Search This Blog

Jan 28, 2017

कमल विहार के विकसित प्लॉटों पर फिर मिली छूट

आरडीए संचालक मंडल के निर्णय
इन्द्रप्रस्थ और बोरियाखुर्द में फ्लैट्स निर्माण के लिए ठेकेदार नियुक्त
आरडीए का पहला कैलेन्डर विमोचित
रायपुर, 28 जनवरी 2017, कमल विहार के भूखंडों पर एक बार फिर से आकर्षक छूट दी गई है. रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की आज हुई बैठक में बिजनेस, सार्वजनिक और अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों पर 15 प्रतिशत, आवासीय में 10 प्रतिशत तथा अनियमित आकार व स्ट्रीप आकार पर 5 प्रतिशत की छूट दिए जाने को मंजूरी दी गई.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज कमल विहार साईट ऑफिस में हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के बोरियाखुर्द में बनने वाले एलआईजी फ्लैट्स तथा इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में बनने वाले ईड्ब्लूएस फ्लैट्स निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी की नियुक्ति को भी स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक के बाद प्राधिकरण के अध्यक्ष अन्य पदाधिकारियों व्दारा प्राधिकरण के वर्ष 2017 के कैलेन्डर का विमोचन किया गया. प्राधिकरण व्दारा पहली बार अपना कैलेन्डर तैयार किया है.
संचालक मंडल के सदस्य सचिव और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि संचालक मंडल ने गत अक्टूबर माह में कमल विहार के प्लॉटों पर 30 प्रतिशत छूट के दौरान प्लॉटों की बिक्री को मिले प्रतिसाद के प्रति संतोष व्यक्त किया. बैठक में बताया गया कि प्राधिकरण ने छूट के दौरान बिजनेस प्लॉट्स के प्रति व्यवसायियों ने काफी रुचि दिखाई थी फलस्वरुप कमल विहार योजना के लगभग 105 करोड़ रुपए के प्लॉटों की बिक्री हुई. संचालक मंडल ने लोगों के रुझान और मांग को देखते हुए पूर्व में बने वित्तीय प्लॉन के अनुसार बिजनेस, सार्वजनिक और अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों पर 15 प्रतिशत, आवासीय के प्लॉटों पर 10 प्रतिशत तथा अनियमित आकार व स्ट्रीप आकार पर 5 प्रतिशत की छूट की सहमति दी. इस प्रस्ताव के अनुसार संचालक मंडल ने यह छूट उन्हीं आवेदकों को दी है जो 90 दिनों के भीतर प्लॉट की राशि जमा करेंगे. 90 दिनों में राशि जमा करने के अतिरिक्त यदि आवेदक निर्धारित तिथि से पहले राशि जमा करेगा तो उसे प्रो रेटा आधार पर उसे 12 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. किन्तु जो आवेदक 90 दिनों की छूट का लाभ नहीं लेता है उन्हें भी आवंटित भूखंड आवंटन आदेश में दी गई तिथि से पूर्व राशि जमा करने पर 12 प्रतिशत का लाभ मिलेगा.
इसी प्रकार से एक अन्य प्रस्ताव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बोरियाखुर्द में पहले चरण में बनने वाले ग्रुप बी में 1216 एलआईजी फ्लैट्स निर्माण के लिए अहमदाबाद की मेसर्स वन्देमातरम प्रोजेक्टस प्रायवेट लिमिटेड की नियुक्ति को निविदा की दर न्यूनतम रुपए 83 करोड़ 82 लाख होने के कारण स्वीकृति दी गई है. वहीं इन्द्रप्रस्थ फेस - 2 रायपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित होने वाले 896 ईडब्ल्यूएस भवन निर्माण हेतु निर्माण एजेंसी मेसर्स एन. के. कन्स्ट्रक्शन, बोरसी, दुर्ग व्दारा न्यूनतम दर रुपए 38.11 करोड़ दिए जाने के कारण निर्माण कार्य के लिए उसकी नियुक्त को भी स्वीकृति दी गई.

संचालक मंडल की इस बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम सुश्री सौम्या चौरसिया, अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के श्री आर.ए.पाठक, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर के श्री विनीत नायर, अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ यांत्रिकी के श्री संजीव ब्रिजपुरिया, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, श्री ए.के.साहू उप वन संरक्षक श्री विनोद मिश्रा, अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला व श्रीमती एम.लक्ष्मी तथा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान उपस्थित थे.

Jan 27, 2017

डॉ. आंबेडकर को याद करना गणतंत्र दिवस की सार्थकता

हमें अपने संविधान की जानकारी होनी चाहिए - श्री संजय श्रीवास्तव
रायपुर, 27 जनवरी 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने 26 जनवरी को प्राधिकरण कार्यालय प्रांगण में झंडा फहराया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजाद देश के मूल संविधान के रचयिता डॉ. बाबा साहेब डॉ. बी.आर.आंबेडकर को याद किए बिना गणतंत्र दिवस सार्थक नहीं होगा. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हम बाबा साहेब को नमन करते हैं कि उन्होंने भारत के संविधान में सभी वर्गों के लिए अधिकार को सुरक्षित रखा है. हमारा संविधान न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका की सीमाएं तय करता है. हमारा संविधान सबसे बड़ा है और यह देश विदेश में अपनी विशेषताओं के कारण जाना जाता है.
आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आगे कहा कि हम सबको अपने संविधान के बारे में जानकारी होना चाहिए. इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने भारत के पूर्ण स्वराज की कल्पना के लिए महात्मा गांधी, पंडित नेहरु, वल्ल्भ भाई पटेल, विनोवा भावे, शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखऱ आजाद और अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ जैसे वीर शहीदों को भी याद करते हुए कहा कि इन वीरों ने अग्रेंजो को झुकने पर मजबूर कर किया. फलस्वरुप हमें पूरी आजादी मिली.



गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी, प्राधिकरण के  अधिकारी और कर्मचारी, भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स के व्यवसायी भी उपस्थित थे. 

Jan 25, 2017

कमल विहार में 30 प्रतिशत छूट का लाभ लेने वाले 90 दिनों में करें भुगतान अन्यथा निरस्त हो सकते हैं प्लॉट

भुगतान नहीं करने पर प्लॉट निरस्त और पंजीयन राशि होगी राजसात
रायपुर, 25 जनवरी 2017, कमल विहार योजना में जिन लोगों ने निविदा के माध्यम से 30 प्रतिशत छूट में व्यावसायिक, सार्वजनिक - अर्धसार्वजनिक व अन्य प्रयोजन के भूखंड खरीदे है उन्हें 90 दिन के अंदर बकाया राशि जमा करना है. इसकी सूचना उन्हें उनके आवंटन आदेश में दी गई है. यदि उनके व्दारा समय पर राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा तो उनके भूखंड निरस्त कर दिए जाएंगे. 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने कहा है कि चूंकि प्राधिकरण व्दारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायपुर से 600 करोड़ रुपए का ऋण ले कर विकास और निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसलिए समय  समय पर प्राधिकरण बैंक की राशि का भुगतान कर रहा है. इसलिए उन सभी लोगों से अपील है जिन्होंने ने 30 प्रतिशत की छूट में प्लॉट लिए हैं वे निश्चित समय में राशि का भुगतान प्राधिकरण को कर दें. निश्चित समय पर भुगतान नहीं किए जाने पर रायपुर विकास प्राधिकरण आवंटित प्लॉटों का आवंटन रद्द कर देगा और पंजीयन राशि राजसात कर ली जाएगी.

Jan 22, 2017

कमल विहार प्लॉटों में 90 दिनों में भुगतान पर 15 से 5 प्रतिशत की छूट

निर्धारित समय के पहले भुगतान पर प्रो रेटा आधार पर 12 प्रतिशत छूट अलग से
रायपुर, 22 जनवरी 2017, कमल विहार योजना में भूखंड खऱीदनों वालों के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने एक और आकर्षक छूट की घोषणा की है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने गत दिनों हुई एक बैठक में चर्चा के उपरांत यह घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बिजनेस और सार्वजनिक – अर्ध्द सार्वजनिक प्लॉटों पर 15 प्रतिशत, आवासीय प्लॉट जो 2000 वर्गफुट से बड़े हैं उन पर 10 प्रतिशत तथा ऐसे आवासीय प्लॉट जो अनियमित आकार के तथा स्ट्रिप पट्टी आकार में है उन पर 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी. इस छूट के अतिरिक्ति निर्धारित समय के पहले भुगतान किए जाने पर 12 प्रतिशत छूट प्रतिदिन की गणना के आधार (प्रो रेटा) के आधार पर दी जाएगी.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि कमल विहार में प्लॉट खरीदनों वालों के लिए एक बेहतरीन मौका है जिसमें उनके पास अब एक नहीं दो विकल्प मौजूद हैं. पहले विकल्प के रुप में आवेदन के 90 दिनों में राशि का भुगतान करने पर 15,10 व 5 प्रतिशत की छूट तथा समय पूर्व भुगतान पर प्रो रेटा आधार पर 12 प्रतिशत की छूट अलग से मिलेगी. दूसरे विकल्प में निर्धारित समय के पहले भुगतान करने पर प्रो रेटा आधार पर 12 प्रतिशत की छूट मिलेगी. श्री कावरे ने बताया कि प्राधिकरण व्दारा आवेदक को भूखंड के भुगतान के लिए अधिकतम 12 माह का समय दिया जाएगा किन्तु निर्धारित समय में राशि का भुगतान करने पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. 
इस बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव,उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला व श्रीमती एम.लक्ष्मी उपस्थित थी.

Jan 17, 2017

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के ईड्ब्लूएस फ्लैट्स नंबर की लॉटरी 19 जनवरी को

आरडीए कार्यालय में होगी दोपहर 12 बजे लॉटरी
रायपुर, 17 जनवरी 2017, इंद्रप्रस्थ रायपुरा के अंतर्गत प्रस्तावित ईड्ब्लूएस फ्लैट नंबर आवंटन के लिए गुरुवार 19 जनवरी दोपहर 12 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय परिसर में लॉटरी होगी. गत दिनों 7 जनवरी को प्राधिकरण व्दारा फ्लैटस की पात्रता की लाटरी की गई थी जिसमें सभी वैध आवेदन पत्रों को फ्लैट पाने की पात्रता प्राप्त हुई थी. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि अब इन सभी फ्लैट्स के नंबर के आवंटन के लिए 19 जनवरी को रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में होगी. प्राधिकरण व्दारा फ्लैट नंबर की लाटरी के संबंध में सभी पात्र लोगों को एसएमएस से सूचना भी भेजी जा रही है. श्री कावरे ने बताया कि आज इन्द्रप्रस्थ एलआईजी के फ्लैट्स नंबर आवंटन के लिए लाटरी कार्यालय परिसर में हुई जिसमें 863 फ्लैट्स के नंबर आवंटित किए गए.

भवन निर्माण में ग्रीन नेट अब अनिवार्य

रायपुर 17 जनवरी 2017, प्राधिकरण की योजनाओं में निर्माणाधीन योजनाओं में अब राज्य शासन के निर्देशों के अनुरुप पर्यावरण संरक्षण के लिए भवन निर्माण के दौरान ग्रीन नेट लगा कर कार्य किया जाएगा. इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया है कि प्राधिकरण व्दारा किए जा रहे भवन निर्माण कार्यों में ग्रीन नेट का उपयोग अनिवार्य रुप से किया जाए ताकि निर्माण के दौरान धूल से होने वाली परेशानियों से बचा जा सके. 

Jan 16, 2017

🔘 भवन का निर्माण नक्शे के अनुसार करें निर्माण के दौरान ग्रीननेट का उपयोग हो

रायपुर, 16 जनवरी 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में नए निर्माणाधीन भवनों के स्वामियों से अपील की है कि वे भवन निर्माण अनुज्ञा के अनुसार ही निर्माण करें ताकि भूमिगत रुप से डाली गई अधोसंरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने कहा कि कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में भूमिगत रुप से बिजली और आईटी कनेक्शन के लिए पाईप लाईन और तारें डाली गई है. इसके अतिरिक्त सीवर लाईन, पीने के पानी की पाईप लाईन डाली गई है. इन स्थानों के ऊपर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाना है. श्री कावरे ने बताया कि कुछ लोग स्वीकृत नक्शे में निर्धारित खुले क्षेत्रों (ऑफसेट) के ऊपर भवन का निर्माण कर रहे हैं जो कि नियम विरुद्ध है तथा इससे भूमिगत सर्विसेस को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए विश्वस्तरीय नगर विकास योजना में इस बात का ध्यान रखा जाए कि भवन निर्माण के दौरान स्वीकृत नक्शे के अनुसार निर्धारित दो, तीन या चारों ओर खुला क्षेत्र छोड़ा जाना अनिवार्य है. यदि किसी भूखंड स्वामी को कोई परेशानी हो तो वह सर्विस लाईन और मानचित्र में छोड़े गए खुले क्षेत्र के बारे में प्राधिकरण के इंजीनियर से मार्गदर्शन ले सकता है. श्री कावरे ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति भूखंड को निर्धारित खुले क्षेत्रों (ऑफसेट) पर निर्माण करता है तो उसे प्राधिकरण व्दारा हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
श्री कावरे ने यह भी अपील की कि राज्य शासन के निर्देशों के अनुरुप पर्यावरण संरक्षण के लिए भवन निर्माण के दौरान ग्रीन नेट लगा कर कार्य किया जाए ताकि निर्माण के दौरान धूल से होने वाली परेशानियों से बचा जा सके. उन्होंने प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को भी निर्देशित किया है कि प्राधिकरण व्दारा किए जा रहे भवन निर्माण कार्यों में ग्रीन नेट का उपयोग अनिवार्य रुप से किया जाए.

Jan 14, 2017

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के एलआईजी फ्लैट्स नंबर आवंटन की लॉटरी 17 जनवरी को आरडीए कार्यालय में

रायपुर 14 जनवरी 2017, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में एलआईजी फ्लैट्स के पात्र आवेदकों के फ्लैट नंबर आवंटन के लिए मंगलवार 17 जनवरी 2017 को रायपुर विकास प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे लॉटरी निकाली जाएगी. प्राधिकरण व्दारा इन्द्रस्थ रायपुरा योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 944 फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने गत दिनों पात्रता की लॉटरी संपन्न होने के बाद फ्लैट नंबर आवंटन की लॉटरी शीघ्र किए जाने का निर्देश दिया था. उसी परिपेक्ष्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने फ्लैट के नंबर की लॉटरी कराने की घोषणा की है. श्री कावरे ने बताया कि जिन आवेदकों को गत 14 दिसंबर 2016 फ्लैट को फ्लैट्स आवंटन की पात्रता मिली है वे स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधियों को लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लॉटरी स्थल (रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर) में उपस्थित रहने के लिए भेज सकते हैं.              

Jan 8, 2017

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में एलआईजी फ्लैट्स आरक्षित श्रेणी के लिए उपलब्ध - प्रधानमंत्री आवास योजना


इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 632 ईडब्लूएस फ्लैट्स की बुकिंग कल से फिर शुरु होगी

बोरियाखुर्द और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के एलआईजी की बुकिंग 31 जनवरी तक 
रायपुर, 08 जनवरी 2017, शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत  ईडब्लूएस फ्लैट्स की लाटरी के बाद शेष बचे हुए 632 फ्लैट्स की बुकिंग रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा कल से फिर शुरु की जा रही है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे के अनुसार 632 फ्लैट्स के लिए कल से पंजीयन शुरु किया जा रहा है. उधर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बोरियाखुर्द में सभी श्रेणियों के लिए एलआईजी और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में आरक्षित श्रेणी के एलआईजी फ्लैट्स का पंजीयन किया जा रहा है जो 31 जनवरी 2017 तक जारी रहेगा.
श्री कावरे ने बताया कि शनिवार को हुई लॉटरी में इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 1472 में ईडब्लूएस फ्लैट्स की पात्रता के लिए लाटरी की गई थी जिसमें अब शेष बचे 632 फ्लैट्स के लिए सोमवार से फिर पंजीयन शुरु किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ईडब्लूएस फ्लैट्स के लिए अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए 101, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए 56,  सैनिक / भूतपूर्व सैनिकों के लिए 28, विकलांग श्रेणी के लिए 08, निराश्रित एवं साधनहीन विधवा महिला के लिए 01, शासकीय कर्मचारियों के लिए 23 तथा अनारक्षित वर्ग हेतु 415 फ्लैट्स आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. 632 फ्लैट्स के पंजीयन के लिए प्राधिकरण कार्यालय में 9 जनवरी से 31 जनवरी शाम 5 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे. फ्लैट्स हेतु आवेदन पत्र नियम एवं शर्ते प्राधिकरण कार्यालय में कार्यालयीन समय में दोपहर 3 बजे  तक पांच सौ रुपए का नगद भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है.

फ्लैट्स के लिए पंजीयन राशि 5 हजार रुपए है. फ्लैट्स वहीं लोग ले सकेंगे जो छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय क्षेत्र में 31 अगस्त 2015 की स्थिति में निवास रत हो तथा जिनके पूरे परिवार की वार्षिक आय की सीमा तीन लाख रुपए तक है तथा जिन आवेदक के तथा उनके पूरे परिवार के नाम पर कोई पक्का मकान नहीं है. आवेदक को वार्षिक आय के संबंध में सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। रिक्त फ्लैटो की संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी व्दारा फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा.

Jan 5, 2017

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स आवंटन की पात्रता की लॉटरी 7 जनवरी को

रायपुर, 05 दिसंबर 2016, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के लिए 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स के पंजीयन आवेदन की लाटरी 7 जनवरी प्रातः 11 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में होगी. फ्लैट आवंटन की पात्रता के लिए यह लॉटरी की जाएगी. प्राधिकरण ने सभी आवेदकों से लॉटरी में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार इस हेतु कुल 850 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें से 9 आवेदन अपूर्ण पाए गए हैं. अत शेष 841 पंजीयन आवेदन पत्रों की लाटरी प्राधिकरण कार्यालय में की जाएगी. प्राधिकरण व्दारा इस हेतु आवेदकों को एसएमएस से भी सूचना प्रेषित की गई है.  ताकि वे निर्धारित समय पर लॉटरी में उपस्थित हो सकें. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक ईडब्लूएस फ्लैट्स का कारपेट एरिया 304 वर्गफुट है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4.79 लाख रुपए होगी. जिसमें केन्द्र सरकार व्दारा अनुदान के रुप में 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिए जाने के बाद इसका अनुमानित मूल्य 3.65 लाख रुपए होगा.   

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 1472 ईडब्लूएस की लॉटरी 7 जनवरी को

प्रधानमंत्री आवास योजना
रायपुर05 दिसंबर 2016, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के लिए 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स के पंजीयन आवेदन की लाटरी 7 जनवरी प्रातः 11 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में होगी. प्राधिकरण ने सभी आवेदकों से लॉटरी में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार इस हेतु कुल 850 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें से 9 आवेदन अपूर्ण पाए गए हैं. अत शेष 841 पंजीयन आवेदन पत्रों की लाटरी प्राधिकरण कार्यालय में की जाएगी. प्राधिकरण व्दारा इस हेतु आवेदकों को एसएमएस से भी सूचना प्रेषित की गई है.  ताकि वे निर्धारित समय पर लॉटरी में उपस्थित हो सकें. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक ईडब्लूएस फ्लैट्स का कारपेट एरिया 304 वर्गफुट है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4.79 लाख रुपए होगी. जिसमें केन्द्र सरकार व्दारा अनुदान के रुप में 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिए जाने के बाद इसका अनुमानित मूल्य 3.65 लाख रुपए होगा.   

Jan 3, 2017

बोरियाखुर्द के 1984 एलआईजी फ्लैट्स का पंजीयन 31 जनवरी तक

रायपुर, 03 जनवरी  2016, रायपुर विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बोरियाखुर्द में 1984 एलआईजी फ्लैट्स का पंजीयन (बुकिंग) 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि बोरियाखुर्द के एलआईजी के पंजीयन हेतु आवेदकों को 35 हजार रुपए के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा. प्रत्येक फ्लैट का मूल्य लगभग 7.86 लाख रुपए तथा कारपेट एरिया 519 वर्गफुट होगा. इन फ्लैट्स के लिए 6 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर बैकों व्दारा 6.5 प्रतिशत का ब्याज केन्द्रीय ब्याज अनुदान के रुप में दिया जाएगा जो लगभग दो लाख रुपए तक होगा. यह फ्लैट्स अगले ढ़ाई साल में बन कर तैयार हो जाएंगे. इस य़ोजना की लागत लगभग 155.94 करोड रुपए आंकी गई है. इन फ्लैट्स में आधुनिक अधोसंरचना विकास के साथ ही लिफ्ट व पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी. फ्लैटस के पंजीयन में अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछड़ा वर्ग, शासकीय / शासन के उपक्रम/ स्थानीय संस्थाएं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक विकलांग,निराश्रित व साधनहीन विधवा महिला तथा तृतीय लिंग समुदाय के लिए आरक्षण की राज्य शासन के नियमानुसार सुविधा दी गई है. एलआईजी फ्लैट्स के आवेदन पत्र नियम एवं शर्ते प्राधिकरण कार्यालय में कार्यालयीन दिवस व समय में दोपहर 3.00 बजे तक 5 सौ रुपए का नगद भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है.

आरडीए को कैशलेस करने की दिशा में पहली स्वाईप मशीन शुरु

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा प्लॉट स्कीम का कार्य धीमा, ठेकेदार को नोटिस
कमल विहार में 64%, इन्द्रप्रस्थ में 30% प्लॉट बिके
रायपुर03 दिसंबर 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण को कैशलेस करने दिशा में पहली स्वाईप मशीन से भुगतान की शुरुआत हो गई है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज कार्यालय में ऐक्सिस बैंक की स्वाईप मशीन से भुगतान की औपचारिक शुरुआत की. स्वाईप मशीन के आने के बाद प्राधिकरण में भुगतान डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी किया जा सकेगा. जबकि राज्य शासन के निर्देश पर प्राधिकरण नगद राशि के रुप में अधिकतम 5 हजार रुपए तक का ही भुगतान स्वीकार करेगा. स्वाईप मशीन की शुरुआत के अवसर पर उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया उपस्थित थे.
इससे पहले कार्यालय में विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने नगर विकास योजना इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के विकसित भूखंडों की योजना के विकास और निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण ठेकेदार मेसर्स बारब्रिक प्रोजक्ट लिमिटे़ड को नोटिस देने का निर्देश दिया. बैठक में यह जानकारी दी गई कि इन्द्रप्रस्थ योजना के अधोसंरचना विकास का कार्य 31 मार्च 2017 में पूरा किया जाना है किन्तु गत 15 माह में ठेकेदार व्दारा मात्र 40 प्रतिशत कार्य ही किया गया है. 115 करोड़ रुपए के विकास का यह कार्य 18 माह में पूरा किए जाने का लक्ष्य है.
समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे ने बताया गया कि प्राधिकरण व्दारा कमल विहार योजना में विभिन्न उपयोग के कुल उपलब्ध 1987 प्लाटों में से 1262 प्लॉटों की बिक्री की है, जो 64 प्रतिशत होता है. इन प्लॉटों की ब्रिकी से प्राधिकरण कोष में 508.60 करोड़ रुपए की आय होगी. वहीं इन्द्रप्रस्थ योजना में जहां अधोसंरचना विकास का कार्य प्रगति पर है वहां 294 में से 87 प्लॉटों की ब्रिकी हुई है जो 30 प्रतिशत होता है. इन प्लॉटों से प्राधिकरण को 28 करोड़ रुपए की आय होगी.