बेसमेंट में मॉल प्रबंधक का कमरा और कंट्रोल रुप भी सील
रायपुर, 26 मई 2016, रायपुर विकास
प्राधिकरण ने 6.25 करोड़ रुपए की
बकाया राशि नहीं देने के कारण देवेन्द्रनगर स्थित सिटी सेन्टर मॉल के मुख्य प्रवेश
व्दार सहित बेसमेंट के सात कमरों
को आज सील कर दिया. प्राधिकरण के सहायक राजस्व
अधिकारी श्री आर.एस. दीक्षित के नेतृत्व में गई टीम ने पहले बेसमेंट स्थित मॉल प्रबंधक
कक्ष, सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रुम सहित कुल 7 कमरों को सील किया. इसके बाद मुख्य
प्रवेश व्दार को सील किया. चूंकि प्राधिकरण की इस कार्रवाई के दौरान वहां काफी संख्या
में नागरिक मौजूद थे इसलिए साईड के प्रवेश व्दार को सील नहीं किया गया. इसके पहले
भी प्राधिकरण ने बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण 23 मार्च 2015 को मॉल प्रबंधन
के बेसमेंट स्थित कार्यालय को सील किया था.
प्राधिकरण के अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार
सिटी सेन्टर मॉल के डेव्हलेपर कंपनी मेसर्स गुप्ता इन्फ्रॉस्ट्रक्चर, नागपुर व्दारा
10 अक्टूबर 2010 को मॉल का शुभारंभ किया किया था. लेकिन उसके बाद से इस कंपनी ने कभी
भी हर साल दिए जाने वाले 2,66,53,315 रुपए की वार्षिक भूभाटक राशि समय पर जमा नहीं
की. जब भी उन्हें नोटिस दिया गया वे पार्ट पेमेंट कर शेष राशि शीघ्र जमा कर देने
का आश्वासन देते रहे पर उन्होंने राशि जमा नहीं की. प्राधिकरण ने मॉल के प्रबंधक
को हमेशा से ही सचेत किया था कि यदि वे समय पर भूभाटक की राशि जमा नहीं करेंगे तो
उस पर उन्हें 15 प्रतिशत वार्षिक की दर से सरचार्ज राशि का भुगतान करना होगा. मॉल
प्रबंधक की लापरवाही से यह राशि लगातार बढ़ती रही और आज यह बढ़ कर 6 करोड़ 25
लाख 95 हजार 778 हो गई है. इस पर राशि में
लगभग 97 लाख रुपए सरचार्ज की राशि भी शामिल है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked