आरडीए
अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की घोषणा
रायपुर, 05 मई 2016, गर्मी कि दिनों में रायपुर विकास
प्राधिकरण की योजनाओं में पानी की समस्या नहीं रहे और जरूरत पड़ने पर तुरंत पीने
का पानी उपलब्ध कराया जा सके इसकी पहल आज प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव ने की. उन्होंने आज टैगोरनगर स्थित पानी टंकी परिसर में आरडीए के तीन
टैंकरों का नागरिक सुविधा के लिए लोकार्पण किया. श्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर
घोषणा कि इसमें से एक टैंकर प्राधिकरण की योजनाओं के बाहर नागरिकों की मांग पर
आपात परस्थितियों में ही भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी का यह टैंकर निशुल्क उपलब्ध
कराया जाएगा. दो टैंकर प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में आवश्यकतानुसार पीने का
पानी प्रदाय करेंगे. टैंकर लोकार्पण के अवसर पर प्राधिकरण के सीईओ श्री एम.डी.
कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया,
पार्षद श्री श्याम चावला, श्री धर्म दस्सानी व वार्ड के अन्य कई गणमान्य नागरिक
उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked