पीने के पानी के समस्या हुई दूर
रायपुर, 05 मई 2016, रायपुर
विकास प्राधिकरण की साईनगर योजना के फ्लैट्स एवं देवेन्द्रनगर सेक्टर – 3 के
चाणक्य अपार्टमेंट के फ्लैट्स के नागरिकों को हो रही पानी की कमी को दूर करने के
लिए कल अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने दो नलकूपों के खनन के लिए पूजन कर इसकी
शुरुआत की. नलकूप के लिए रातभर चले खनन के बाद सुबह इसमें सफलता मिली और 2 इंच का
पानी मिला. अब इस नलकूप से साईनगर व चाणक्य अपार्टमेंट – देवेन्द्रनगर
के निवासियों की पानी की दिक्कतों का समाधान हो जाएगा. कल इसके नलकूप की शुरुआत
किए जाने के अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे,
वार्ड के जोन क्रमांक - 2 की अध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती किरण दिलीप सारथी, गोपाल
ठाकरे, कमलेश मिश्रा, धीरेन्द्र नशीने सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked