* रायपुर शहर विकास की संस्था *
* 1963 से कार्यरत संस्था *
* लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस *
* इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित
Search This Blog
May 8, 2016
शैलेन्द्रनगर में 6 व्यावसायिक हॉल निर्माण का भूमिपूजन हुआ
रायपुर, 8 मई 2016, लोक सुराज
अभियान के अन्तर्गत आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने शैलेन्द्रनगर योजना में स्थानीय
निवासियों को व्यावसायिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक निर्माण योजना की शुरुआत
की. इसके अन्तर्गत शैलेन्द्रनगर पानी टंकी के पास बनी भूतल पर बने दुकानों के
परिसर के प्रथम तल पर 6 हॉल बनाने के लिए आज प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव ने भूमि पूजन किया. इसके अन्तर्गत 748 वर्गफुट से 1041 वर्गफुट आकार के
6 हॉल का निर्माण किया जाएगा. प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं में से एक शैलेन्द्रनगर
अब पूरी तरह से विकसित हो गया है. यहां बनने वाले हॉल विभिन्न व्यावसायिक उपयोग के
प्रयोजन का होगा. जिसके निर्माण के उपरांत इसे निविदा के माध्यम से विक्रय किया
जाएगा. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य
अभियंता श्री जे.एस. भाटिया सहित कई नागरिक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked