सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किस्तों व बकाया राशि लेना शुरु
प्रवेश के पहले साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था के साथ इन्फ्रॉरेड थर्मल थर्मामीटर की जांच
रायपुर, 14 मई 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों के विक्रय का कार्य फिर से शुरु कर दिया है। इसके साथ ही कार्यालय में किस्तों व बकाया राशि के भुगतान लेने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। कार्यालय में सभी आंगतुकों के लिए प्रवेश व्दार पर साबुन से हाथ धोने की वॉश बेसिन लगाया है। साथ ही प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के शरीर का तापमान इन्फ्रॉरेड थर्मल थर्मामीटर से भी जांचा जा रहा है।
प्राधिकरण कार्यालय खुलने के बाद कई आवंटिति स्वयं आ कर बकाया और आवंटित फ्लैट्स, प्लॉट की किस्तों क भुगतान भी कर रहे हैं। भुगतान करने वाले सभी लोग निर्धारित नियमों को पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। प्राधिकरण व्दारा कमल विहार योजना में भूखंडों के विक्रय के लिए हर माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को निविदा के माध्यम से आवंटन किया जाएगा। वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में पूर्व की तरह भूखंडो का आवंटन हर माह के दूसरे और चौथे सोमवार को होगा। व्यावसायिक प्रापर्टियों में भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स न्यू राजेन्द्रनगर, शैलेन्द्रनगर व बोरियाखुर्द की दुकानों का आवंटन निविदा के माध्यम से किए जाने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। इसी प्रकार डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा योजना में व्यावासायिक भूखंडों व दुकानों का आवंटन हर माह के दूसरे और चौथे सोमवार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked