* रायपुर शहर विकास की संस्था *
* 1963 से कार्यरत संस्था *
* लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस *
* इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित
Search This Blog
May 29, 2020
आरडीए के नए सीईओ डॉ. अय्याज तांबोली ने कार्य संभाला
रायपुर, 29 मई 2020/ राज्य शासन के आदेश के बाद आज डॉ.
अय्याज फ. तांबोली ने रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का
अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले दोपहर में उन्होंने छत्तीसगढ़ गृह
निर्माण मंडल में आयुक्त के रुप में कार्यभार ग्रहण किया। इसके पहले वे जगदलपुर और
बीजापुर के कलेक्टर रह चुके है। श्री तांबोली भारतीय प्रशासनिेक सेवा छत्तीसगढ़ बैच
2009 के अधिकारी है। मूल रुप से महाराष्ट्र के रहने वाले श्री तांबोली एमबीबीएस डॉक्टर हैं।बीजापुर में कलेक्टर रहने के
दौरान वे स्वास्थ्य
के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के कारण नई दिल्ली में केन्द्रीय
मंत्री के हाथों रामनाथ गोयनका फाऊडेंशन व्दारा प्रदत एक्सलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से
सम्मानित हो चुके है। सन् 2008 में उन्होंने यूपीएससी की
परीक्षा में 75वां रैंक हासिल किया था। उन्होंने अपनी अखिल भारतीय सेवा की शुरुआत
नगालैंड से की।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked