नागरिकों को मिलेगी बेहतर सुविधा
रायपुर, 13 मई 2016, शैलेन्द्रनगर
डीईओ ऑफिस चौक के पास कल 12 छोटी दुकानों के निर्माण का भूमिपूजन रायपुर विकास
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने किया. लगभग 20.22 लाख की निर्माण लागत
से बनने वाली दुकानों में एक दुकान का क्षेत्रफल लगभग 67 वर्गफुट होगा. इन दुकानों
के निर्माण से क्षेत्र के निवासियों को पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी और युवाओं को
रोजगार भी मिलेगा. इस अवसर पर प्राधिकरण के सीईओ श्री एम.डी. कावरे व सीई श्री
जे.एस. भाटिया भी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked