्यावरणवन विभाग के मंत्री श्री मोहम्मद अकबरसंसदीय कार्यविधि एवं विधायी कार्यकृषि एवं जैव प्रौद्योगिकीपशुपालनमछली पालनजल संसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबेनगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मंत्री श्री शिव कुमार डहरियाराजस्व एवं आपदा प्रबंधनपुनर्वास पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्माछत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष व रायपुर नगर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजासंसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय और महापौर श्री एज़ाज ढ़ेबर विशेष रुप से उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में कई नव नियुक्त निगम - मंडलों के पदाधिकारी भी शामिल होगे।
     श्री सुभाष धुप्पड़ ने 1968 से अपने राजनैतिकसामाजिक क्षेत्र में सहभागिता  की शुरुआत की थी। वे पेशे से किसान और आटोमोबाईल व्यवसायी हैं। 1980 में वे नगर पालिक निगम रायपुर के पार्षद और स्थायी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। युवक कांग्रेस की सदस्यता ले कर वे पार्टी के कई पदों पर रहें। वे कई वर्षों तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे। श्री धुप्पड़ विवेकानंद आश्रम रायपुर के माध्यम से रामकृष्ण मिशन के कार्यकमों में नियमित हिस्सेदारी निभाते रहे हैं। वे नेशनल एसोसियेशन फॉर ब्लाईंड रायपुर केन्द्र के माध्यम नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked