आरडीए कार्यालय में होगी दोपहर 12 बजे लॉटरी
रायपुर, 17 जनवरी 2017, इंद्रप्रस्थ रायपुरा के अंतर्गत
प्रस्तावित ईड्ब्लूएस फ्लैट नंबर आवंटन के लिए गुरुवार 19 जनवरी दोपहर 12 बजे
रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय परिसर में लॉटरी होगी. गत दिनों 7 जनवरी को
प्राधिकरण व्दारा फ्लैटस की पात्रता की लाटरी की गई थी जिसमें सभी वैध आवेदन
पत्रों को फ्लैट पाने की पात्रता प्राप्त हुई थी. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि अब इन सभी फ्लैट्स के नंबर के आवंटन के लिए
19 जनवरी को रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में होगी. प्राधिकरण व्दारा फ्लैट
नंबर की लाटरी के संबंध में सभी पात्र लोगों को एसएमएस से सूचना भी भेजी जा रही
है. श्री कावरे ने बताया कि आज इन्द्रप्रस्थ एलआईजी के फ्लैट्स नंबर आवंटन के लिए
लाटरी कार्यालय परिसर में हुई जिसमें 863 फ्लैट्स के नंबर आवंटित किए गए.
भवन
निर्माण में ग्रीन नेट अब अनिवार्य
रायपुर 17 जनवरी
2017, प्राधिकरण की योजनाओं में निर्माणाधीन योजनाओं में अब राज्य शासन के
निर्देशों के अनुरुप पर्यावरण संरक्षण के लिए भवन निर्माण के दौरान ग्रीन नेट लगा
कर कार्य किया जाएगा. इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने
प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया है कि प्राधिकरण व्दारा किए जा रहे
भवन निर्माण कार्यों में ग्रीन नेट का उपयोग अनिवार्य रुप से किया जाए ताकि
निर्माण के दौरान धूल से होने वाली परेशानियों से बचा जा सके.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked