Search This Blog

May 12, 2016

आरडीए ने जारी किया टोलफ्री नंबर 18002337188

लोक सुराज अभियान के अंतर्गत 
रायपुर विकास प्राधिकरण की सौगात
रायपुर12 मई 2016रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज जनसुविधा के लिए  एक टोलफ्री नंबर 18002337188 जारी किया. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कार्यालय में आज औपचारिक रुप से इसकी शुरुआत की.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि टोलफ्री नंबर से आवंटिती सहित अन्य कोई भी व्यक्ति सीधे इस नंबर पर फोन कर प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न जानकारियां कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 के मध्य ले सकेगा. चूंकि यह टोलफ्री नंबर है इसलिए फोन करने वाले को फोन करने का कोई शुल्क नहीं लगेगा. प्राधिकरण की विक्रय योग्य विभिन्न संपत्तियों यथा कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ योजना में रिक्त आवासीय, व्यावसायिक, स्वास्थ्य,शैक्षणिक व सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक प्लॉट, फ्लैट्स, नए भूखंड की उपलब्धता इत्यादि की जानकारी सहित बकाया राशि, आवंटन इत्यादि की कई जानकारी नागरिक टोलफ्री नंबर के माध्यम से ले सकेंगे. श्री कावरे के अनुसार टोलफ्री नंबर के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर प्राधिकरण की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियो से भी जानकारी ली जा सकेगी. टोलफ्री नंबर प्रारंभ करने के इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस.भाटिया सहित कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.
        छत्तीसगढ़ शासन के लोक सुराज के अंतर्गत गत एक सप्ताह में प्राधिकरण व्दारा नागरिकों की सुविधा के लिए कई कार्यों की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत पीने के पानी के लिए निशुल्क पानी के टैंकर का लोकार्पण, बोरियाखुर्द में नागरिक सुविधाओं के लिए शॉपिंग सेन्टर व कम्युनिटी सेन्टर, शैलेन्द्रनगर में कार्यालय भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया है. उल्लेखनीय है कि जनसुविधा के लिए कार्य की गति बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने आवंटितियों के भुगतान व बकाया राशि के लिए पूर्व में मैनेजमैंट इनफर्मेशन सिस्टम का लागू किया था उसे और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.  

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked