Search This Blog

Jan 28, 2017

कमल विहार के विकसित प्लॉटों पर फिर मिली छूट

आरडीए संचालक मंडल के निर्णय
इन्द्रप्रस्थ और बोरियाखुर्द में फ्लैट्स निर्माण के लिए ठेकेदार नियुक्त
आरडीए का पहला कैलेन्डर विमोचित
रायपुर, 28 जनवरी 2017, कमल विहार के भूखंडों पर एक बार फिर से आकर्षक छूट दी गई है. रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की आज हुई बैठक में बिजनेस, सार्वजनिक और अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों पर 15 प्रतिशत, आवासीय में 10 प्रतिशत तथा अनियमित आकार व स्ट्रीप आकार पर 5 प्रतिशत की छूट दिए जाने को मंजूरी दी गई.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज कमल विहार साईट ऑफिस में हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के बोरियाखुर्द में बनने वाले एलआईजी फ्लैट्स तथा इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में बनने वाले ईड्ब्लूएस फ्लैट्स निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी की नियुक्ति को भी स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक के बाद प्राधिकरण के अध्यक्ष अन्य पदाधिकारियों व्दारा प्राधिकरण के वर्ष 2017 के कैलेन्डर का विमोचन किया गया. प्राधिकरण व्दारा पहली बार अपना कैलेन्डर तैयार किया है.
संचालक मंडल के सदस्य सचिव और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि संचालक मंडल ने गत अक्टूबर माह में कमल विहार के प्लॉटों पर 30 प्रतिशत छूट के दौरान प्लॉटों की बिक्री को मिले प्रतिसाद के प्रति संतोष व्यक्त किया. बैठक में बताया गया कि प्राधिकरण ने छूट के दौरान बिजनेस प्लॉट्स के प्रति व्यवसायियों ने काफी रुचि दिखाई थी फलस्वरुप कमल विहार योजना के लगभग 105 करोड़ रुपए के प्लॉटों की बिक्री हुई. संचालक मंडल ने लोगों के रुझान और मांग को देखते हुए पूर्व में बने वित्तीय प्लॉन के अनुसार बिजनेस, सार्वजनिक और अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों पर 15 प्रतिशत, आवासीय के प्लॉटों पर 10 प्रतिशत तथा अनियमित आकार व स्ट्रीप आकार पर 5 प्रतिशत की छूट की सहमति दी. इस प्रस्ताव के अनुसार संचालक मंडल ने यह छूट उन्हीं आवेदकों को दी है जो 90 दिनों के भीतर प्लॉट की राशि जमा करेंगे. 90 दिनों में राशि जमा करने के अतिरिक्त यदि आवेदक निर्धारित तिथि से पहले राशि जमा करेगा तो उसे प्रो रेटा आधार पर उसे 12 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. किन्तु जो आवेदक 90 दिनों की छूट का लाभ नहीं लेता है उन्हें भी आवंटित भूखंड आवंटन आदेश में दी गई तिथि से पूर्व राशि जमा करने पर 12 प्रतिशत का लाभ मिलेगा.
इसी प्रकार से एक अन्य प्रस्ताव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बोरियाखुर्द में पहले चरण में बनने वाले ग्रुप बी में 1216 एलआईजी फ्लैट्स निर्माण के लिए अहमदाबाद की मेसर्स वन्देमातरम प्रोजेक्टस प्रायवेट लिमिटेड की नियुक्ति को निविदा की दर न्यूनतम रुपए 83 करोड़ 82 लाख होने के कारण स्वीकृति दी गई है. वहीं इन्द्रप्रस्थ फेस - 2 रायपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित होने वाले 896 ईडब्ल्यूएस भवन निर्माण हेतु निर्माण एजेंसी मेसर्स एन. के. कन्स्ट्रक्शन, बोरसी, दुर्ग व्दारा न्यूनतम दर रुपए 38.11 करोड़ दिए जाने के कारण निर्माण कार्य के लिए उसकी नियुक्त को भी स्वीकृति दी गई.

संचालक मंडल की इस बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम सुश्री सौम्या चौरसिया, अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के श्री आर.ए.पाठक, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर के श्री विनीत नायर, अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ यांत्रिकी के श्री संजीव ब्रिजपुरिया, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, श्री ए.के.साहू उप वन संरक्षक श्री विनोद मिश्रा, अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला व श्रीमती एम.लक्ष्मी तथा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked