Search This Blog

Feb 29, 2020

न्यू राजेन्द्रनगर में आरडीए ने एक करोड़ के प्लॉट मुक्त कराया


कार्नर में आवंटित मकान को बेचा फिर बाजू में रिक्त प्लाट पर
अवैध कब्जा कर मकान बनाया और रहने लगा


रायपुर, 29 फरवरी 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज न्यू राजेन्द्रनगर 8 ईडब्लूएस भूखंडों पर किया गया कब्जा हटाया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिहं के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में लीलाधर चन्द्राकर व्दारा उक्त भूखंडों के साथ ही सड़क पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। उसके व्दारा वहां बाऊन्ड्रीवाल का निर्माण कर सीमेंट और लोहे की छड़ से कालम खड़ा कर भवन निर्माण किया जा रहा था। यहां शामियाना भी लगाया गया था और धार्मिक कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही थी। प्राधिकरण के तकनीकी और राजस्व अमले ने आज इन 8 भूखंडों पर किए गए सभी निर्माण कार्यों को जेसीबी की मदद से तोड़कर अपने पक्ष में कब्जा ले लिया गया। प्राधिकरण व्दारा आज लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों से अवैध कब्जा हटाया गया।  
वहीं एक अन्य कार्नर के ईडब्लूएस भूखंड क्रमांक 501 में रह रहे एस. भाटिया ने आवंटित अपना मकान बेच कर बाजू की 470 वर्गफुट रिक्त भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर मकान बनाया और उस पर निवास कर रह रहा था। प्राधिकरण ने आज उनका गेट तोड़ कर एक सप्ताह में मकान खाली करने का समय दिया। इसी प्रकार न्यू राजेन्द्रनगर भूखंड क्रमांक 608 की स्वामी निर्मला मोरे ने कार्नर के 600 वर्गफुट के रिक्त भूखंड व सड़क की भूमि पर पक्की बाऊन्ड्रीवाल का निर्माण किया था। प्राधिकरण ने इस भूमि पर किया गया पक्का निर्माण हटाया। आज की इस कार्रवाई में प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद बैस, सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुमार जैन, राजस्व अधिकारी सुश्री नेहा भेड़िया, राजस्व अधीक्षक श्री ज्ञानेश रेड्डी, धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, राजस्व निरीक्षक श्री रज्जाक खान, सी.पी.सिन्हा, देवाशीष भादुड़ी, अरूण बरोरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked