Search This Blog

Mar 6, 2020

आरडीए संचालक मंडल की बैठक

प्लाट खरीदने प्रो-रेटा छूट की अवधि जुलाई 2020 तक बढ़ी

रायपुर,6 मार्च 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्लाटों की बिक्री में आई तेजी के कारण प्रो-रेटा आधार पर दी जा रही छूट की अवधि को जुलाई 2020 तक आगे बढ़ा दिया है। प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया।
प्राधिकरण की अध्यक्ष सुश्री संगीता पी. की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह ने कमल विहार योजना में प्लॉट आवंटन पर एकमुश्त राशि जमा करने पर प्रो-रेटा आधार पर दी जाने वाली 8.75 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव रखा। जिस पर छूट की अवधि को बढ़ा कर अब 31 जुलाई 2020 तक कर दिया गया है। पहले यह छूट 31 मार्च तक दी जा रही थी। इसी प्रकार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में भी विभिन्न प्रयोजनों के लिए विक्रय किए जा रहे भूखंडों के आवंटन में दी जाने वाली प्रो-रेटा छूट जो 9 प्रतिशत है उसकी अवधि भी बढ़ा कर 31 जुलाई 2020 तक कर दिया गया है।
प्राधिकरण संचालक मंडल की आज की इस बैठक में सदस्य के रुप में नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री सौरभ कुमार, वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अपर सचिव श्री सतीश पाण्डेय, नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर के संयुक संचालक श्री संदीप बागड़े, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता क्षी आर.एन. अजगले तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रतिनिधि श्री पी.के. कोमेजवार उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked