शहर की कॉलोनियों से ज्यादा सुन्दर इन्द्रप्रस्थ - रायपुरा
रायपुर, 13 मई 2016, इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा योजना के निवासियों को उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 6
दुकानों से अब और भी बेहतर सुविधाएं मिलने
लगेंगी. इसके साथ ही कल योजना में तीन उद्यान जनता को समर्पित किए गए. लोक सुराज
अभियान के अतंर्गत कल रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने
योजना में नवनिर्मित 240 वर्गफुट की 6 दुकानों का लोकार्पण किया और 4 दुकानों के आवंटितयों
को उनका आवंटन पत्र सौंपा.
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में डुप्लेक्स भवनों के क्षेत्र में प्राधिकरण
ने तीन उद्यान भी विकसित किए है जिसमें पॉथवे तथा पौधरोपण का कार्य किया गया है.
एक उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए अलग से स्थान भी रखा गया है. कुल 56,544
वर्गफुट में विकसित यह उद्यान डुप्लेक्स भवनों के बीच में बनाए गए हैं.
इस अवसर पर आरडीए के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में नागरिकों
से आव्हान किया कि वे अपनी कॉलोनी को साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने में एक दूसरे का
सहयोग करें. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी यह कॉलोनी विशेषज्ञों व्दारा तैयार किए
गए नक्शे के विकसित की गई नगर विकास योजना का एक साकार रुप है. इसलिए यहां काफी
चौड़ी सड़कें तथा खुलापन है. इसी काकरण यह वर्तमान रायपुर शहर की अन्य कॉलोनियों
के मुकाबले यह कही ज्यादा सुन्दर और सुखद अहसास देने वाली कॉलोनियों में से एक हो
गई है. इस कार्यक्रम में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे,
मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री एस.सी. झा, कार्यपालन
अभियंता श्री वाय.सी. साहू,सहायक अभियंता श्री सुशील शर्मा सहित स्थानीय निवासी
काफी संख्या में उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked