रायपुर 18 मई 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण की बॉम्बे मार्केट योजना में भूतल पर
2 दुकानों और प्रथम तल पर 3 बड़े हॉल का आवंटन निविदा के माध्यम
से रिक्त हॉल व दुकानों के आवंटन की निविदा जो 18 अप्रैल को होनी थी वह अब 27 मई
को होगी। कोराना वायरस महामारी (कोविड19) के दौरान रायपुर के लॉकडॉऊन के चलते इसकी
निविदा पूर्व में नहीं की जा सकी थी। इस कारण अब निविदा के माध्यम से यह आवंटन 27
मई 2020 दोपहर 3.00 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में किया जाएगा। इन
बड़े हॉल का उपयोग कार्यालय, सलाहकार चेम्बर्स, स्टूडियों, दुकानों, ट्यूशन
केन्द्रों व अन्य व्यवसाय के रुप में किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked