बॉम्बे मार्केट में 73 दुकानें, 6 बड़े हॉल, शारदा चौक में 2 दुकानें
और प्रथम तल पर तीन
बड़े हॉल विक्रय के लिए उपलब्ध
रायपुर
विकास प्राधिकरण की बॉम्बेमार्केट व शारदा चौक स्थित दुकानों व हॉल के आवंटन की
निविदा 27 मई को होगी। कोरोना महामारी (कोविड19) के कारण रायपुर शहर लॉकडाऊन था
इसीलिए 18 मार्च व 13 अप्रैल को इसकी निविदा नहीं हो सकी।
बॉम्बे
मार्केट के भूतल में 73 दुकानें और 6 बड़े
हॉल विक्रय के लिए निविदा के माध्यम से आवंटन के लिए उपलब्ध है। इसमें
52 से 444 वर्गफुट तक की दुकानें है जिसका ऑफसेट मूल्य 10 हजार
रुपए प्रति वर्गफुट है। वहीं प्रथम तल में 2 हाल व व्दितीय तल में 4 बड़े
हॉल उपलब्ध है। बड़े आकार के ये हॉल 2478 वर्गफुट से 4186 वर्गफुट
आकार के हैं तथा इसका ऑफसेट दर 8 हजार रुपए प्रति वर्गफुट है। वहीं
शारदा चौक में भी भूतल पर 2 दुकानें और प्रथम तल पर तीन बड़े हॉल
निविदा के माध्यम से विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। इनमें बड़ी दुकानें
जो 990 वर्गफुट की है उसका ऑफसेट मूल्य 89.10 लाख रुपए व 110 वर्गफुट
की दुकान का ऑफसेट मूल्य 9.90 लाख रुपए है। वहीं प्रथम तल स्थित 3 बड़े
हॉल जिनका आकार 4430 वर्गफुट है इसका ऑफसेट मूल्य 287.95 लाख रुपए है।
इन बड़े हॉल व कक्ष का उपयोग भी कार्यालय, सलाहकार
चेम्बर्स, स्टूडियों, दुकानों
व अन्य व्यवसाय के रुप में किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked