Search This Blog

May 18, 2020


बोरियाखुर्द में स्वतंत्र ईडब्लूएस रोहाऊस का पंजीयन 22 मई से शुरु होगा
रायपुर विकास प्राधिकरण की बोरियाखुर्द योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 523 ईडब्लूएस रोहाऊस आवासों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से 355 के आवासो के आवंटन के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में 22 मई 2020 से पंजीयन आवेदन पत्र, नियम एवं शर्तें विक्रय शुरु करेगा। इसके लिए 30 जून 2020 तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद 17 जुलाई 2020 को प्राप्त एवं सही पाए गए आवेदनों की लॉटरी से आवंटन किया जाएगा।
बोरियाखुर्द में निर्माणाधीन ईडब्लूएस आवासों में दो तरह के ईडब्लूएस आवास बनाए जा रहे हैं। पहला ईडब्लूएस -1 है जो एक बीएचके वाला अर्थात इसमें एक बेड, एक हॉल व एक किचन होगा। इसकी अनुमानित लागत 7.20 लाख रुपए है। वहीं दूसरा ईडब्लूएस -2 है जो दो बीएचके अर्थात इसमें दो बेडरुम, एक हॉल व एक किचन होगा। इसकी अनुमानित लागत 8.60 लाख रुपए है।

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked