* रायपुर शहर विकास की संस्था * * 1963 से कार्यरत संस्था * * लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस * * इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित
Search This Blog
May 30, 2016
May 26, 2016
6.25 करोड़ का बकाया राशि नहीं देने पर आरडीए ने सिटी सेन्टर मॉल देवेन्द्रनगर के मुख्य व्दार को किया सील
बेसमेंट में मॉल प्रबंधक का कमरा और कंट्रोल रुप भी सील
रायपुर, 26 मई 2016, रायपुर विकास
प्राधिकरण ने 6.25 करोड़ रुपए की
बकाया राशि नहीं देने के कारण देवेन्द्रनगर स्थित सिटी सेन्टर मॉल के मुख्य प्रवेश
व्दार सहित बेसमेंट के सात कमरों
को आज सील कर दिया. प्राधिकरण के सहायक राजस्व
अधिकारी श्री आर.एस. दीक्षित के नेतृत्व में गई टीम ने पहले बेसमेंट स्थित मॉल प्रबंधक
कक्ष, सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रुम सहित कुल 7 कमरों को सील किया. इसके बाद मुख्य
प्रवेश व्दार को सील किया. चूंकि प्राधिकरण की इस कार्रवाई के दौरान वहां काफी संख्या
में नागरिक मौजूद थे इसलिए साईड के प्रवेश व्दार को सील नहीं किया गया. इसके पहले
भी प्राधिकरण ने बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण 23 मार्च 2015 को मॉल प्रबंधन
के बेसमेंट स्थित कार्यालय को सील किया था.
प्राधिकरण के अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार
सिटी सेन्टर मॉल के डेव्हलेपर कंपनी मेसर्स गुप्ता इन्फ्रॉस्ट्रक्चर, नागपुर व्दारा
10 अक्टूबर 2010 को मॉल का शुभारंभ किया किया था. लेकिन उसके बाद से इस कंपनी ने कभी
भी हर साल दिए जाने वाले 2,66,53,315 रुपए की वार्षिक भूभाटक राशि समय पर जमा नहीं
की. जब भी उन्हें नोटिस दिया गया वे पार्ट पेमेंट कर शेष राशि शीघ्र जमा कर देने
का आश्वासन देते रहे पर उन्होंने राशि जमा नहीं की. प्राधिकरण ने मॉल के प्रबंधक
को हमेशा से ही सचेत किया था कि यदि वे समय पर भूभाटक की राशि जमा नहीं करेंगे तो
उस पर उन्हें 15 प्रतिशत वार्षिक की दर से सरचार्ज राशि का भुगतान करना होगा. मॉल
प्रबंधक की लापरवाही से यह राशि लगातार बढ़ती रही और आज यह बढ़ कर 6 करोड़ 25
लाख 95 हजार 778 हो गई है. इस पर राशि में
लगभग 97 लाख रुपए सरचार्ज की राशि भी शामिल है.May 25, 2016
कमल विहार में 66 रो हॉऊस डुप्लेक्स का पंजीयन 30 मई से
रायपुर, 25 मई 2016, रायपुर विकास
प्राधिकरण ने आज कमल विहार में
बनने वाले 66 रो हॉऊस डुप्लेक्स की पंजीयन 30 मई से शुरु करने की घोषणा की.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज विक्रय के लिए उपलब्ध डुप्लेक्स
के पंजीयन के लिए नियम, शर्तों एवं आवेदन पत्र
की पुस्तिका का विमोचन किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
श्री एम.डी.कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया भी उपस्थित थे.
आरडीए के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि नगर
विकास योजना कमल विहार में 69 रो हॉऊस डुप्लेक्स भवनों के निर्माण की योजना बनाई
गई है. जिसमें वर्तमान में 66 डुप्लेक्स के पंजीयन अर्थात बुकिंग के लिए आवेदन
पत्रों का विक्रय सोमवार 30 मई 2016 से प्रारंभ किया जा रहा है. प्राधिकरण ने
रोहॉऊस डुप्लेक्स के निर्माण के लिए निविदा (टेन्डर) की प्रक्रिया भी शुरु कर दी
है. इस योजना में कुल 69 रो हाऊस डुप्लेक्स का निर्माण किया जाना है जिसमें से में
3 को तकनीकी कारणों से HOLD किया गया है, इसलिए वर्तमान में 66 डुप्लेक्स भवन की बुकिंग शुरु की
जा रही है. इसमें 2BHK के
12 डुप्लेक्स भवन 3BHK के 36 डुप्लेक्स भवन तथा 4BHK के 21 डुप्लेक्स भवनों का निर्माण
किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 2BHK DUPLEX
: इसके अन्तर्गत 12 डुप्लेक्स भवनों का निर्माण किया जाएगा. जिसका अनुमानित
मूल्य रुपए 16.44 लाख से रुपए 23.89 लाख तक है. इसके भूखंडों का आकार 471 वर्गपुट
से 719 वर्गफुट तक तथा बिल्टअप क्षेत्रफल 802 वर्गफुट से 815 वर्गफुट तक है. 3BHK DUPLEX
: इसके अन्तर्गत 33 डुप्लेक्स भवनों का निर्माण किया जाएगा. जिसका अनुमानित
मूल्य रुपए 18.88 लाख से रुपए 47.24 लाख के बीच है. इसके भूखंडों का आकार 615
वर्गपुट से 1965 वर्गफुट तक तथा बिल्टअप क्षेत्रफल 836 वर्गफुट से 1561 वर्गफुट तक
है. 4BHK DUPLEX : इसके अन्तर्गत 21
डुप्लेक्स भवनों का निर्माण किया जाएगा. जिसका अनुमानित मूल्य रुपए 23.88 लाख से
रुपए 48.85 लाख के बीच है. इसके भूखंडों का आकार 798 वर्गपुट से 1508 वर्गफुट तक
तथा बिल्टअप क्षेत्रफल 1029 वर्गफुट से 1561 वर्गफुट तक है.
पंजीयन हेतु आवेदन
पत्र 30 मई से - रो हॉऊस डुप्लेक्स के
लिए 30 मई 2016 से आवेदन पत्र, नियम एवं शर्ते रायपुर
विकास प्राधिकरण के कार्यालय में रुपए 500/- का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता
है. भरे हुए आवेदन पत्र डुप्लेक्स भवन के अनुमानित मूल्य के 10 प्रतिशत राशि के
बैंक ड्रॉफ्ट के साथ प्राधिकरण कार्यालय में 9 जून 2016 दोपहर 3.00 बजे तक जमा किए
जा सकेंगे. डुप्लेक्स भवनों का पहला आवंटन 10 जून 2016 दोपहर 3.00 बजे लॉटरी से
किया जाएगा. इसके बाद भवन शेष रहने की स्थिति में हर गुरुवार दोपहर 3.00 बजे तक
आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे तथा शुक्रवार को उनका लॉटरी के माध्यम से आवंटन
किया जाएगा. आवेदन पत्र प्राधिकरण की वेबसाईट से सोमवार से आरडीए रायपुर डॉट काम
से भी डॉऊनलोड किया.
रो हाऊस डुप्लेक्स की
विशेषताओं की जानकारी देतु श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी संरचना
आर.सी.सी. फ्रेमड स्ट्रक्चर की है. हॉल, बेडरुम व किचन में विट्रीफाईड
टॉईल्स तथा टॉयलेट में सिरेमिक टाईल्स फ्लोरिंग होगी. किचन के प्लेटफार्म में
मार्बल टॉप व स्टील सिंक लगाए जाएंगे. दरवाजों में लकड़ी के सालवुड की चौखट तथा
कामर्शियल फ्लश डोर के पल्ले लगाए जाएंगे. इसमें लगने वाली खिड़कियां
में वुडन फ्रेम तथा ग्लेज्ड पल्ले होंगे. भीतरी दीवारों
पर आयल बाऊंड डिस्टेम्पर पुट्टी होगी तथा बाहरी दीवारों पर एक्सटीरियर वेदर कोट
पेंट किया जाएगा. सेन्टरी एवं वॉटर सप्लाई फिटिंग्स आईएसआई मार्क वाली होगा.
इलेक्ट्रीफिकेशन में आईएसआई मार्क कन्सील्ड पीवीसी कन्डयूट वायरिंग, माड्यूलर स्विच, सॉकेट व अन्य एक्सेसरीज, एमसीबी इत्यादि, टीवी व टेलीफोन केबल का
प्रावधान किया गया है. May 24, 2016
स्मार्ट सिटी में सकारात्मक भूमिका को तैयार आरडीए – श्री संजय श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री के विकास कार्यों के कारण रायपुर स्मार्ट
सिटी की सूची शामिल हुआ
रायपुर, 24 मई 2016, रायपुर विकास
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी की सूची
में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि
मुख्यमंत्री डॉ. रमन
सिंह व्दारा लगातार किए जा रहे विकास कार्यों के कारण रायपुर को स्मार्ट सिटी की
सूची में शामिल होने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रायपुर शहर
विकास के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण को जो भी जिम्मेदारी सौपेंगे उसे हम पूरी
शिद्दत के साथ पूरा करने को तैयार हैं. हम हमेशा से ही सकारात्मक भूमिका के विकास
और निर्माण कार्य के लिए तैयार हैं.श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में हो रहे समग्र विकास की
दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गत 12 सालों से जो लगातार प्रयास किया है
उसके कारण ही राज्य को कई उपलब्धियां मिली हैं. उन्होंने रायपुर को स्मार्ट सिटी
में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैकेय्या नायडू के प्रति आभार व्यक्त किया है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर विकास
प्राधिकरण काफी पहले से ही स्मार्ट सिटी की दिशा में कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ
जैसी नगर विकास योजना पर काम कर रहा है. इसलिए प्राधिकरण को इस दिशा में अच्छा
खासा अनुभव भी है. रायपुर शहर विकास के लिए 1963 से कार्यरत रायपुर विकास
प्राधिकरण स्मार्ट सिटी की दिशा में अहम भूमिका के लिए तैयार है.
May 13, 2016
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के निवासियों को भी मिली सौगात 6 दुकानों, 3 उद्यानों का हुआ लोकार्पण
शहर की कॉलोनियों से ज्यादा सुन्दर इन्द्रप्रस्थ - रायपुरा
रायपुर, 13 मई 2016, इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा योजना के निवासियों को उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 6
दुकानों से अब और भी बेहतर सुविधाएं मिलने
लगेंगी. इसके साथ ही कल योजना में तीन उद्यान जनता को समर्पित किए गए. लोक सुराज
अभियान के अतंर्गत कल रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने
योजना में नवनिर्मित 240 वर्गफुट की 6 दुकानों का लोकार्पण किया और 4 दुकानों के आवंटितयों
को उनका आवंटन पत्र सौंपा.
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में डुप्लेक्स भवनों के क्षेत्र में प्राधिकरण
ने तीन उद्यान भी विकसित किए है जिसमें पॉथवे तथा पौधरोपण का कार्य किया गया है.
एक उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए अलग से स्थान भी रखा गया है. कुल 56,544
वर्गफुट में विकसित यह उद्यान डुप्लेक्स भवनों के बीच में बनाए गए हैं.
इस अवसर पर आरडीए के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में नागरिकों
से आव्हान किया कि वे अपनी कॉलोनी को साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने में एक दूसरे का
सहयोग करें. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी यह कॉलोनी विशेषज्ञों व्दारा तैयार किए
गए नक्शे के विकसित की गई नगर विकास योजना का एक साकार रुप है. इसलिए यहां काफी
चौड़ी सड़कें तथा खुलापन है. इसी काकरण यह वर्तमान रायपुर शहर की अन्य कॉलोनियों
के मुकाबले यह कही ज्यादा सुन्दर और सुखद अहसास देने वाली कॉलोनियों में से एक हो
गई है. इस कार्यक्रम में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे,
मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री एस.सी. झा, कार्यपालन
अभियंता श्री वाय.सी. साहू,सहायक अभियंता श्री सुशील शर्मा सहित स्थानीय निवासी
काफी संख्या में उपस्थित थे.
डीईओ ऑफिस चौक के पास 12 छोटी दुकानों का भूमिपूजन
नागरिकों को मिलेगी बेहतर सुविधा
रायपुर, 13 मई 2016, शैलेन्द्रनगर
डीईओ ऑफिस चौक के पास कल 12 छोटी दुकानों के निर्माण का भूमिपूजन रायपुर विकास
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने किया. लगभग 20.22 लाख की निर्माण लागत
से बनने वाली दुकानों में एक दुकान का क्षेत्रफल लगभग 67 वर्गफुट होगा. इन दुकानों
के निर्माण से क्षेत्र के निवासियों को पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी और युवाओं को
रोजगार भी मिलेगा. इस अवसर पर प्राधिकरण के सीईओ श्री एम.डी. कावरे व सीई श्री
जे.एस. भाटिया भी उपस्थित थे.
May 12, 2016
आरडीए ने जारी किया टोलफ्री नंबर 18002337188
लोक सुराज अभियान के अंतर्गत
रायपुर विकास प्राधिकरण की सौगात
रायपुर, 12 मई 2016, रायपुर विकास
प्राधिकरण ने आज जनसुविधा के लिए एक
टोलफ्री नंबर 18002337188 जारी किया. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव
ने कार्यालय में आज औपचारिक रुप से इसकी शुरुआत की.
प्राधिकरण
के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि टोलफ्री नंबर से
आवंटिती सहित अन्य कोई भी व्यक्ति सीधे इस नंबर पर फोन कर प्राधिकरण से संबंधित
विभिन्न जानकारियां कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 के मध्य ले
सकेगा. चूंकि यह टोलफ्री नंबर है इसलिए फोन करने वाले को फोन करने का कोई शुल्क
नहीं लगेगा. प्राधिकरण की विक्रय योग्य विभिन्न संपत्तियों यथा कमल विहार,
इन्द्रप्रस्थ योजना में रिक्त आवासीय, व्यावसायिक, स्वास्थ्य,शैक्षणिक व सार्वजनिक
व अर्ध्द सार्वजनिक प्लॉट, फ्लैट्स, नए भूखंड की उपलब्धता इत्यादि की जानकारी सहित
बकाया राशि, आवंटन इत्यादि की कई जानकारी नागरिक टोलफ्री नंबर के माध्यम से ले
सकेंगे. श्री कावरे के अनुसार टोलफ्री नंबर के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर प्राधिकरण
की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियो से भी जानकारी ली जा सकेगी. टोलफ्री नंबर प्रारंभ
करने के इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस.भाटिया सहित कई अधिकारी
व कर्मचारी भी उपस्थित थे.
छत्तीसगढ़ शासन के लोक सुराज के अंतर्गत
गत एक सप्ताह में प्राधिकरण व्दारा नागरिकों की सुविधा के लिए कई कार्यों की
शुरुआत की है. इसके अंतर्गत पीने के पानी के लिए निशुल्क पानी के टैंकर का
लोकार्पण, बोरियाखुर्द में नागरिक सुविधाओं के लिए शॉपिंग सेन्टर व कम्युनिटी
सेन्टर, शैलेन्द्रनगर में कार्यालय भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया है. उल्लेखनीय
है कि जनसुविधा के लिए कार्य की गति बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने आवंटितियों के
भुगतान व बकाया राशि के लिए पूर्व में मैनेजमैंट इनफर्मेशन सिस्टम का लागू किया था
उसे और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. May 8, 2016
शैलेन्द्रनगर में 6 व्यावसायिक हॉल निर्माण का भूमिपूजन हुआ
May 7, 2016
बोरियाखुर्द के निवासियों को मिलेंगे दो शॉपिंग कॉम्पलेक्स व दो कम्युनिटी भवन
लोक सुराज अभियान के अंतर्गत भूमिपूजन
रायपुर, 07 मई 2016, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द के निवासियों को कुछ महीनों बाद अपनी बुनियादी जरूरतों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु दो व्यावसायिक परिसर तथा विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों के लिए दो कम्युनिटी हॉल उपलब्ध हो जाएंगे. कल शाम को रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने लोक सुराज अभियान के अन्तर्गत योजना में दो शॉपिंग कॉम्पलेक्स व कम्युनिटी हॉल निर्माण कार्य के भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत की.
बोरियाखुर्द योजना में वहां के 1800 फ्लैट्स तथा आसपास के क्षेत्र में रह रहे नागरिकों को दो शॉपिंग कॉम्पलेक्स में कुल 48 दुकानें तथा सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों हेतु कुल 5 हॉल उपलब्ध हो सकेंगे. रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा बोरियाखुर्द योजना के ग्रुप - ए के शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भूतल पर 25 दुकानें तथा प्रथम तल के कम्युनिटी हॉल के अन्तर्गत कुल 3 हॉल का निर्माण होगा. वहीं ग्रुप - बी के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में 23 दुकानें तथा कम्युनिटी हॉल के अन्तर्गत 2 हॉल का निर्माण किया जाएगा.
इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बोरियाखुर्द योजना में बनने वाले व्यावसायिक परिसर की दुकानों से और कम्युनिटी हॉल के बनने से स्थानीय युवाओं को अपना रोजगार प्रारंभ करने के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना में नागरिकों की मांग पर साफ सफाई के लिए प्राधिकरण ने सफाई ठेकेदार की नियुक्ति कर दी है तथा प्राधिकरण के कर्मचारी भी इसकी लगातार देखरेख कर रहे हैं, ऐसे में नागरिकों को भी इसमें सहयोग करना होगा. साथ ही योजना में पानी के अपव्यय के प्रति नगारिकों को सचेत रहना होगा. आज आवश्यकता इस बात की है कि पानी की बचत की जाए. उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि प्राधिकरण उनके समस्यायों के प्रति जागरुक है. शॉपिंग कॉम्पलेक्स व कम्युनिटी हॉल के भूमिपूजन के अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया, पार्षद प्रतिनिधि श्री कमल साहू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
May 5, 2016
आपात परिस्थितियों में नागरिकों को निःशुल्क पानी उपलब्ध कराएगा आरडीए
आरडीए
अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की घोषणा
साईनगर व चाणक्य अपार्टमेंट में भी दो नलकूपों का खनन, 2 इंच पानी मिला
पीने के पानी के समस्या हुई दूर
May 3, 2016
कमल विहार के
डूंडा स्थित निस्तारी तालाब के
जल स्तर को बनाए रखने नए नलकूप का खनन
रायपुर, 03 मई 2016, कमल
विहार स्थित डूंडा तालाब के जल स्तर को बनाए रखने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण
व्दारा कल एक नए नलकूप का खनन किया गया. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री
संजय श्रीवास्तव ने गत दिनों वार्ड की पार्षद यशोदा कमल साहू की मांग पर यह
अधिकारियों को एक नए नलकूप खनन करने के निर्देश दिया था. प्राधिकरण की कमल विहार
योजना क्षेत्र में शामिल ग्राम डूंडा की आबादी नियमित रुप से डूंडा के इस तालाब का
उपयोग निस्तारी के लिए करती है. तेज गर्मी का कारण इस तालाब में पानी का स्तर
लगातार घट रहा था. कल किए गए नलकूप खनन में लगभग 2 इंच पानी प्राप्त हुआ है.
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इस नलकूप से तालाब में पानी भरने से निस्तारी के
लिए पानी की कमी नहीं होगी और तालाब का स्तर उपयुक्त बना रहेगा. इससे ग्राम
वासियों की सुविधा बनी रहेगी.
कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा में भूस्वामियों को
विकसित भूखंड देने आरडीए का तीन दिवसीय
शिविर 5 मई से
रायपुर, 3 मई 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा योजना में शामिल भूस्वामियों
को उनकी भूमि के बदले विकसित भूखंड देने के लिए 5 से 7 मई तक कलेक्टोरेट स्थित
पंजीयक कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) रायपुर में प्राधिकरण का राजस्व शाखा एक विशेष
कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें आरडीए की राजस्व शाखा व्दारा वहा पर भूमि स्वामियों
से अनुबंध कर उन्हें भूखंड आवंटन के लिए रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करके देगी जो
वहीं रजिस्ट्रार के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे. तीन दिवसीय यह कैम्प 5,6 व 7 मई को होगा.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एम. डी. कावरे के अनुसार तीन दिवसीय शिविर में भूमि स्वामियों को एक
सौ रुपए के नान जुडिशियल स्टांम्प पेपर, मूल रजिस्ट्री अथवा मूल ऋण पुस्तिका, तीन पासपोर्ट फोटो, अद्यतन बी - 1 एवं खसरे की प्रति तथा
अपना पहचान पत्र लाना होगा. इस विशेष कैंप में प्राधिकरण व्दारा योजना में शामिल
होने के लिए पहला अनुबंध तथा विकसित भूखंड आवंटन के लिए निश्चयात्मक अनुबंध दोनों
ही निष्पादित किए जाएंगे.



