लोक सुराज अभियान के अंतर्गत भूमिपूजन
रायपुर, 07 मई 2016, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द के निवासियों को कुछ महीनों बाद अपनी बुनियादी जरूरतों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु दो व्यावसायिक परिसर तथा विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों के लिए दो कम्युनिटी हॉल उपलब्ध हो जाएंगे. कल शाम को रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने लोक सुराज अभियान के अन्तर्गत योजना में दो शॉपिंग कॉम्पलेक्स व कम्युनिटी हॉल निर्माण कार्य के भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत की.
बोरियाखुर्द योजना में वहां के 1800 फ्लैट्स तथा आसपास के क्षेत्र में रह रहे नागरिकों को दो शॉपिंग कॉम्पलेक्स में कुल 48 दुकानें तथा सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों हेतु कुल 5 हॉल उपलब्ध हो सकेंगे. रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा बोरियाखुर्द योजना के ग्रुप - ए के शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भूतल पर 25 दुकानें तथा प्रथम तल के कम्युनिटी हॉल के अन्तर्गत कुल 3 हॉल का निर्माण होगा. वहीं ग्रुप - बी के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में 23 दुकानें तथा कम्युनिटी हॉल के अन्तर्गत 2 हॉल का निर्माण किया जाएगा.
इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बोरियाखुर्द योजना में बनने वाले व्यावसायिक परिसर की दुकानों से और कम्युनिटी हॉल के बनने से स्थानीय युवाओं को अपना रोजगार प्रारंभ करने के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना में नागरिकों की मांग पर साफ सफाई के लिए प्राधिकरण ने सफाई ठेकेदार की नियुक्ति कर दी है तथा प्राधिकरण के कर्मचारी भी इसकी लगातार देखरेख कर रहे हैं, ऐसे में नागरिकों को भी इसमें सहयोग करना होगा. साथ ही योजना में पानी के अपव्यय के प्रति नगारिकों को सचेत रहना होगा. आज आवश्यकता इस बात की है कि पानी की बचत की जाए. उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि प्राधिकरण उनके समस्यायों के प्रति जागरुक है. शॉपिंग कॉम्पलेक्स व कम्युनिटी हॉल के भूमिपूजन के अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया, पार्षद प्रतिनिधि श्री कमल साहू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked